Kavi ashutossh Kumar Upadhyay

Kavi ashutossh Kumar Upadhyay

sahitya sewak

rexrule95.blogspot.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

अपनों ने अपनाने से मना कर दिया , ऐ ग़रीबी तूने जीना सज़ा कर दिया । किसकी तरफ़ देखें,किसे अपना कहें, अब आईने ने भी मुझे तन्हा कर दिया। आते है पेश जैसेे की मालूम नहीं कुछ , मैंने ही पूछ कर हाल ख़ता कर दिया । सहारा नहीं,बस साथ ही तो माँगा था , इतनी सी बात पर उसने जुदा कर दिया। भरोसे जिसके जलाये थे दीप घरों में, शाम ढलते ही उसने अंधेरा कर दिया। ज़िल्लत सी लगने लगी है जिंदगी"कुमार" लिख कर फिर एक दर्द हवा कर दिया।।

 अपनों ने अपनाने से मना कर दिया ,
ऐ ग़रीबी तूने जीना सज़ा कर दिया ।

किसकी तरफ़ देखें,किसे अपना कहें,
अब आईने ने भी मुझे तन्हा कर दिया।

आते है पेश जैसेे की मालूम नहीं कुछ ,
मैंने ही पूछ कर हाल ख़ता कर दिया ।

सहारा नहीं,बस साथ ही तो माँगा था ,
इतनी सी बात पर उसने जुदा कर दिया।

भरोसे जिसके जलाये थे दीप घरों  में,
शाम ढलते ही उसने अंधेरा कर दिया।

ज़िल्लत सी लगने लगी है जिंदगी"कुमार"
लिख कर फिर एक दर्द हवा कर दिया।।

अपनों ने अपनाने से मना कर दिया , ऐ ग़रीबी तूने जीना सज़ा कर दिया । किसकी तरफ़ देखें,किसे अपना कहें, अब आईने ने भी मुझे तन्हा कर दिया। आते है पेश जैसेे की मालूम नहीं कुछ , मैंने ही पूछ कर हाल ख़ता कर दिया । सहारा नहीं,बस साथ ही तो माँगा था , इतनी सी बात पर उसने जुदा कर दिया। भरोसे जिसके जलाये थे दीप घरों में, शाम ढलते ही उसने अंधेरा कर दिया। ज़िल्लत सी लगने लगी है जिंदगी"कुमार" लिख कर फिर एक दर्द हवा कर दिया।।

5 Love

#तीन_लफ्ज़ अपने दिल की कलम को,इन आँसुओ की स्याही में डूब लिख रहा हु एक ख़त, किसी के कोरे मन पर , कर रहा हूँ दुआ...... उस मर्ज की दवा की , जिसका इलाज केवल उस गुमनाम के पास है.... उस एक एहसास की, जो सिर्फ उसके पास होने से मिलती है....... उस एक झरोखे की, जो बना सके मुझे कायल किसी का... उस एक साथ की , जो मिटा सके मेरे दिल के अधूरेपन को..... उस चांदनी रात की, जो बन सके ढेरों अमावस का सहारा..... उस एक तीर की , जो भेद सके मेरे दिल को ......... उस एक शायरी की, जो करवा सके रूबरू किसी के हाल-ए-दिल से.. उस एक जस्बात की , जो मिटा हमारे सके सारे गिले -शिकवे..... उस एक टकराहट की, जो बन सके दिल की बातो का जरिया..... उन तीन लफ्ज़ो की, जो निभा सके मेरा साथ जीवन भर..... इंतज़ार है तो बस किसी के जवाब का।

#तीन_लफ्ज़  #तीन_लफ्ज़

अपने दिल की कलम को,इन आँसुओ की स्याही में डूब लिख रहा हु एक ख़त,
                         किसी के कोरे मन पर ,
कर रहा हूँ दुआ......
                        उस मर्ज की दवा की ,
जिसका इलाज केवल उस गुमनाम के पास है....
                        उस एक एहसास की,
जो सिर्फ उसके पास होने से मिलती है.......
                         उस एक झरोखे की,
जो बना सके मुझे कायल किसी का...
                        उस एक साथ की ,
जो मिटा सके मेरे दिल के अधूरेपन को.....
                        उस चांदनी रात की,
जो बन सके ढेरों अमावस का सहारा.....
                         उस एक तीर की ,
जो भेद सके मेरे दिल को .........
                          उस एक शायरी की,
जो करवा सके रूबरू किसी के हाल-ए-दिल से..
                            उस एक जस्बात की ,
जो मिटा हमारे सके सारे गिले -शिकवे.....
                 उस एक टकराहट की,
जो बन सके दिल की बातो का जरिया.....
              उन तीन लफ्ज़ो की,
जो निभा सके मेरा साथ जीवन भर.....
                                                                  
इंतज़ार है तो  बस किसी के जवाब का।

#तीन_लफ्ज़ अपने दिल की कलम को,इन आँसुओ की स्याही में डूब लिख रहा हु एक ख़त, किसी के कोरे मन पर , कर रहा हूँ दुआ...... उस मर्ज की दवा की , जिसका इलाज केवल उस गुमनाम के पास है.... उस एक एहसास की, जो सिर्फ उसके पास होने से मिलती है....... उस एक झरोखे की, जो बना सके मुझे कायल किसी का... उस एक साथ की , जो मिटा सके मेरे दिल के अधूरेपन को..... उस चांदनी रात की, जो बन सके ढेरों अमावस का सहारा..... उस एक तीर की , जो भेद सके मेरे दिल को ......... उस एक शायरी की, जो करवा सके रूबरू किसी के हाल-ए-दिल से.. उस एक जस्बात की , जो मिटा हमारे सके सारे गिले -शिकवे..... उस एक टकराहट की, जो बन सके दिल की बातो का जरिया..... उन तीन लफ्ज़ो की, जो निभा सके मेरा साथ जीवन भर..... इंतज़ार है तो बस किसी के जवाब का।

4 Love

Trending Topic