Anushka Tripathi

Anushka Tripathi

  • Latest
  • Popular
  • Video

White त्रेता , द्वापर की बात अलग थी अब ये कलयुग की बारी है यहां अपने ही अजनबी हैं ये कैसी लाचारी है काम पड़े तो खून के रिश्ते ही सबसे पहले दूर हुए जिसको कहते हरदम अपना वो इतने मजबूर हुए खुशी में शामिल सब होते बस गम में कोई साथ नहीं फिर कैसे अपने हैं ये क्या अपनो में होती बात यही दो आंसू तो गैरों के भी पराए के दुख में बह जाते हैं ये अपने कैसे हैं जो केवल शोक जताने आते हैं !!!! ©Anushka Tripathi

#कविता #Night  White त्रेता , द्वापर की बात अलग थी
अब ये कलयुग की बारी है
यहां अपने ही अजनबी हैं
ये कैसी लाचारी है
काम पड़े तो खून के रिश्ते
ही सबसे पहले दूर हुए
जिसको कहते हरदम अपना
वो इतने मजबूर हुए
खुशी में शामिल सब होते
बस गम में कोई साथ नहीं
फिर कैसे अपने हैं ये
क्या अपनो में होती बात यही
 दो आंसू तो गैरों के भी 
पराए के दुख में बह जाते हैं
ये अपने कैसे हैं जो
केवल शोक जताने आते हैं !!!!

©Anushka Tripathi

#Night

10 Love

शांति बहुत जरूरी है जीवन को सही चलाने में कौतूहल से डगमग होते भटके को राह दिखाने में अशांत व्यक्ति के मन के अंदर असमंजस रहता हर दम सही गलत में भेद करे कब उसके मन में चलता द्वंद शांत रहे जब अंतर्मन तब मंजिल के हो दर्शन अशांत व्यक्ति कहीं भी हो वो टिक ना पाए एक भी क्षण !!!!! ©Anushka Tripathi

#शांतमन #विचार #शांत  शांति बहुत जरूरी है
जीवन को सही चलाने में
कौतूहल से डगमग होते
भटके को राह दिखाने में
अशांत व्यक्ति के मन
के अंदर असमंजस रहता हर दम
सही गलत में भेद करे कब
उसके मन में चलता द्वंद
शांत रहे जब अंतर्मन
तब मंजिल के हो दर्शन
अशांत व्यक्ति कहीं भी हो
वो टिक ना पाए
एक भी क्षण !!!!!

©Anushka Tripathi
#विचार #Women_Special #womanpower #Women  ओ स्त्री तुम वो कीर्तिमान हो
जो मिसाल बन जाए
यकीन नही हो 
तो देख लो
पुरानी वीर गाथाएं 
अपना हक मत मांगो इस
पुरुष प्रधान समाज से
चाहो तुम तो इसे छीन के रख लो 
अपने काबिलियत के अंदाज से
लाचार , बेचारी बनना छोड़ो
अब इस कलयुग के संसार में
ना न्याय मिला है त्रेता में 
और द्वापर में भी है लाचारी
नारी के आत्म सम्मान की
रक्षा ना कर सके कोई 
वीर पुरुष बलशाली
तो इस घोर कलयुग में 
ना आस किसी से लगाओ
अपने हक की रक्षा करने
अब तुम खुद चंडी बन जाओ !!!!

©Anushka Tripathi

रोजगार नहीं इस देश में है केवल भ्रष्टाचार बेरोजगार युवा भटक रहा क्या ?? ये है गारंटी की सरकार फॉर्म अगर गलती से आ भी जाए तो पेपर का कन्फर्म नही हो जाए अगर एग्जाम तो पेपर लीक का होना तय सही इन सबमें पिसता है बस आम आदमी बेरोजगार इस देश में कोई बचा नहीं जिससे लगा सके वो आस सरकार की इस गारंटी से अब तंग हुए है हम अरे रोजगार हमारा हक है नहीं भीख मांगते हम !!!! ©Anushka Tripathi

#कविता #hillroad  रोजगार नहीं इस देश में
है केवल भ्रष्टाचार 
बेरोजगार युवा भटक रहा
क्या ?? ये है  गारंटी की सरकार
फॉर्म अगर गलती से आ भी जाए
तो पेपर का कन्फर्म नही
हो जाए अगर एग्जाम तो
पेपर लीक का होना तय सही
इन सबमें पिसता है बस
आम आदमी बेरोजगार
 इस देश में कोई बचा नहीं 
  जिससे लगा सके वो आस 
सरकार की इस गारंटी से 
अब तंग हुए है हम
अरे रोजगार हमारा हक है
नहीं भीख मांगते हम !!!!

©Anushka Tripathi

#hillroad

11 Love

heart ये सोच कर चले थे हम एक नई राह पर बस्ते के बोझ से छुटकारा मिले बस यही चाह पर जिंदगी आगे हसीन होगी आने वाले सालों में अब नहीं लगना पड़ेगा यूं स्कूल की प्रार्थना भरी कतारों में नए दोस्त नई मंजिल मिलने का सफर सुहाना सा होगा आगे का डगर लेकिन गलतफहमियों के पिटारे हमारे सारे धरे रह गए अहसास हुआ है अब शायद हम बहुत कुछ जिंदगी में खो के चले गए जिंदगी ने मिलवाया नए लोगों से बेशक हमें लेकिन हम उन्हीं पुराने दोस्तों में अपनी खुशियां दूंढते चले गए !!!! ©Anushka Tripathi

#स्कूल #विचार  heart ये सोच कर चले थे हम
एक नई राह पर
बस्ते के बोझ से छुटकारा मिले
बस यही चाह पर
जिंदगी आगे हसीन होगी
आने वाले सालों में
अब नहीं लगना पड़ेगा
यूं स्कूल की प्रार्थना भरी कतारों में
नए दोस्त नई मंजिल मिलने का सफर
सुहाना सा होगा आगे का डगर
लेकिन  गलतफहमियों के पिटारे हमारे
सारे धरे रह गए
अहसास हुआ है अब शायद हम
बहुत कुछ जिंदगी में खो के चले गए
जिंदगी ने मिलवाया नए लोगों से बेशक हमें
लेकिन हम उन्हीं पुराने दोस्तों में
अपनी खुशियां दूंढते चले गए !!!!

©Anushka Tripathi
#JaiShreeRam #Ayodhya  Jai shree ram  माना प्रतीक्षा थी वर्षों की
संघर्ष बहुत ही व्यापक था
रघुनायक की अगमानी में
मार्ग बहुत ही बाधक था
सरयू के तट सूखे थे
पंछी के कलरव रूखे थे
वर्षो की कठिन तपस्या से
आज वो शुभ दिन आया है
अब वो नगरी राम की
मुस्काई चारों ओर है
सजी है दुल्हन से ज्यादा
हर ओर बस राम नाम का शोर है
रघुनायक का वनवास अब
हमेशा के लिए खत्म हुआ
वर्षों के बाद आज
दिवाली जैसा माहौल है
प्रभु की अगमानी में
आज दीप जले 
चहुं ओर हैं !!!!

©Anushka Tripathi

#JaiShreeRam

27 View

Trending Topic