nehabsoulte sonī

nehabsoulte sonī

my status penned by me🖋🖋🖋

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता #mothers_day #maa_ka_pyar #Maa❤ #Loving #my_maa   " त्याग का दूसरा नाम "

सौ हड्डियां टूटे जितना दर्द सहन कर 
नौ माह में मुझे इस दुनिया में लाती ।
देर रात जागकर मुझे सीने से लगाकर सुलाती ।
गोद में लिए सारा काम कर लेती फिर 
भी नही कहती की में थक जाती ।
स्कूल की ड्रेस से लेकर मेरे जूतो की लेस तक बांधती ।
हर मौसम ठंड,गर्मी,बरसात चौबीस घंटे हमारा ध्यान रखती ।
तपती गर्मी में चूल्हों संग खाना बनाती फिर भी 
एक उफ़ तक नही करती ।
दर्द में भी रह स्वयं हँसती और हमें भी हंसाती ।
गलतियों में डांटती और रूठ जाऊँ तो मना भी लेती ।
छोटी उमर से बड़ी उमर तक एक जैसा प्यार करती ।
मैं हार जाऊँ तो मुझे दोबारा जीतने का हौसला देती ।
जीवन की राह में कैसे चलना है यह पाठ पढ़ाती ।
सब कुछ त्याग कर हम बच्चों का जीवन सवारती ।
इस त्याग का दूसरा नाम ही 
" माँ "
आज का दिन इस त्याग की मूरत ममतामयी 
"माँ" के नाम जो अपना जीवन निः स्वार्थ 
पूर्ण हम पर न्यौछावर करती ।।

©nehabsoulte sonī

White " त्याग का दूसरा नाम " सौ हड्डियां टूटे जितना दर्द सहन कर नौ माह में मुझे इस दुनिया में लाती । देर रात जागकर मुझे सीने से लगाकर सुलाती । गोद में लिए सारा काम कर लेती फिर भी नही कहती की में थक जाती । स्कूल की ड्रेस से लेकर मेरे जूतो की लेस तक बांधती । हर मौसम ठंड,गर्मी,बरसात चौबीस घंटे हमारा ध्यान रखती । तपती गर्मी में चूल्हों संग खाना बनाती फिर भी एक उफ़ तक नही करती । दर्द में भी रह स्वयं हँसती और हमें भी हंसाती । गलतियों में डांटती और रूठ जाऊँ तो मना भी लेती । छोटी उमर से बड़ी उमर तक एक जैसा प्यार करती । मैं हार जाऊँ तो मुझे दोबारा जीतने का हौसला देती । जीवन की राह में कैसे चलना है यह पाठ पढ़ाती । सब कुछ त्याग कर हम बच्चों का जीवन सवारती । इस त्याग का दूसरा नाम ही " माँ " आज का दिन इस त्याग की ममतामयी "माँ" के नाम जो अपना जीवन निः स्वार्थ पूर्ण हम पर न्यौछावर करती ।। ©nehabsoulte sonī

#कविता #mothers_day #maa_ka_pyar #Maa❤ #Loving  White " त्याग का दूसरा नाम "

सौ हड्डियां टूटे जितना दर्द सहन कर 
नौ माह में मुझे इस दुनिया में लाती ।
देर रात जागकर मुझे सीने से लगाकर सुलाती ।
गोद में लिए सारा काम कर लेती फिर 
भी नही कहती की में थक जाती ।
स्कूल की ड्रेस से लेकर मेरे जूतो की लेस तक बांधती ।
हर मौसम ठंड,गर्मी,बरसात चौबीस घंटे हमारा ध्यान रखती ।
तपती गर्मी में चूल्हों संग खाना बनाती फिर भी 
एक उफ़ तक नही करती ।
दर्द में भी रह स्वयं हँसती और हमें भी हंसाती ।
गलतियों में डांटती और रूठ जाऊँ तो मना भी लेती ।
छोटी उमर से बड़ी उमर तक एक जैसा प्यार करती ।
मैं हार जाऊँ तो मुझे दोबारा जीतने का हौसला देती ।
जीवन की राह में कैसे चलना है यह पाठ पढ़ाती ।
सब कुछ त्याग कर हम बच्चों का जीवन सवारती ।
इस त्याग का दूसरा नाम ही 
" माँ "
आज का दिन इस त्याग की ममतामयी 
"माँ" के नाम जो अपना जीवन निः स्वार्थ 
पूर्ण हम पर न्यौछावर करती ।।

©nehabsoulte sonī
#कविता #navratri  नारी कभी अबला नहीं होती 
वो तो स्वयं शक्ति स्वरूपा होती है।
आदिशक्ति हो या लक्ष्मी या सरस्वती
हर नारी शक्ति को धारण करती है। 
होए उसके चरित्र पर वार तो स्वयं 
क़ाली बन उन दुष्टों का संहार करती है।

-नेहा सोनी

  🙏 जय माता दी🙏
🌹नवरात्री की शुभकामनाएं 🌹

©nehabsoulte sonī

#navratri

27 View

संविधान के लिए अपना शीश नवाया है। इसी ने भारत देश को परिपूर्ण बनाया है। पंथनिरपेक्ष,सम्प्रभुत्व,समानता का पाठ सिखाया है। हर नागरिक को अपने अधिकारों से परिचित करवाया है। राष्ट्रध्वज को सम्मान से पूरे देश ने सलाम किया है। संविधान की परिपाटी को सहजता से अपनाया है। इस वर्ष भी देश का प्रत्येक नागरिक संविधान की ओर एक बार फिर शीश नवाया है। 🇮🇳🇮🇳गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳 ©nehabsoulte sonī

#कविता #RepublicDay  संविधान के लिए अपना शीश नवाया है।
इसी ने भारत देश को परिपूर्ण बनाया है।
पंथनिरपेक्ष,सम्प्रभुत्व,समानता का पाठ सिखाया है।
हर नागरिक को अपने अधिकारों से परिचित करवाया है।
राष्ट्रध्वज को सम्मान से पूरे देश ने सलाम किया है।
संविधान की परिपाटी को सहजता से अपनाया है।
इस वर्ष भी देश का प्रत्येक नागरिक संविधान 
की ओर एक बार फिर शीश नवाया है।

🇮🇳🇮🇳गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳

©nehabsoulte sonī

happy republic Day ... #RepublicDay

13 Love

किसी ने सच ही कहा है जो कदर करता है उसकी कदर कभी नहीं होती है ©nehabsoulte sonī

#शायरी #FindingOneself  किसी ने सच ही कहा है
जो कदर करता है उसकी
कदर कभी नहीं होती है

©nehabsoulte sonī

त्योहार हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र है दिवाली का त्योहार। एक दीप भी करता है जीवन में उजाला और अपनों के बीच प्यार और खुशियाँ को लाता हर बार ।। दीपों से सज जाता है पूरा संसार सभी मनाते है शुभ दीपावली का त्योहार।। -नेहा सोनी ©nehabsoulte sonī

#शायरी #Diwali  त्योहार

हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र
है दिवाली का त्योहार।
एक दीप भी करता है जीवन
में उजाला और अपनों के बीच प्यार 
और खुशियाँ को लाता हर बार ।।
दीपों से सज जाता है पूरा संसार
सभी मनाते है शुभ दीपावली का त्योहार।।

-नेहा सोनी

©nehabsoulte sonī

#Diwali

10 Love

Trending Topic