अगरचे पास है अपनी उदासी मगर तड़पा रही तेर

"अगरचे पास है अपनी उदासी मगर तड़पा रही तेरी उदासी हमारा गम समंदर हो गया है उसी में तैरती रहती उदासी कभी जा कर के देखो मयकदे में वहाँ पर रक्स भी करती उदासी हुआ जो वस्ल हमने तब ये जाना है इसके बाद में लंबी उदासी तुम्हारे होंट खुलते है खुशी में तुम्हारी आंख में रहती उदासी हमारा साथ मत मांगो सफर में हमारे साथ मे चलती उदासी उदासी का चढ़ा है रंग जबसे सभी रंगों पे है भारी उदासी खला से हो चुकी है बात अपनी खुशी से पहले आई थी उदासी दिनेश शर्मा, 12.01.2021 ©DINESH SHARMA"

 अगरचे  पास  है   अपनी  उदासी
मगर  तड़पा   रही   तेरी   उदासी
 
हमारा  गम   समंदर  हो  गया  है
उसी   में   तैरती    रहती  उदासी

कभी जा कर के देखो मयकदे में
वहाँ पर रक्स भी  करती उदासी

हुआ जो वस्ल हमने तब ये जाना
है इसके   बाद  में  लंबी  उदासी

तुम्हारे  होंट  खुलते   है खुशी में
तुम्हारी  आंख  में  रहती उदासी

हमारा साथ मत मांगो  सफर में
हमारे  साथ  मे   चलती  उदासी

उदासी  का  चढ़ा  है  रंग  जबसे
सभी  रंगों  पे  है   भारी   उदासी

खला से हो चुकी है बात अपनी
खुशी  से  पहले आई थी उदासी
दिनेश शर्मा, 12.01.2021

©DINESH SHARMA

अगरचे पास है अपनी उदासी मगर तड़पा रही तेरी उदासी हमारा गम समंदर हो गया है उसी में तैरती रहती उदासी कभी जा कर के देखो मयकदे में वहाँ पर रक्स भी करती उदासी हुआ जो वस्ल हमने तब ये जाना है इसके बाद में लंबी उदासी तुम्हारे होंट खुलते है खुशी में तुम्हारी आंख में रहती उदासी हमारा साथ मत मांगो सफर में हमारे साथ मे चलती उदासी उदासी का चढ़ा है रंग जबसे सभी रंगों पे है भारी उदासी खला से हो चुकी है बात अपनी खुशी से पहले आई थी उदासी दिनेश शर्मा, 12.01.2021 ©DINESH SHARMA

#eveningtea #उदासी

People who shared love close

More like this

Trending Topic