tags

New ग़ज़ल उस्मान मीर की Status, Photo, Video

Find the latest Status about ग़ज़ल उस्मान मीर की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ग़ज़ल उस्मान मीर की.

  • Latest
  • Popular
  • Video

मीर तक़ी मीर के बेहतरीन शेर #शायरी #sahir_uvaish

135 View

#वीडियो #ग़ज़ल #शायरी #poetryunplugged #शेर
 White ग़ज़ल(तस्कीन ए दिल)




तस्कीन ए दिल का इंतजाम करे कोई,
आज फिर बदनाम सर ए आम करे कोई।

 
गम  ए  दिल  में  अब  नहीं  कोई  पैगाम,
वो आ  गए  सर ए बाम  क्लाम करे कोई।


दिल से जाती रही हर ख्वाहीस ए नाम,
बीती हर शाम अपने  नाम करे  कोई।


आखिर लब पे आ ही   गया  वो   नाम,
किस्सा हुआ तमाम दुआ सलाम करे कोई


अब  इस  दिल को नही ज़रा भी आराम,
ढल चुकी शाम इंतजाम ए जाम करे कोई।

©Dr.Javed khan

#शायरी #Shayari #हिंदी #hindi #ग़ज़ल #ghazal

126 View

 White दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले

हम तरसते ही तरसते ही तरसते ही रहे
वो फ़लाने से फ़लाने से फ़लाने से मिले

ख़ुद से मिल जाते तो चाहत का भरम रह जाता
क्या मिले आप जो लोगों के मिलाने से मिले

माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले

कभी लिखवाने गए ख़त कभी पढ़वाने गए
हम हसीनों से इसी हीले बहाने से मिले

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली
जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले

एक हम ही नहीं फिरते हैं लिए क़िस्सा-ए-ग़म
उन के ख़ामोश लबों पर भी फ़साने से मिले

कैसे मानें कि उन्हें भूल गया तू ऐ 'कैफ़'
उन के ख़त आज हमें तेरे सिरहाने से मिले

©Jashvant

ग़ज़ल ( माँ )

108 View

#शायरी #ग़ज़ल  White लगी आग घर  में  उसे  तो बुझा दो।
बुझा दीप घर का उसे तो जला दो।

कहां से  चले थे  कहां आ  गए  हम
जगे तम कहर की खबर को छुपा दो।

जहां  में भले  की करो बात हर-दिन 
इसी  से  जहां  से , बुरे को मिटा दो।

खुशी है जहां में न शिकवा शिकायत
भली ज़िन्दगी है जहां फिर निभा दो।

सज़ा क्या लिखा है उसे तुम मुझे भी 
लिखी तो नहीं है किसी को वफ़ा दो।

मिटा  जिंदगी  इश्क  में  आदमी है।
उसी आदमी  का मुझे तुम पता दो।

दवा से बड़ी चीज हमको मिली है।
मिटे रोग उसका कि ऐसी दवा दो।

✍️ के एल महोबिया

©K L MAHOBIA

#ग़ज़ल - के एल महोबिया

144 View

#शायरी #ग़ज़ल #BeatMusic

मीर तक़ी मीर के बेहतरीन शेर #शायरी #sahir_uvaish

135 View

#वीडियो #ग़ज़ल #शायरी #poetryunplugged #शेर
 White ग़ज़ल(तस्कीन ए दिल)




तस्कीन ए दिल का इंतजाम करे कोई,
आज फिर बदनाम सर ए आम करे कोई।

 
गम  ए  दिल  में  अब  नहीं  कोई  पैगाम,
वो आ  गए  सर ए बाम  क्लाम करे कोई।


दिल से जाती रही हर ख्वाहीस ए नाम,
बीती हर शाम अपने  नाम करे  कोई।


आखिर लब पे आ ही   गया  वो   नाम,
किस्सा हुआ तमाम दुआ सलाम करे कोई


अब  इस  दिल को नही ज़रा भी आराम,
ढल चुकी शाम इंतजाम ए जाम करे कोई।

©Dr.Javed khan

#शायरी #Shayari #हिंदी #hindi #ग़ज़ल #ghazal

126 View

 White दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले

हम तरसते ही तरसते ही तरसते ही रहे
वो फ़लाने से फ़लाने से फ़लाने से मिले

ख़ुद से मिल जाते तो चाहत का भरम रह जाता
क्या मिले आप जो लोगों के मिलाने से मिले

माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले

कभी लिखवाने गए ख़त कभी पढ़वाने गए
हम हसीनों से इसी हीले बहाने से मिले

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली
जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले

एक हम ही नहीं फिरते हैं लिए क़िस्सा-ए-ग़म
उन के ख़ामोश लबों पर भी फ़साने से मिले

कैसे मानें कि उन्हें भूल गया तू ऐ 'कैफ़'
उन के ख़त आज हमें तेरे सिरहाने से मिले

©Jashvant

ग़ज़ल ( माँ )

108 View

#शायरी #ग़ज़ल  White लगी आग घर  में  उसे  तो बुझा दो।
बुझा दीप घर का उसे तो जला दो।

कहां से  चले थे  कहां आ  गए  हम
जगे तम कहर की खबर को छुपा दो।

जहां  में भले  की करो बात हर-दिन 
इसी  से  जहां  से , बुरे को मिटा दो।

खुशी है जहां में न शिकवा शिकायत
भली ज़िन्दगी है जहां फिर निभा दो।

सज़ा क्या लिखा है उसे तुम मुझे भी 
लिखी तो नहीं है किसी को वफ़ा दो।

मिटा  जिंदगी  इश्क  में  आदमी है।
उसी आदमी  का मुझे तुम पता दो।

दवा से बड़ी चीज हमको मिली है।
मिटे रोग उसका कि ऐसी दवा दो।

✍️ के एल महोबिया

©K L MAHOBIA

#ग़ज़ल - के एल महोबिया

144 View

#शायरी #ग़ज़ल #BeatMusic
Trending Topic