tcp

tcp

business

  • Latest
  • Popular
  • Video

मौत ने जिंदगी से पूछा। हर कोई तुमसे प्यार क्यों करता है। लेकिन।। मुझसे नफरत करता है जिंदगी ने जवाब दिया क्योंकि मैं खूबसूरत झूठा हूं और तुम दर्दनाक सच हो ©tcp

#शायरी  मौत ने जिंदगी से पूछा।

हर कोई तुमसे प्यार क्यों करता है।
लेकिन।।
मुझसे नफरत करता है

जिंदगी ने जवाब दिया
क्योंकि मैं खूबसूरत झूठा हूं
और तुम दर्दनाक सच हो

©tcp

शायरी ही शायरी

9 Love

#कविता  White 
जाने क्यूं है दरार इतना हम दोनों के बीच?
जाने क्यूं है दरार इतना हम दोनों के बीच?
भले ही मेरे दिल में तुम अब भी करीब हो,
और हर पल रहोगे,
लेकिन फिर भी,
बस एक बार के लिए ही सही
मुझे अपने नज़रों से
अपने पास तो खींच.

तुम्हारी हसी रात को मेरे
कानों में गूंजती है,
अक्सर तुम्हारी यादें
मेरी नींद उड़ा देती है,
ये क्या अजीब इम्तेहान है मेरा,
मुझे तो नींद से बहुत प्यार था,
नींद के आगे कोई नहीं था,
लेकिन अब वो भी घबराती है
मेरे पास आने से,
शायद उसको तुम्हरी भनक लग गई है....

©tcp

कविता संग्रह

153 View

#कविता  White 



दस महीने कोख में रख कर जन्म देने वाली माँ ।
शिशु का पहला आहार देने 
वाली  माँ ।
शिशु के मुँह से निकलने वाला  पहला  शब्द माँ ।
चोट लगने पर पुकारे माँ ।
जिन्दगी का
 आखरी शब्द माँ ।
जिन्दगी भर का साथ है माँ ।
दूनिया ब
साने वाली माँ ।
देना है तो माँ को सहारा दो।
आश्रय दो 
, धक्का न दो।
माँ को दादी माँ ,नानी माँ बनाओ।
आय्याम्मा नहीं ।
माँ माँ माँ सिर्फ माँ हैं 
जननी है माँ ।

©tcp

कविता संग्रह

108 View

#भक्ति  Black माँ के उच्चारण मात्र से ही
मन को मिले अति आराम

माँ हों जिनके सान्निध्य में
सच उन पर कृपालु हैं राम

विपदाएं हट जाएं परे देख
माँ के आंचल का फैलाव

माँ की दुआओं में ही शामिल
त्रिदेवों की शक्ति का प्रभाव

माँ की कृपा से महसूस न हो
भौतिक पदार्थों का अभाव

अन्नपूर्णा औ लक्ष्मी सा सदा
होता है हर माँ का स्वभाव

©tcp

Black माँ के उच्चारण मात्र से ही मन को मिले अति आराम माँ हों जिनके सान्निध्य में सच उन पर कृपालु हैं राम विपदाएं हट जाएं परे देख माँ के आंचल का फैलाव माँ की दुआओं में ही शामिल त्रिदेवों की शक्ति का प्रभाव माँ की कृपा से महसूस न हो भौतिक पदार्थों का अभाव अन्नपूर्णा औ लक्ष्मी सा सदा होता है हर माँ का स्वभाव ©tcp

90 View

#कविता  White श्रोता आपस में मरें कटें
कवियों में फूट नहीं होगी,
कवि सम्मेलन में कभी, किसी
की कविता हूट नहीं होगी;

कवि के प्रत्येक शब्द पर जो
तालियाँ न खुलकर बजा सकें,
ऐसे मनहूसों को, कविता
सुनने की छूट नहीं होगी।

कवि की हूटिंग करने वालों पर, हूटिंग टैक्स लगाने दो,
बस एक बार, बस एक बार, मुझको सरकार बनाने दो।

ठग और मुनाफाखोरों की
घेराबंदी करवा दूँगा,
सोना तुरंत गिर जाएगा
चाँदी मंदी करवा दूँगा;

©tcp

कविता संग्रह

108 View

#शायरी  Black मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,

साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,

दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,

मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना ।

©tcp

शायरी ही शायरी

126 View

Trending Topic