Anita Mishra

Anita Mishra Lives in Hoshiarpur, Punjab, India

❤️LIVE LIFE TO THE FULLEST❤️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Men walking on dark street सुनते आए सबकी ज़ुबानी,चली आई यही रवानी है सच कहती हूं दुनिया के लोगों हर औरत की यही कहानी है लड़की हो तुम दबी रहो बस पराए घर में जानी है वहां जाकर जो चाहे करना संस्कार यहां अपनानी है अपनी इच्छा मार कर जीती ,बोलती नहीं जुबानी है सच कहती हूं दुनिया के लोगों हर औरत की यही कहानी है शादी कर ससुराल में आई सबके लिए नौकरानी है अपनी फरमाइश सभी मनवाते कहने को बहुरानी है जी हज़ूरी करती जाती ,ना करती वह मनमानी है सच कहती हूं दुनिया के लोगों हर औरत की यही कहानी है टेढ़ी खीर पति हो चाहे बर्दाश्त सभी कर जानी है सुधारने का फर्ज पत्नी का होता, आस उसी से लगानी है जादू की छड़ी जैसे लेकर आई ,मन में सभी ने ठानी है सच कहती हूं दुनिया के लोगो हर औरत की यही कहानी है मान सम्मान ना उसको मिलता गलती उसी की आनी है अपना बेटा गलत हो चाहे गलती नजर नहीं आनी है यूं ही जिंदगी चलती जानी है,जब तक मौत ना आनी है सच कहती हूं दुनिया के लोगों हर औरत की यही कहानी है ©Anita Mishra

#कविता #Emotional  Men walking on dark street सुनते आए सबकी ज़ुबानी,चली आई यही रवानी है
 सच कहती हूं दुनिया के लोगों हर औरत की यही कहानी  है
लड़की हो तुम दबी रहो बस 
पराए घर में जानी है 
वहां जाकर जो चाहे करना
 संस्कार यहां अपनानी है 
अपनी इच्छा मार कर जीती ,बोलती नहीं जुबानी है 
सच कहती हूं दुनिया के लोगों हर औरत की यही कहानी है
शादी कर ससुराल में आई 
सबके लिए नौकरानी है 
अपनी फरमाइश सभी मनवाते
 कहने को बहुरानी है 
जी हज़ूरी करती जाती ,ना करती वह मनमानी है 
सच कहती हूं दुनिया के लोगों हर औरत की यही कहानी है
 टेढ़ी खीर पति हो चाहे 
 बर्दाश्त सभी कर जानी है 
सुधारने का फर्ज पत्नी का होता, 
आस उसी से लगानी है 
जादू की छड़ी जैसे लेकर आई ,मन में सभी ने ठानी है 
सच कहती हूं दुनिया के लोगो हर औरत की यही कहानी है
मान सम्मान ना उसको मिलता
 गलती उसी की आनी है 
अपना बेटा गलत हो चाहे 
गलती नजर नहीं आनी है 
यूं ही जिंदगी चलती जानी है,जब तक मौत ना आनी है 
सच कहती हूं दुनिया के लोगों हर औरत की यही कहानी है

©Anita Mishra

#Emotional

14 Love

बचपन से ही सुनते आए, एक दिन सब अच्छा होगा दुख सुख में बदल जाएगा दिल का जो सच्चा होगा ........... बड़ों को ईश्वर समान समझना सेवा में लगा तुम दिल देना वो कुछ भी कहे तुम्हें बस होंठ तुम अपने सिल लेना... पति को ही परमेश्वर समझना साथी वह सच्चा होगा बचपन से ही सुनते आए , एक दिन सब अच्छा . .......... दिल से सेवा करने पर भी जब ना कोई मोल पड़े अपना पक्ष रखने पर जब हर एक बंदा बोल पड़े टूटे दिल में आस जगाये जब देखे अपने साथी को वह भी उसमें गलतियां निकाले गलियां दे सहभागी को किस्मत की मारी वह पूछे सपना कब सच्चा होगा ? मेरा दिन वह कब आएगा ? जिस दिन सब अच्छा होगा ....................... ©Anita Mishra

#कविता #Isolation  बचपन  से  ही सुनते आए, 
      एक दिन सब अच्छा होगा          
     दुख सुख में बदल जाएगा          
   दिल का जो सच्चा होगा ........... 
    बड़ों को ईश्वर समान समझना    
     सेवा में लगा तुम दिल देना        
      वो कुछ भी कहे तुम्हें बस           
      होंठ तुम अपने सिल लेना...        
     पति को ही परमेश्वर समझना     
      साथी वह सच्चा होगा               
      बचपन से ही सुनते आए ,         
एक दिन सब अच्छा . .......... 
   दिल से सेवा करने पर भी       
 जब ना कोई मोल पड़े          
    अपना पक्ष रखने पर जब          
      हर एक बंदा बोल पड़े               
  टूटे दिल में आस जगाये         
   जब देखे अपने साथी को          
   वह भी उसमें गलतियां निकाले    
 गलियां दे सहभागी को           
     किस्मत की मारी वह पूछे            
  सपना कब सच्चा होगा  ?         
       मेरा दिन वह कब आएगा    ?         
          जिस दिन सब अच्छा होगा .......................

©Anita Mishra

#Isolation

17 Love

हँसती गाती सुहानी सुबह में चिड़िया संदेश यह लाई जन्म दिवस आया दर्पण का देते सभी बधाई मामी मासी बुआ चाचू मिलकर शगुन मनाएं नाना नानी cousin भी सारे फूल नहीं समाए जन्म दिवस तुम्हारा बेटा हर साल यूं ही आए फूलों फलो सफलता पाओ जीवन में गम ना आए ©Anita Mishra

#कविता #BirthDay  हँसती गाती सुहानी सुबह में
 चिड़िया संदेश यह लाई 
जन्म दिवस आया दर्पण का 
देते सभी बधाई 
मामी मासी बुआ चाचू
 मिलकर शगुन मनाएं
 नाना नानी cousin भी सारे 
फूल नहीं समाए
 जन्म दिवस तुम्हारा बेटा 
हर साल यूं ही आए 
फूलों फलो सफलता पाओ 
जीवन में गम ना आए

©Anita Mishra

#BirthDay

11 Love

आशीष मेरा है तुमको बेटा जीवन में सफलता पाओ फूलों फलों और खूब बढ़ो तुम जीवन में नाम कमाओ जन्म दिवस पर तुम्हारे बेटा ईश्वर से दुआ है करते हाथ अपना वह सर पर रखे तेरे कारज सिद्ध वो कर दे ©Anita Mishra

#कविता  आशीष मेरा है तुमको बेटा 
जीवन में सफलता पाओ 
फूलों फलों और खूब बढ़ो तुम 
जीवन में नाम कमाओ 
जन्म दिवस पर तुम्हारे बेटा 
ईश्वर से दुआ है करते 
हाथ अपना वह सर पर रखे तेरे 
कारज सिद्ध वो कर दे

©Anita Mishra

आशीष मेरा है तुमको बेटा जीवन में सफलता पाओ फूलों फलों और खूब बढ़ो तुम जीवन में नाम कमाओ जन्म दिवस पर तुम्हारे बेटा ईश्वर से दुआ है करते हाथ अपना वह सर पर रखे तेरे कारज सिद्ध वो कर दे ©Anita Mishra

13 Love

hanuman jayanti 2024 जन्म महोत्सव हनुमत जी का बड़े चाव से मनाएंगे जय श्री राम के नारे लगाकर बजरंगबली जी को मनायेंगे लड्डू व पान का भोग लगाकर आशीष हम उनसे पाएंगे सारे कारज सिद्ध फ़िर होंगे कष्ट सभी मिट जाएंगे ©Anita Mishra

#hanumanjayanti24 #कविता  hanuman jayanti 2024 जन्म महोत्सव हनुमत जी का 
बड़े चाव से मनाएंगे 
जय श्री राम के नारे लगाकर 
बजरंगबली जी को मनायेंगे
 लड्डू व पान का भोग लगाकर 
आशीष हम उनसे पाएंगे 
सारे कारज सिद्ध फ़िर होंगे
 कष्ट सभी मिट जाएंगे

©Anita Mishra

Black औरत की जिंदगी भी तुमने क्या खूब बनाई है भगवान पाली पोसी थी जिस घर में बन गई उसी की मेहमान जिस घर गई वह, छोड़ सभी को वो भी ना उसको अपना पाया सब ने उसको वही सुनाया जिसके मन में जो आया जिसका पल्लू थम चली थी वही उसको ठोकर मारे तकदीर की मारी जाए कहां पर आखिर जीये किसके सहारे ©Anita Mishra

#कविता #Thinking  Black औरत की जिंदगी भी तुमने 
क्या खूब बनाई है भगवान 
पाली पोसी थी जिस घर में 
बन गई उसी की मेहमान 
जिस घर गई वह,  छोड़ सभी को 
वो भी ना उसको अपना पाया 
सब ने उसको वही सुनाया 
जिसके मन में जो आया
 जिसका पल्लू थम चली थी 
वही उसको ठोकर मारे
 तकदीर की मारी जाए कहां पर 
आखिर जीये किसके सहारे

©Anita Mishra
Trending Topic