Avadhesh Srivastav

Avadhesh Srivastav Lives in Basti, Uttar Pradesh, India

poet

https://nojoto.onelink.me/Wxeg/9yvozkgv

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शिव #Bholenath #Prayers #Shankar #Quotes #Shiva  हाथ मे त्रिशूल गले मे शेषनाग हैं,
मेरे भोलेनाथ की यहीं पहचान है,
जिनके डमरू से स्वर-व्यंजन बने,
त्रिनेत्र खुल जाये जो
तीनो लोक त्राहिमाम करे,
है बहुत ही भोले उन्हें दुनिया भोलेनाथ कहे,
पशुओं के भी प्रिय उन्हें पशुपति नाथ कहे,
उनके सिवा है कौन जो विष को धारण करे,
है गले मे विष उन्हें नीलकंठ भगवान् कहे।

©Avadhesh Srivastav
#Friendship #Quotes #Dosti  दूर देश मे बैठे बैठे मेरे पास आ जाते हो,
पूछने पर परिचय अपना मुझे खुद का दोस्त बताते हो,
कैसा ये रिश्ता है अपना दिल चाहे सब कुछ कह जाऊँ,
अब कोई बात अगर कहनी हो अपने पास तुम्हे पाऊँ,
किस पर करूँ भरोसा यहाँ अपने दुश्मन होते है,
बस ख़ुशी मुझे तब ही मिलती ज़ब तुमसे बातें होती है।

©Avadhesh Srivastav

सोने जाता हूँ जब भी मैं, वो प्रेमिका की गोद बन जाता है, साथ न हो किसी का भी, कस कर सीने से लग जाता है, दोनों पैरों को मोड़े जब भी बैठू कही भी, छोटे बच्चे जैसे वो गोद मे आ जाता है, भाई-बहनों से लड़ाई हो जाये अगर, हमारा एक अस्त्र बन जाता है, जब भी अकेला रोता हूँ मैं, मेरा तकिया मेरा दोस्त बन जाता है।।

#Faceexpression  सोने जाता हूँ जब भी मैं,
वो प्रेमिका की गोद बन जाता है,
साथ न हो किसी का भी,
कस कर सीने से लग जाता है,
दोनों पैरों को मोड़े जब भी बैठू कही भी,
छोटे बच्चे जैसे वो गोद मे आ जाता है,
भाई-बहनों से लड़ाई हो जाये अगर,
हमारा एक अस्त्र बन जाता है,
जब भी अकेला रोता हूँ मैं,
मेरा तकिया मेरा दोस्त बन जाता है।।

ये सोशल मीडिया ने किस-किस को क्या नही बना दिया, इसने तो सबकी सोचो में तूफान मचा दिया, कुछ आलू दिये थे उसने एक जरूरतमंद को, सोशल मीडिया ने जरूरत मंद को गरीब और उसे दानवीर बना दिया।।

#Wish   ये सोशल मीडिया ने किस-किस
 को क्या नही बना दिया,
इसने तो सबकी सोचो
 में तूफान मचा दिया,
कुछ आलू दिये थे उसने 
एक जरूरतमंद को,
सोशल मीडिया ने जरूरत मंद
को गरीब और उसे दानवीर बना दिया।।

#Wish

12 Love

39 View

Alone कुचल कर जा रहे देखो तो मेरे दिल को, इस तरह जैसे कोई फालतू का ढेर हो, कैसे कर सकते है वो ऐसा मेरे साथ बोलो, बिना देखे चले गये जैसे हो रहा उन्हें बहुत देर हो।।

#प्यार #बेवफा #धोखा #दिल #trand  Alone  कुचल कर जा रहे देखो तो मेरे दिल को,
इस तरह जैसे कोई फालतू का ढेर हो,
कैसे कर सकते है वो ऐसा मेरे साथ बोलो,
बिना देखे चले गये जैसे हो रहा उन्हें बहुत देर हो।।
Trending Topic