अनुभव पंडित जी

अनुभव पंडित जी

धोखा खा सकते हैं मगर धोखा दे नहीं सकते ये मेरे खून में ही नहीं है

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता #Hope  जो जीवन की धूल चाटकर बड़ा हुआ है,
तूफ़ानों से लड़ा और फिर खड़ा हुआ है,
जिसने सोने को खोदा, लोहा मोड़ा है,
जो रवि के रथ का घोड़ा है,
वह जन मारे नहीं मरेगा,
नहीं मरेगा।

©अनुभव पंडित जी

#Hope

81 View

#शायरी #lakeview  मैं अपने गीत ग़ज़लों से उसे पैग़ाम करता हूं
उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं
हवा का काम है चलना दीये का काम है जलना
वो अपना काम करती है मैं अपना काम करती हूं

©अनुभव पंडित जी

#lakeview

126 View

#शायरी #tradingsayari #nojohindi #outoflove #Trading
#शायरी #tradingsayari #nojohindi #Trading #retro  जो धरती से अम्बर जोड़े , 
उसका नाम मोहब्बत है,
जो शीशे से पत्थर तोड़े,
 उसका नाम मोहब्बत है,
कतरा कतरा सागर तक तो, 
जाती है हर उम्र मगर,
बहता दरिया वापस मोड़े,
 उसका नाम मोहब्बत है

©अनुभव पंडित जी

अभी हाथ हाथों से छूटे नहीं हैं, अभी रोक लो तो ठहर जाऊँगा मैं, कहाँ ढूंढ़ोगे फिर, कहाँ फिर मिलूंगा, अगर वक्त बन के गुजर जाऊंगा मैं. ©अनुभव पंडित जी

#शायरी #tradingsayari #nojohindi #Trading #oddone  अभी हाथ हाथों से छूटे नहीं हैं,
अभी रोक लो तो ठहर जाऊँगा मैं,
कहाँ ढूंढ़ोगे फिर, कहाँ फिर मिलूंगा,
अगर वक्त बन के गुजर जाऊंगा मैं.

©अनुभव पंडित जी
 जब उंच-नीच समझाने में , 
माथे की नस दुःख जाती हैं,
तब एक पगली लड़की के 
बिन जीना गद्दारी लगता है,
और उस पगली लड़की के 
बिन मरना भी भरी लगता है!!

©अनुभव पंडित जी

#longdrive #शायरी #गजल #कुमार_विश्वास #viral #Trading #tradingsayari #nojohindi

99 View

Trending Topic