Ankit Mishra

Ankit Mishra Lives in Mumbai, Maharashtra, India

yado ka kisha WhatsApp no 8369146541

www.ankitmishra123.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे कभी जानते ही नहीं थे अब ऐसे नफरत जताते हो जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे

#AnkitMishra #बात #Dhokha #Pyar #yad  धोखा देकर ऐसे चले गए
जैसे कभी जानते ही नहीं थे
अब ऐसे नफरत जताते हो
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे

#AnkitMishra #Pyar #Dhokha #yad @Vishal Pandey @bipin Pandey Priya keshri (Kaise कहे हमे कितनी मोह्हबत हैं) @MONIKA SINGH Ms.(P.✍️Gurjar)

12 Love

जाने का है पर बुलाती नही शक्ल ही ऐसी है कि कोई आती ही नहीं की

#शायरी #AnkitMishra #shayri #kavita #Dhokha  जाने का है पर बुलाती नही
 शक्ल ही ऐसी है कि कोई 
आती ही नहीं की

उतार के फेकदी उसने तोहफें में दी हुई पायल उसे डर था उसके छनकने से मेरी याद आयेगी।

#शायरी #AnkitMishra #shayri #Tanhai #kavita  उतार के फेकदी उसने तोहफें में दी हुई पायल
उसे डर था उसके छनकने से मेरी
याद आयेगी।

कुछ दिन तो अपने प्यार के भरम रहे फिर बची कहानियां ना तुम रहे ना हम रहे

#शायरी #AnkitMishra #kavita #pyaar  कुछ दिन तो अपने प्यार के भरम रहे 
फिर बची कहानियां ना तुम रहे ना हम रहे

नाम तेरा लब पर अक्सर आ जाता है तेरी यादों में मैं अक्सर खो जाता हूँ। लम्हा लम्हा सा अक्सर खो जाता हूँ आँखे बंद कर के अक्सर रो लेता हूँ । याद तुझे कर अक्सर पास तुझे पाता हूँ पास तुझे पाकर क्षण को अक्सर मैं जी लेता हूँ तूने मुझे अक्सर समझने में भूल किया है । सायद कुछ गलती तेरी थी कुछ मेरी भी थी ।

#शायरी #AnkitMishra #bipinpandey #vishlpandey  नाम तेरा लब पर अक्सर आ जाता है 
तेरी यादों में मैं अक्सर खो जाता हूँ।
 लम्हा लम्हा सा अक्सर खो जाता हूँ 
आँखे बंद कर के अक्सर रो लेता हूँ । 
याद तुझे कर अक्सर पास तुझे पाता हूँ 
पास तुझे पाकर क्षण को अक्सर मैं जी लेता हूँ तूने मुझे अक्सर समझने में भूल किया है । 
सायद कुछ गलती तेरी थी कुछ मेरी भी थी ।

दर्द के तार ना छेड़ो जमाने वाले अगर मैंने अपनी मोहब्बत का किसा जो सुनाया तो दर्द से वह वह कह उठो गे

#कहानी #विचार #AnkitMishra #कला  दर्द के तार ना छेड़ो जमाने वाले 
अगर मैंने अपनी मोहब्बत का किसा जो सुनाया तो दर्द से वह वह कह उठो गे
Trending Topic