vikas shah

vikas shah

I am a poetry writar

https://youtube.com/channel/UCzks_bunu5A5hgwYFGPz07g

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

एक तू ही तो था मेरा और अब तू भी नहीं कब से तन्हा हूँ मेरा तेरे सिवा कोई नहीं आख़िरी पहल गया था ले के उसके दर पे मैं फिर भी उसने मुझसे बस यही कहा अभी नहीं प्यार में तो वो हज़ारों क़समें खाया करती थी वो भी अपनी खाती और कहती आप की नहीं छोड़ना ही था तो क्यों मिली थी बस ये सोच कर दिल में जो लगी थी आग वो अभी बुझी नहीं बात तो करो मगर ज़रा सा देख भाल कर वो जवाब देने में कभी भी चूकती नहीं मेरे वंश में बची ये आख़िरी निशानी है घर है ये मेरे लिए ये कोई झोपड़ी नहीं ©vikas shah

#शायरी #Ride  एक तू ही तो था मेरा और अब तू भी नहीं
कब से तन्हा हूँ मेरा तेरे सिवा कोई नहीं

आख़िरी पहल गया था ले के उसके दर पे मैं
फिर भी उसने मुझसे बस यही कहा अभी नहीं

प्यार में तो वो हज़ारों क़समें खाया करती थी
वो भी अपनी खाती और कहती आप की नहीं

छोड़ना ही था तो क्यों मिली थी बस ये सोच कर
दिल में जो लगी थी आग वो अभी बुझी नहीं

बात तो करो मगर ज़रा सा देख भाल कर
वो जवाब देने में कभी भी चूकती नहीं

मेरे वंश में बची ये आख़िरी निशानी है
घर है ये मेरे लिए ये कोई झोपड़ी नहीं

©vikas shah

vikas shah #Ride

0 Love

Shayari Ke Rang

Shayari Ke Rang

Wednesday, 24 August | 11:00 pm

0 Bookings

Expired

कल जो देखा तुझे दिल ये बोला मुझे गर जो चाहत है तो साथ रखना मुझे आज तुम मुझ से फिर एक वादा करो याद जब मेरी आये तो मिलना मुझे आज अफ़सोस है मुझ को उस बात का तुमने फिर पहले जैसा सताया मुझे तेरी आँखों के आँसू मिरे आँख से ऐसे जी भर के तूने रुलाया मुझे आज तुमने ग़लत कुछ ज़ियादा किया कर दिया बज़्म में जो इशारा मुझे मैने देखा नहीं देख कर भी तुझे रास्ते में जो कल मिल गया था मुझे ©vikas shah

#शायरी #friends  कल जो देखा तुझे दिल ये बोला मुझे
गर जो चाहत है तो साथ रखना मुझे

आज तुम मुझ से फिर एक वादा करो
याद जब मेरी आये तो मिलना मुझे

आज अफ़सोस है मुझ को उस बात का
तुमने फिर पहले जैसा सताया मुझे

तेरी आँखों के आँसू मिरे आँख से
ऐसे जी भर के तूने रुलाया मुझे

आज तुमने ग़लत कुछ ज़ियादा किया
कर दिया बज़्म में जो इशारा मुझे

मैने देखा नहीं देख कर भी तुझे
रास्ते में जो कल मिल गया था मुझे

©vikas shah

#friends

7 Love

SARGAM - Music Melodies

SARGAM - Music Melodies

Monday, 13 June | 09:34 am

1 Bookings

Expired

मेरे हर दर्द की अब दर्द-मंदी सी है वो लड़की मेरे हर ख़्वाब में अब साथ ही जगती है वो लड़की न पूछो हाल मुझसे की मेरा क्या हाल होता है मैं जब रोकूँ उसे तो क्यों नही रुकती है वो लड़की मेरी आँखों से आँसू अब नही आते है ऐसा?क्यों वजह ये है कि आँखों मे बसी रहती है वो लड़की मैं उसके पास जाता हूँ तो फिर बो रुठ जाती है मैं जब आवाज़ देता हूँ तो क्यों हँसती है वो लड़की मेरे दिल की है वो धडक़न मेरे दिल का सुकूँ है वो मैं जिससे प्यार करता हूँ मेरे जितनी है वो लड़की सुनो ये बात उसकी है जो अब धीमें से कहनी है की सूरत से नही दिल की बड़ी अच्छी है वो लड़की ©vikas shah

#drowning  मेरे हर दर्द की अब दर्द-मंदी सी है वो लड़की
मेरे हर ख़्वाब में अब साथ ही जगती है वो लड़की

न पूछो हाल मुझसे की मेरा क्या हाल होता है
मैं जब रोकूँ उसे तो क्यों नही रुकती है वो लड़की

मेरी आँखों से आँसू अब नही आते है ऐसा?क्यों
वजह ये है कि आँखों मे बसी रहती है वो लड़की

मैं उसके पास जाता हूँ तो फिर बो रुठ जाती है
मैं जब आवाज़ देता हूँ तो क्यों हँसती है वो लड़की

मेरे दिल की है वो धडक़न मेरे दिल का सुकूँ है वो
मैं जिससे प्यार करता हूँ मेरे जितनी है वो लड़की

सुनो ये बात उसकी है जो अब धीमें से कहनी है
की सूरत से नही दिल की बड़ी अच्छी है वो लड़की

©vikas shah

#drowning

7 Love

#Geetkaar

hindi #Geetkaar

77 View

Trending Topic