savita singh Meera

savita singh Meera

#Poetessbloger

  • Latest
  • Popular
  • Video
#क्यों #कविता

#क्यों मुझे तुम याद आए

135 View

#कोट्स  जब तू देखे तो-
मन को ऐसा लगे।
ज्यों गंगा की लहरों पर-
दीपक जले।

©savita singh Meera

देखे ऐसे

99 View

उफ्फ्फ ये सादगी बिखरी सी है मोती की लड़ी क्या फिर से वह हँस पड़ी। घिर आये काले काले बादल लगा लिया क्या उसने काजल। चाँद पर लाखों पहरें हैं आनन पर गेसू ठहरे हैं। उसका कहाँ कोई सानी पहन ली फिर साड़ी धानी। अल्हड़ सी मासूम मतवाली, न श्रृंगार है ना होठ लाली। लगा जमी पर आ गया बादल उछाला जो उसने आँचल। बजती रुन झुन किंकिणि आ गई सुन्दर रमणी। सविता सिंह मीरा जमशेदरपुर ©savita singh Meera

#कविता  उफ्फ्फ ये सादगी 

बिखरी सी है मोती की लड़ी 
क्या फिर से वह हँस पड़ी। 

घिर आये  काले काले बादल 
लगा लिया क्या उसने काजल।

 चाँद पर लाखों पहरें हैं 
आनन पर गेसू  ठहरे हैं। 

 उसका कहाँ कोई सानी
पहन ली फिर साड़ी धानी।

 अल्हड़ सी मासूम मतवाली, 
 न श्रृंगार है ना होठ लाली। 

लगा जमी पर आ गया बादल 
उछाला जो उसने आँचल।

 बजती रुन झुन किंकिणि 
 आ गई सुन्दर रमणी। 


सविता सिंह मीरा 
जमशेदरपुर

©savita singh Meera

# यह सादगी

11 Love

#कविता

ख्वाब सुनहरे

90 View

#संचालन #कविता #संचय #संग
#प्राण #कविता #लाती #छिन #से #यम
Trending Topic