ASI Rajeev Gupta

ASI Rajeev Gupta

Shayar... सचमुच पढ़ और सुनकर मजा आ जायेगा!!

  • Latest
  • Popular
  • Video
#SP_Residence #newyear #Song  #vibes
#SagarJaisiAankhonWali  Razi's Voice
#शायरी #Razi_ki_diary #boys
#शायरी #Razi_ki_diary #Rajkapoor #mohabbat

मत कर तय मंजिल, अभी उड़ान बाकी है, अधूरे हुये सफर का, अंजाम बाकी है। अदब से सीख जो हिस्से में आ रहा है, कौन है तू, बताना पड़ेगा दुनिया को, सबकुछ पाया नहीं है, बनाना पहचान बाकी है। फूक कर रख कदम अपने, इस जालसाजी में, कही नहीं गया, तेरे हिस्से का आसमान बाकी है।। -राज़ी ©ASI Rajeev Gupta

#शायरी #Razi_ki_diary #manzil #Light  मत कर तय मंजिल, अभी उड़ान बाकी है,
अधूरे हुये सफर का, अंजाम बाकी है।
अदब से सीख जो हिस्से में आ रहा है,
कौन है तू, बताना पड़ेगा दुनिया को,
सबकुछ पाया नहीं है, बनाना पहचान बाकी है।
फूक कर रख कदम अपने, इस जालसाजी में,
कही नहीं गया, तेरे हिस्से का आसमान बाकी है।।
-राज़ी

©ASI Rajeev Gupta

हर परिस्थिति हॅस कर सह जाती है, इधर हम सोचते है, उधर माँ कह जाती है। इस कदर मेरी आहट से वाकिफ है वो, दहलीज पर कदम क्या रखूँ, वो समझ जाती है। हर दुआ में शामिल है अर्जी मेरी, परेशानी दूर से ही दुआ-सलाम कर जाती है। बहुत शान से जीता हूँ हर पल को अपने, मेरे साथ, हर जगह, माँ की दुआएं जाती है।। --राज़ी ©ASI Rajeev Gupta

#शायरी #Razi_ki_diary #माँ #Maiya #maa  हर परिस्थिति हॅस कर सह जाती है,
इधर हम सोचते है, उधर माँ कह जाती है।
इस कदर मेरी आहट से वाकिफ है वो,
दहलीज पर कदम क्या रखूँ, वो समझ जाती है।
हर दुआ में शामिल है अर्जी मेरी,
परेशानी दूर से ही दुआ-सलाम कर जाती है।
बहुत शान से जीता हूँ हर पल को अपने,
मेरे साथ, हर जगह, माँ की दुआएं जाती है।।
--राज़ी

©ASI Rajeev Gupta
Trending Topic