SL PRaDHaN

SL PRaDHaN

moody writer

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

एक पेड़ हुआ करता था गांव के उस मोड़ पर आते जाते राहगीरों को मुस्कुराते देखा करता था तेज धूप में भी खड़ा रहता था सर उठाये सबको छांव बांटा करता था तेज़ तूफानी बारिशों में लड़ते झगड़ते हवाओं से आसमां को रुलाया करता था बूढ़ा हो गया था शायद पर तेवर नहीं बदले ज़नाब के तब भी हवाओं के संग संग गुनगुनाता झुमा करता था कुछ दिन बीते कुछ लोग आए कुछ चिन्ह लगाया कुछ नाप लिया कुछ दिन बीते फिर नज़र पड़ी टूट गया था गर्व उसका कटा पड़ा था चौड़ी सड़क किनारे यही सिला था शायद उसका बिखर गया था सड़क किनारे गांव के उस मोड़ पर एक पेड़ हुआ करता था रहता था जो ठाठ से.। . बरगद @SuSHiL

#अनुभव #बरगद  एक पेड़ हुआ करता था
गांव के उस मोड़ पर
आते जाते राहगीरों को
मुस्कुराते देखा करता था
तेज धूप में भी 
खड़ा रहता था सर उठाये
सबको छांव बांटा करता था
तेज़ तूफानी बारिशों में
लड़ते झगड़ते हवाओं से
आसमां को रुलाया करता था
बूढ़ा हो गया था शायद
पर तेवर नहीं बदले ज़नाब के
तब भी हवाओं के संग संग
गुनगुनाता झुमा करता था
कुछ दिन बीते कुछ लोग आए
कुछ चिन्ह लगाया कुछ नाप लिया
कुछ दिन बीते फिर नज़र पड़ी
टूट गया था गर्व उसका
कटा पड़ा था चौड़ी सड़क किनारे
यही सिला था शायद उसका
बिखर गया था सड़क किनारे
गांव के उस मोड़ पर 
एक पेड़ हुआ करता था
रहता था जो ठाठ से.।
.
बरगद
@SuSHiL

एक शोर दबा है रात के इन सन्नाटों में शाम के सिरहाने तले गूंजने की फिराक में, और भी रोशन हो गया है अंधेरा लौ कम पड़ गयी है शायद चराग़ में, रात ढले तो बरसों हो गये फिर क्यों दूर तलक रोशनी का नामोनिशां नहीं, चारों ओर भय का माहौल मालूम होता है नफरत ने पैर पसारा है, कहीं भी फ़िज़ा नहीं, ठोकर लगी तो पता चला मोम क्या पत्थर क्या अब के मरहम न लगाया तो घाव ना बन जाये, पत्थर उछाला है कीचड़ में छीटें लाज़मी हैं धो लो कमीज़ इससे पहले की दाग ना बन जाये!।। @SuSHiL

#Deshbhaktishayri #शायरी #brotherhood #nationfirst #Deshbhakti  एक शोर दबा है रात के इन सन्नाटों में
शाम के सिरहाने तले गूंजने की फिराक में,
और भी रोशन हो गया है अंधेरा
लौ कम पड़ गयी है शायद चराग़ में,
रात ढले तो बरसों हो गये फिर क्यों
दूर तलक रोशनी का नामोनिशां नहीं,
चारों ओर भय का माहौल मालूम होता है
नफरत ने पैर पसारा है, कहीं भी फ़िज़ा नहीं,
ठोकर लगी तो पता चला मोम क्या पत्थर क्या
अब के मरहम न लगाया तो घाव ना बन जाये,
पत्थर उछाला है कीचड़ में छीटें लाज़मी हैं
धो लो कमीज़ इससे पहले की दाग ना बन जाये!।।


@SuSHiL

गुलामी रूपी रात को तो ढले बरसों बीत गए हैं पर अब भी रोशनी की किरण नज़र नहीं आती है, एक ओर जहां देश तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा हैं वहीं आपसी लड़ाई ने भय का माहौल गढ़ रखा है। नफरत पैर पसार रहा है, अभी बस खरोंच आई है तो मरहम लगाना उचित है , देर हुई तो कहीं नासूर घाव ना बन जाये, कीचड़ में पत्थर उछालना बेवकूफी होगी क्योंकि  छीटें खुद पर आना भी लाज़मी है, एक राष्ट्र बनकर, भाईचारे की भावना जगाना जरूरी है तभी देश भी आगे बढ़ेगा और लोगों में प्यार भी।। जय हिंद.. #Rastra #India #brotherhood #Deshbhakti #nojoto #na

16 Love

कुछ तो कमी है तन्हा अहसासों में ये वक़्त, ये हालात, और तुम कुछ तो कमी है इन राहों में तुम्हारा साथ, हाथों में हाथ और तुम कुछ तो कमी है मेरी आँखों में एक मुक्कमल रात, ज़ज़्बात और तुम तुम्हारा होना भी तुम्हारा ना होना भी सबमें एक खलिश सी है सब कुछ अधूरा है तुम्हारी याद, ये रात और तुम बिखरे अल्फ़ाज़, सुलगते दिन रात और तुम @SuSHiL

#loveaajkal #loveajkal  कुछ तो कमी है तन्हा अहसासों में
ये वक़्त, ये हालात, और तुम
कुछ तो कमी है इन राहों में
तुम्हारा साथ, हाथों में हाथ और तुम
कुछ तो कमी है मेरी आँखों में
एक मुक्कमल रात, ज़ज़्बात और तुम
तुम्हारा होना भी तुम्हारा ना होना भी
सबमें एक खलिश सी है
सब कुछ अधूरा है
तुम्हारी याद, ये रात और तुम
बिखरे अल्फ़ाज़, सुलगते दिन रात और तुम

@SuSHiL

Na jaane khud pe ye kaisa ehsaan karne nikale hain, Aaj ki khabar nahi, kal ka saman kharidane nikale hain.. @SuSHiL

#क्षणभंगुर_जीवन #Quote  Na jaane khud pe ye kaisa ehsaan karne nikale hain,
Aaj ki khabar nahi, kal ka saman kharidane nikale hain..

@SuSHiL

एक तो मदहोश रात का साया उस पर ये तुम्हारी बहकी बातें इमरोज़ आया है शबाब पे इश्क़ वक़्त से कह दो आज रात यहीं थम जाए.... @SuSHiL

#वक़्त_को_रोक_दो #शबाब_ए_इश्क़  एक तो मदहोश रात का साया
उस पर ये तुम्हारी बहकी बातें 
इमरोज़ आया है शबाब पे इश्क़
वक़्त से कह दो आज रात यहीं थम जाए....

@SuSHiL
Trending Topic