आला चौहान

आला चौहान"मुसाफ़िर" Lives in Indore, Madhya Pradesh, India

कवि, लेखक, प्रकृती प्रेमी

https://www.facebook.com/chouhanala/

  • Latest
  • Popular
  • Video

दर्द को कुरेदता हूं तो गम निकलता है निकलता बहुत है, लगता है कम निकलता है  जब जाते हो तुम अपने हाथ छुड़ाकर मुझसे तुम जानते भी नहीं यहां मेरा दम निकलता है गज़ब का तमाशा है इस पर्दे के भीतर आला पर्दा हटता है तो बस वहम निकलता है ©आला चौहान"मुसाफ़िर"

#शायरी #voiceofheart #lifeqoutes #alaqoute  दर्द को कुरेदता हूं तो  गम निकलता है

निकलता बहुत है, लगता है कम निकलता है 


जब जाते हो तुम अपने हाथ छुड़ाकर मुझसे

तुम जानते भी नहीं यहां मेरा दम निकलता है


गज़ब का तमाशा है इस पर्दे के भीतर आला 

पर्दा हटता है तो बस वहम निकलता है

©आला चौहान"मुसाफ़िर"
#चाटुकारकवि #शायरी #delusion  चल रही है कलम कुछ दायरों के साथ

लगता है मिल बैठी है कायरों के साथ

©आला चौहान"मुसाफ़िर"
#self_observation #शायरी #JourneyOfLife #vilagelove  इक अधखिला सा फूल था खिल के आया
कल गांव  गया था,  खुद से मिल  के आया

©आला चौहान"मुसाफ़िर"
#कविता #WorldPoetryDay #CityWinter  लिखो वो कविताएं को आवाम की आवाज़ बने
चापलूसी में लिखी कविताएं रो रही कहीं कोने में


विश्व कविता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

©आला चौहान"मुसाफ़िर"
#शायरी #alathoughts #Hum  कोई बिछड़ा मिल जाए तो अच्छा लगता है
औंस में कली खिल जाए तो अच्छा लगता है
 
देखता हूं जब ठहरे पानी में तस्वीर अपनी
गिरे पत्थर पानी हिल जाए तो अच्छा लगता है

हो जाऊं फिर से बच्चा दौड़ू गलियों में
उड़ती पतंग पर दिल जाए तो अच्छा लगता है

करना हो इज़हार मुहब्बत का महबूब से
देखते ही होठ सिल जाए तो अच्छा लगता है

©आला चौहान"मुसाफ़िर"

#Hum #alathoughts

126 View

अहल-ए-सुखन अहली बात करते हुए आना जब भी आना मुलाकात करते हुए आना सुनो ए आसमान में उड़ते हुए बादल जब भी आना मेरे गाँव में बरसात करते हुए आना बहुत थक गया हूँ मैं तेरी रोशनाई से ऐ सुरज अगली सुबह आना तो लम्बी रात करते हुए आना ©आला चौहान"मुसाफ़िर"

#Life_experience #शायरी #greatthoughts #NatureLove #Happiness  अहल-ए-सुखन अहली बात करते हुए आना
जब भी आना मुलाकात करते हुए आना

सुनो ए आसमान में उड़ते हुए बादल
जब भी आना मेरे गाँव में बरसात करते हुए आना

 बहुत थक गया हूँ मैं तेरी रोशनाई से ऐ सुरज
 अगली सुबह आना तो लम्बी रात करते हुए आना

©आला चौहान"मुसाफ़िर"
Trending Topic