tags

New पर्यावरण Status, Photo, Video

Find the latest Status about पर्यावरण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about पर्यावरण.

  • Latest
  • Popular
  • Video

सूखी धरती फटी दर्द से करती है चित्कार यह। मेरी हरियाली लौटा दो कर दो तुम उपकार यह।। हरे भरे जो वृक्ष रहेंगे जन-जीवन मुस्काएगा। धरती झूमेगी खुशियों से मस्त पवन लहराएगा।। सुखी रहूंगी मैं सुख से जो तुम भी तो सुख पाओगे। मेरे साथ नहीं तो तुम भी ऐ मानव दुःख पाओगे।। वृक्ष अगर होंगे तब ही तो शुद्ध हवा जल पाओगे। आज सुखी खुशहाल रहोगे तुम कल भी सुख पाओगे।। वृक्ष न होंगे धरती पर तो श्वाँस कहाँ से लोगे तुम। छाया ठंडी कहाँ पाओगे कैसे फल पाओगे तुम।। हरे भरे ये वृक्ष हैं गहने वृक्ष है धरती का सिंगार। मानव जीवन को प्रकृति का मिला है ये अनुपम उपहार।। धरती की रक्षा करनी है पर्यावरण बचाना है। आओ यह संकल्प करें हम घर-घर वृक्ष लगाना है।। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी'

#पर्यावरण #कविता  सूखी धरती फटी दर्द से करती है चित्कार यह।
मेरी हरियाली लौटा दो कर दो तुम उपकार यह।।

हरे भरे जो वृक्ष रहेंगे जन-जीवन मुस्काएगा।
धरती झूमेगी खुशियों से मस्त पवन लहराएगा।।

सुखी रहूंगी मैं सुख से जो तुम भी तो सुख पाओगे।
मेरे साथ नहीं तो तुम भी ऐ मानव दुःख पाओगे।।

वृक्ष अगर होंगे तब ही तो शुद्ध हवा  जल पाओगे।
आज सुखी खुशहाल रहोगे तुम कल भी सुख पाओगे।।

वृक्ष न होंगे धरती पर तो श्वाँस कहाँ से लोगे तुम।
छाया ठंडी कहाँ पाओगे कैसे फल पाओगे तुम।।

हरे भरे ये वृक्ष हैं गहने वृक्ष है धरती का सिंगार।
मानव जीवन को प्रकृति का मिला है ये अनुपम उपहार।।

धरती की रक्षा करनी है पर्यावरण बचाना है।
आओ यह संकल्प करें हम घर-घर वृक्ष लगाना है।।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©रिपुदमन झा 'पिनाकी'
#पर्यावरण #Quotes  शुद्ध प्रयावर्ण रखना है, 
तो पेड़ लगाना है।

©Penman
#पर्यावरण #विचार  White 

हरियाली चहुंँओर है,खुशहाली का राज।
देख धरा की वेदना, जागा तभी समाज।
जागा तभी समाज,राज तुम को बतलाए।
सारे मिलकर रोज,चलो हम पेड़ लगाए।
सुखी रहें संसार , रहे हर घर खुशहाली।
छाएगी चहुंँओर,धरा पर फिर हरियाली।।

©Tarun Rastogi kalamkar
#पर्यावरणदिवस #विचार  White मैंने हजारों वर्षो से 
अपने गोद में पाला।
पर, कुछ विकास के यात्री ने,
मुझे तुझ से अलग कर डाला।
(विश्व पर्यावरण दिवस)
पालने के मतलब भूमि से है

©Deependra Dubey
#पर्यावरण_दिवस #विचार #ढोंग #short_shyari  White करना तो प्रकृति के साथ खिलवाड़ ही है,

और मनाना है पर्यावरण दिवस...

©Madhur Nayan Mishra

White पर्यावरण जागरण आपला श्वास आपला घास नि आपली तहान आपले जीवन व आपली माती हे सारे निस्वार्थी वृक्षांची देणगी वृक्षारोपनचा चला नवा संकल्प करूया उष्णतेची एक लाट घेईल घेईल असंख्य मानवाचे प्राण झाडे लावा झाडे जगवा शाश्वत विकासासाठी ©Jaymala Bharkade

#पर्यावरण_जागरण #मराठीकविता  White 


पर्यावरण जागरण 




आपला श्वास आपला घास नि आपली तहान 
 आपले जीवन व आपली माती 
हे सारे निस्वार्थी वृक्षांची देणगी 
 वृक्षारोपनचा चला नवा संकल्प करूया


उष्णतेची एक लाट घेईल
घेईल असंख्य मानवाचे प्राण 
झाडे लावा झाडे जगवा 
शाश्वत विकासासाठी

©Jaymala Bharkade

सूखी धरती फटी दर्द से करती है चित्कार यह। मेरी हरियाली लौटा दो कर दो तुम उपकार यह।। हरे भरे जो वृक्ष रहेंगे जन-जीवन मुस्काएगा। धरती झूमेगी खुशियों से मस्त पवन लहराएगा।। सुखी रहूंगी मैं सुख से जो तुम भी तो सुख पाओगे। मेरे साथ नहीं तो तुम भी ऐ मानव दुःख पाओगे।। वृक्ष अगर होंगे तब ही तो शुद्ध हवा जल पाओगे। आज सुखी खुशहाल रहोगे तुम कल भी सुख पाओगे।। वृक्ष न होंगे धरती पर तो श्वाँस कहाँ से लोगे तुम। छाया ठंडी कहाँ पाओगे कैसे फल पाओगे तुम।। हरे भरे ये वृक्ष हैं गहने वृक्ष है धरती का सिंगार। मानव जीवन को प्रकृति का मिला है ये अनुपम उपहार।। धरती की रक्षा करनी है पर्यावरण बचाना है। आओ यह संकल्प करें हम घर-घर वृक्ष लगाना है।। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी'

#पर्यावरण #कविता  सूखी धरती फटी दर्द से करती है चित्कार यह।
मेरी हरियाली लौटा दो कर दो तुम उपकार यह।।

हरे भरे जो वृक्ष रहेंगे जन-जीवन मुस्काएगा।
धरती झूमेगी खुशियों से मस्त पवन लहराएगा।।

सुखी रहूंगी मैं सुख से जो तुम भी तो सुख पाओगे।
मेरे साथ नहीं तो तुम भी ऐ मानव दुःख पाओगे।।

वृक्ष अगर होंगे तब ही तो शुद्ध हवा  जल पाओगे।
आज सुखी खुशहाल रहोगे तुम कल भी सुख पाओगे।।

वृक्ष न होंगे धरती पर तो श्वाँस कहाँ से लोगे तुम।
छाया ठंडी कहाँ पाओगे कैसे फल पाओगे तुम।।

हरे भरे ये वृक्ष हैं गहने वृक्ष है धरती का सिंगार।
मानव जीवन को प्रकृति का मिला है ये अनुपम उपहार।।

धरती की रक्षा करनी है पर्यावरण बचाना है।
आओ यह संकल्प करें हम घर-घर वृक्ष लगाना है।।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©रिपुदमन झा 'पिनाकी'
#पर्यावरण #Quotes  शुद्ध प्रयावर्ण रखना है, 
तो पेड़ लगाना है।

©Penman
#पर्यावरण #विचार  White 

हरियाली चहुंँओर है,खुशहाली का राज।
देख धरा की वेदना, जागा तभी समाज।
जागा तभी समाज,राज तुम को बतलाए।
सारे मिलकर रोज,चलो हम पेड़ लगाए।
सुखी रहें संसार , रहे हर घर खुशहाली।
छाएगी चहुंँओर,धरा पर फिर हरियाली।।

©Tarun Rastogi kalamkar
#पर्यावरणदिवस #विचार  White मैंने हजारों वर्षो से 
अपने गोद में पाला।
पर, कुछ विकास के यात्री ने,
मुझे तुझ से अलग कर डाला।
(विश्व पर्यावरण दिवस)
पालने के मतलब भूमि से है

©Deependra Dubey
#पर्यावरण_दिवस #विचार #ढोंग #short_shyari  White करना तो प्रकृति के साथ खिलवाड़ ही है,

और मनाना है पर्यावरण दिवस...

©Madhur Nayan Mishra

White पर्यावरण जागरण आपला श्वास आपला घास नि आपली तहान आपले जीवन व आपली माती हे सारे निस्वार्थी वृक्षांची देणगी वृक्षारोपनचा चला नवा संकल्प करूया उष्णतेची एक लाट घेईल घेईल असंख्य मानवाचे प्राण झाडे लावा झाडे जगवा शाश्वत विकासासाठी ©Jaymala Bharkade

#पर्यावरण_जागरण #मराठीकविता  White 


पर्यावरण जागरण 




आपला श्वास आपला घास नि आपली तहान 
 आपले जीवन व आपली माती 
हे सारे निस्वार्थी वृक्षांची देणगी 
 वृक्षारोपनचा चला नवा संकल्प करूया


उष्णतेची एक लाट घेईल
घेईल असंख्य मानवाचे प्राण 
झाडे लावा झाडे जगवा 
शाश्वत विकासासाठी

©Jaymala Bharkade
Trending Topic