मेरेख्यालमेरेजज्बात

मेरेख्यालमेरेजज्बात

मेरेख्यालमेरेजज्बात

  • Latest
  • Popular
  • Video
#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात #मेरीमां #मेरेरब #शायरी #goodnightimages #nojotohindi  White बढी तो है गली कूचों की रौनके
 इंसान मगर तन्हा रह गया!

©मेरेख्यालमेरेजज्बात
#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात #मेरीमां #मेरेरब #शायरी #nojotohindi #milan_night  White रिज्क का तो वादा है 
फिर भी सब परेशान है 

मगफिरत का तो वादा भी नही 
फिर भी किसी को परवाह नहीं
🤲🤲
दगा देते हुए एक पल खुदा से डर गए होते ।
वफा अच्छा अमल है काश तुम भी कर गए होते ।

वो तो मैं हूं मेरे यारा जो  हंसती हूं जमाने मे,
मुझे बख्शी हुई तकलीफ में तुम तो मर गए होते ।

©मेरेख्यालमेरेजज्बात
#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात #मेरीमां #मेरेरब #शायरी #nojotohindi #Emotional  White एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली!

: जिंदगी की ज़िद लिए बैठे हैं
अब रहे न रहे ये मुकद्दर की बात है!

शुक्र है जिंदगी,
ना मिलेगी दोबारा..!!

अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की 
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई

©मेरेख्यालमेरेजज्बात

#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात #मेरेरब #मेरीमां #Emotional #nojotohindi #Moon @Aman Singh @Umme Habiba @SEJAL @Santosh Narwar Aligarh Ñådåñ•√} @NAZAR Dr.Mahira khan @Rajesh koli @MohiTRocK F44 shamawritesBebaak_शमीम अख्तर @Niaz (Harf) अवधेश कुमार अदनासा- @Rakesh Srivastava gaTTubaba @Sh@kila Niy@z @rasmi अब्र The Imperfect gaTTubaba @Shubham Patel

360 View

#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात #मेरीमां #मेरेरब #शायरी #nojotohindi #sadfeelings  मैंने उसे माँगना छोड़ दिया है.,
    लेकिन चाहना नहीं छोड़ा....!!

क्यूंकि माँगने से.,
        मामला किसी और क़े 
             हाथ में चला जाता  है....!!
लेकिन चाहने से.,
               हुकूमत मेरे हाथ में है....!!

आप क्या कहते हो?

©मेरेख्यालमेरेजज्बात
#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात #मेरीमां #मेरेरब #शायरी #nojotohindi #Emotional  नादान हूं
 नासमझ हूं
गुस्से वाली भी हूं
जिद्दी भी हूं.... ज्यादा नहीं
 लेकिन थोड़ी गुरूर वाली भी हूं...... 
पर इतने सब के बावजूद कभी खुद 
की खुशियों के लिए अपनों को तकलीफ नहीं दिया....... 
पता है सब
 कहते है की सबर करो 
एक दिन तुम्हारे नसीब में भी खुशियाँ आएँगी ..... 
पर सोचती हूं जब कोई बीमार हो 
तब दवा न मिले, 
बाद  में मिले या न मिले 
क्या फर्क पड़ता हैं.......🤞😒

©मेरेख्यालमेरेजज्बात
#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात #मेरीमां #मेरेरब #शायरी #nojotohindi #sad_feeling  




























जब तलक ख़ुद पे न गुज़र जाए,
हर सितम वाक़ि'आ ही लगता है

©मेरेख्यालमेरेजज्बात
Trending Topic