tags

Best घरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कौलारू घरे in english, कौलारू घरे, गावातील घरे.

  • 7 Followers
  • 9 Stories
  • Video
  • Latest
  • Popular
#घरे

मांओं (नारी)का कोई जीवन नही, कोई सपने नहीं, केवल घर के आदमी वर्ग को आगे बढ़ाओ फिर अपने आप को कमज़ोर मानो। खाना लगा, नहाने का पानी रख, कपड़े दे, हर छोटी चीज हर छोटे काम के लिए इस तरह मां पर हुक्म चलाते है जैसे उसका जीवन केवल हमारे काम करने के लिए ही मिला है। ऐसे बच्चों को माएं बददुआ नहीं देती उनके अंदर बसा इंसान देता है कि ये तो इतनी समझ नही रखती लेकिन तुम पढे लिखे जानकर होकर उसका जीवन संवार नहीं सकते तो उसे जैसा उसका जीवन है वो तो जीने दो। मां बच्चों को उनके काम खुद करने दो ये भी संस्कार है।🙏 अपने घर की नारी में कोई हिम्मत हौसला नहीं भरते बल्कि उन्हें और दबाकर रखते है हमारी एक आवाज एक इशारे पर उठे,बैठे उतना ही बोले,इस तरह के परिवेश में हम रखते है। बहुत ही शर्मनाक हरकत है ये हमारे आधुनिक जमाने हमारी शिक्षा और हमारे धर्म,संस्कृति के लिए।🤦 केवल electronic device चलाने को आधुनिक युग या मॉर्डन जमाना नही कहा जाएगा। जब तक घर की नारी का जीवन आसान जीने लायक नही लगेगा तब तक कुछ सही नही होगा रिश्तों में। बाहर लोगो के सामने नहीं,अपने घर की नारी के सामने सभ्य बनो उन्हें Mam कहो, उन्हें ज्यादा जरूरत है सम्मान की वे है तो हमारे घर हमारी नौकरी हमारी कमाई है।😊 हर मां बहन बेटी पत्नी हर नारी को कहो और अहसास दिलाओ की तुम घर के काम ही मत करों,हमारे फरमान ही पूरे मत करो ,अपने लिए जियो,अपना शरीर देखो, उसे सजाओ सवारो, खुश रहो,अपने आपको पैरो पर खड़ा करो, आत्म विश्वास पैदा करो अगर हम आदमी तुम्हारे साथ नही होगें तो तुम अपना जीवन या तुम्हारे सहारे होगा उसे कैसे संभालोगी,खूब सीखो खूब जियो। हमारे काम थोड़े हम कर लेंगे थोड़े तुम करना, हम अपने घरों को सुधारे तो कोई महानुभाव कोई सरकार कोई कानून कोई समाज सेवक पैदा नहीं होंगे, हमारे घरों में हमारी बहन बेटियों के हाल खराब है उन्हें बेहतर करने का जिम्मा हम औरों को दे?हम खुद घर में भेदभाव जैसी चीजे करते है तब समाज और जमाना हमारी बेटियो के साथ करता है। Dear parents. बेटियो को अक्षर ज्ञान ही ज़रूरी है तो आपको हमसे ज्यादा ज्ञान है आप ही क्यों नही ज्यादा कमा लेते ताकि हमारे सर से ये कमाने का भूत तो उतर जाए। हमें भी अपना नाम बनाना है। हमे प्यार में ही नही पड़ना, सजना ही नही है,घर के कामों में मारे ही नही जाना है। साथ दे दो हमारा भी भाई पिता। ये जमाना बदल गया है इसका परिचय यही होगा।💯 i Promise Aap sabke liye Ghar Ghar bana rahe eske liye main jald बहुत अच्छा काम करूंगी, आप साथ दे सके तो देना लेकिन मैं करूंगी देखिएगा। सभी युवा अपने घरों से #घरे

180 View