Akram Qumar

Akram Qumar

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  हमारे पास कोई हल नहीं उदासी का
बस एक शख़्स है वो भी मगर हमारा नहीं...!!!

©Akram Qumar

हमारे पास कोई हल नहीं उदासी का बस एक शख़्स है वो भी मगर हमारा नहीं...!!! ©Akram Qumar

117 View

डिप्रेशन के इन्तहा जिसे सुकून देने लग जाए तो फिर उस पर कोई भी लहजा असर नहीं करता, अकेलापन इतना सुकून देने लग जाता है कि पास बैठे लोगों की मौजूदगी भी हमारे लिए बेमाने हो जाती है , हम एक नई दुनिया तखलीक कर लेते हैं जिस में बस हम रहते हैं और हमारे खयाल और उन ख्यालों के किरदार जो बस हमें नोच रहे होते हैं...!!🖤🦋 ©Akram Qumar

#विचार  डिप्रेशन के इन्तहा जिसे सुकून देने लग जाए 
तो फिर उस पर कोई भी लहजा असर नहीं करता, 
अकेलापन इतना सुकून देने लग जाता है कि
 पास बैठे लोगों की मौजूदगी भी हमारे लिए बेमाने हो जाती है
, हम एक नई दुनिया तखलीक कर लेते हैं 
जिस में बस हम रहते हैं और हमारे खयाल और 
उन ख्यालों के किरदार जो बस हमें नोच रहे होते हैं...!!🖤🦋

©Akram Qumar

डिप्रेशन के इन्तहा जिसे सुकून देने लग जाए तो फिर उस पर कोई भी लहजा असर नहीं करता, अकेलापन इतना सुकून देने लग जाता है कि पास बैठे लोगों की मौजूदगी भी हमारे लिए बेमाने हो जाती है , हम एक नई दुनिया तखलीक कर लेते हैं जिस में बस हम रहते हैं और हमारे खयाल और उन ख्यालों के किरदार जो बस हमें नोच रहे होते हैं...!!🖤🦋 ©Akram Qumar

10 Love

#लव  मैं रहूँ ना रहूँ .. 

मेरी फ़िक्र, मेरा ज़िक्र
मेरी बातें, मेरी लड़ाइयाँ
मेरे क़िस्से, मेरी कहानियाँ
मेरे अल्फ़ाज़, मेरी ख़ामोशियाँ
मेरे आँसू, मेरी परेशानियाँ
मेरी नाराज़गी, मेरी उदासियाँ
मेरी मोहब्बत, मेरा इश्क़ .. 

सब याद आएँगे .. और,
बहुत याद आएँगे तुम्हें !!

©Akram Qumar

मैं रहूँ ना रहूँ ..

117 View

#विचार  
हम दोनों ही नहीं जानते हम किस रिश्ते में हैं,
हम सिर्फ यह जानते हैं कि हम सुकून में हैं

©Akram Raza

🍁 हम दोनों ही नहीं जानते हम किस रिश्ते में हैं, हम सिर्फ यह जानते हैं कि हम सुकून में हैं❤️

81 View

#शायरी  "आवाज़ देता रहा दिल बेहिसाब उसको"
"आना तो दूर उन्होंने पलटना भी मुनासिब ना समझा"

©Akram Raza

"आवाज़ देता रहा दिल बेहिसाब उसको" "आना तो दूर उन्होंने पलटना भी मुनासिब ना समझा"

135 View

#विचार  "उनकी निगाह में मेरी तस्वीर नहीं दिखती"
"ज़रूरत तो दिखती है मगर मोहब्बत नहीं दिखती"

©Akram Raza

"उनकी निगाह में मेरी तस्वीर नहीं दिखती" "ज़रूरत तो दिखती है मगर मोहब्बत नहीं दिखती"

90 View

Trending Topic