Ravi Ravi

Ravi Ravi Lives in Patna, Bihar, India

social worker|self employed|Poeat| mo-9430213484

email-ravikumaraapbihar@gmail.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं घड़ी,हर घड़ी जिसे ढूँढता रहा अपने सपनों के आईने में उसे देखता रहा थी जो आँगन की तुलसी अपने पीर की और मैं गुलाबों के बाग में उसे ढूँढता रहा।।

#ravi_ravi_nojotoshayari #शायरी  मैं घड़ी,हर घड़ी जिसे ढूँढता रहा
अपने सपनों के आईने में उसे देखता रहा
थी जो आँगन की तुलसी अपने पीर की
और मैं गुलाबों के बाग में उसे ढूँढता रहा।।

किसी काली नयनों की कैद से हाँ मैं भी आज़ाद हूँ, उड़ती जुल्फों की छाँव से हाँ मैं भी आज़ाद हूँ, खादी के खलनायकों से कुर्सी के चमगादड़ों से हाँ मैं भी आज़ाद हूँ, इश्क़ के पहरेदारों से धर्म के ठेकेदारों से हाँ मैं भी आज़ाद हूँ।

#nojoto_ravi_ravi  किसी काली नयनों की कैद से
हाँ मैं भी आज़ाद हूँ,
उड़ती जुल्फों की छाँव से 
हाँ मैं भी आज़ाद हूँ,
खादी के खलनायकों से
कुर्सी के चमगादड़ों से 
हाँ मैं भी आज़ाद हूँ,
इश्क़ के पहरेदारों से 
धर्म के ठेकेदारों से 
हाँ मैं भी आज़ाद हूँ।

#2YearsOfNojoto डूब रहें हैं कुछ रिश्ते गुरुर के मझधार में पतवार बन गया हमारे हीं रिस्ते इस उलझनों के बाजार में सहमा हूँ मैं इस डर से कहीं डूब न जाये हमारे ही रिस्ते उनके गुरुर के इस धार में।

#nojoto_raviravi_shayari #2YearsOfNojoto  #2YearsOfNojoto डूब रहें हैं कुछ रिश्ते गुरुर के मझधार में
पतवार बन गया हमारे हीं रिस्ते इस उलझनों के बाजार में
सहमा हूँ मैं इस डर से
कहीं डूब न जाये हमारे ही रिस्ते 
उनके गुरुर के इस धार में।

ओ कहती तो की पास है, पर आस-पास भी नहीं।

#nonotoraviravi_shayari #शायरी  ओ कहती तो की पास है, 
पर आस-पास भी नहीं।

अपनी किश्मत खुद बनाने का हुनर हमें मिली है विरासत में , किसे कितना हक है देना ये हमने देखा है वसीहत में। एक जुगनू क्या देगा रौशनी चाँद को चाँदनी रात में, हमने देखा है नाले को उफ़नते सिर्फ बरसात में।

#raviravinojoto  अपनी किश्मत खुद बनाने का हुनर
हमें मिली है विरासत में ,
किसे कितना हक है देना
ये हमने देखा है वसीहत में।
एक जुगनू क्या देगा रौशनी
चाँद को चाँदनी रात में,
हमने देखा है नाले को
उफ़नते सिर्फ बरसात में।

अपनी किश्मत खुद बनाने का हुनर हमें मिली है विरासत में , किसे कितना हक है देना ये हमने देखा है वसीहत में। एक जुगनू क्या देगा रौशनी चाँद को चाँदनी रात में, हमने देखा है नाले को उफ़नते सिर्फ बरसात में। #raviravinojoto

3 Love

जो कभी था मेरे मोहब्बत का सहारा, हो गयी ओ आज जन्नत का सितारा।

#ravi  जो कभी था मेरे मोहब्बत का सहारा,
हो गयी ओ आज जन्नत का सितारा।

#ravi ravi

5 Love

Trending Topic