#शून्य राणा

#शून्य राणा

रंग का काला हूं,,मिलावट से दूर रहता हूं,,, मैं लिखता हूं शराब पर ,,जिंदगी नशे में बसर हो ,,मैं इश्क के अलफाजों की लिखावट से दूर रहता हूं।।

  • Latest
  • Popular
  • Video

remember  Rana

remember Rana

Tuesday, 7 May | 10:30 am

1 Bookings

Expired

मेरे दायरे में आने वाले लोग ,, मयकशी में नहा गए ,, मैने भी ,, तकादा किया हर शाम मिलने का ,,,और वो पीठ मुझको दिखा गए ।। # ये इश्क - मुश्क और फरेब ,,ये जली बुझी इक लॉ सा है , , देकर रंगीनियों का वास्ता ,,मुझे धुर - तलक वो बुझा गए । # तेरी शायरी अनमोल है ,,तुझे क्या फरहेज अब शराब से ,, झूठी हौसला अफजाई में वो ,,मेरी जेब खाकी करा गए ।। # ये शायरी और शराब ,, ताउम्र खुआब - ओ -ख्याल है ,, मेरी रगो में भरकर अजाब ये ,,मेरी हस्ती को ही मीठा गए ।। # कौन कहता है गम ए वापसी का अब कोई जरिया नहीं ,,,बस एक कतरा शराब याद दिला ही देगी ,,वो मेरे दोस्त सारे कहां गए । ©#शून्य राणा

 मेरे दायरे में आने वाले लोग ,, मयकशी में नहा गए ,,
मैने भी ,, तकादा किया हर शाम मिलने का ,,,और वो पीठ मुझको दिखा गए ।।
#
ये इश्क - मुश्क और फरेब ,,ये जली बुझी इक लॉ सा है ,
, देकर रंगीनियों का वास्ता ,,मुझे धुर - तलक वो बुझा गए ।
#
तेरी शायरी अनमोल है ,,तुझे क्या फरहेज अब शराब से ,,
झूठी हौसला अफजाई में वो ,,मेरी जेब खाकी करा गए ।।
#
ये शायरी और शराब ,, ताउम्र खुआब - ओ -ख्याल है ,,
मेरी रगो में भरकर अजाब ये ,,मेरी हस्ती को ही मीठा गए ।।
#
कौन कहता है गम ए वापसी का अब कोई जरिया नहीं ,,,बस एक कतरा शराब याद दिला ही देगी ,,वो मेरे दोस्त सारे कहां गए ।

©#शून्य राणा

#शराब #मयकशी #nojoto❤ @Sircastic Saurabh @R... Ojha @SHAIZ @M.k.kanaujiya PreetKaurSardarni

18 Love

Blue Moon (मयकशी) बड़े शातिर नजर आ रहे हो शायर,,कहानी लिखना चाहते हो ,, चंद लम्हे ही बीते साथ उसके ,,फिर लम्हा लम्हा गुजरी कैसे ,,,जिंदगानी लिखना चाहते हो । # पूरा एक साल का सफर रहा ,, हैलो मैम से हाय डियर के मैसेज की बीच ,,बहुत देर तक हुई कैसे ,,ये ,,अनाकानी लिखना चाहते हो ।। # इश्क लिखना है अगर तो मयखाने से रुकसत लो मियां,,और कहीं किनारे पर बैठो ,, यूं मुहजोर तूफानों में फसकर ,,नादान लहरों की,, रवानी लिखना चाहते हो ।। # एक छत,,चार दिवारे और चंद मयकश ही हैं यहां,,बाहर निकलो और खुले आसमान के नीचे तारो की भीड़ में खो जाओ ,,अगर ख्याल तुम ,,आसमानी लिखना चाहते हो । # ये जाम से होंठो तक सफर शराब तय कर ही लेगी ,,तुम मेरे हाथो को घूरना छोड़ो और बताओ ,,क्या मेरी उंगली में उसकी वो आखिरी ,,निशानी लिखना चाहते हो ।। # हां मुझे तुम ,,दीवाना लिख सकते हो ,,मुझे मंजूर है ,,नही मंजूर अगर तुम उस खुदगर्ज को अब भी मेरी ,,दीवानी लिखना चाहते हो । # देखो दोस्त ,,,तुम्हारा टॉपिक ,, चाहत,, मुहोबत, मुसाफत का ही है तो सही है ,,मैं अपना आपा खो बैठूंगा ,,अगर तुमने कहा तुम कुछ ,,जिस्मानी लिखना चाहते हो ।। # मुआफ़ करना मैं अपनी जहरीली जुबां का खामियाजा भुगत रहा हूं आज तक ,ये कोई नही जानता ,,और तुम कोशिश कर भी रहे तो बस बाते जानी ,,पहचानी लिखना चाहते हो ।। # सुनो शायर,,उसका जिक्र भी होता है तो मैं शोलों का देहक उठता हूं,,देखो क्या तुम आंखे लाल और पसीने से लतपत,, पेशानी लिखना चाहते हो ।। # शराब कहते तो बैठे बैठे किताबें भर ही दी जाती तुम्हारी ,,पर तुमने कहा इश्क ,,इसका मतलब ,,किस्से कहानियों ,, लब्जों और अल्फाजों से भरा शराब का मदहोश सागर नही ,,तुम बस कुछ बूंद ,,पानी लिखना चाहते हो ।। # ©#शून्य राणा

 Blue Moon (मयकशी)
बड़े शातिर नजर आ रहे हो शायर,,कहानी लिखना चाहते हो ,,
चंद लम्हे ही बीते साथ उसके ,,फिर लम्हा लम्हा गुजरी कैसे ,,,जिंदगानी लिखना चाहते हो ।
#
पूरा एक साल का सफर रहा ,, हैलो मैम से हाय डियर के मैसेज की बीच ,,बहुत देर तक हुई कैसे ,,ये ,,अनाकानी लिखना चाहते हो ।।
#
इश्क लिखना है अगर तो मयखाने से रुकसत लो मियां,,और कहीं किनारे पर बैठो ,, यूं मुहजोर तूफानों में फसकर ,,नादान लहरों की,, रवानी लिखना चाहते हो ।।
#
एक छत,,चार दिवारे और चंद मयकश ही हैं यहां,,बाहर निकलो और खुले आसमान के नीचे तारो की भीड़ में खो जाओ ,,अगर ख्याल तुम ,,आसमानी लिखना चाहते हो ।
#
ये जाम से होंठो तक सफर शराब तय कर ही लेगी ,,तुम मेरे हाथो को घूरना छोड़ो और बताओ ,,क्या मेरी उंगली में उसकी वो आखिरी ,,निशानी लिखना चाहते हो ।।
#
हां मुझे तुम ,,दीवाना लिख सकते हो  ,,मुझे मंजूर है ,,नही मंजूर अगर तुम उस खुदगर्ज को अब भी मेरी ,,दीवानी लिखना चाहते हो ।
#
देखो दोस्त ,,,तुम्हारा टॉपिक ,, चाहत,, मुहोबत, मुसाफत का ही है तो सही है ,,मैं अपना आपा खो बैठूंगा ,,अगर तुमने कहा  तुम कुछ ,,जिस्मानी लिखना चाहते हो ।।
#
मुआफ़ करना मैं अपनी जहरीली जुबां का खामियाजा भुगत रहा हूं आज तक ,ये कोई नही जानता ,,और तुम कोशिश कर भी रहे तो बस बाते जानी ,,पहचानी लिखना चाहते हो ।।
#
सुनो शायर,,उसका जिक्र भी होता है तो मैं शोलों का देहक उठता हूं,,देखो क्या तुम आंखे लाल और पसीने से लतपत,, पेशानी लिखना चाहते हो ।।
#
शराब कहते तो बैठे बैठे किताबें भर ही दी जाती तुम्हारी ,,पर तुमने कहा इश्क ,,इसका मतलब ,,किस्से कहानियों ,, लब्जों और अल्फाजों से भरा शराब का मदहोश सागर नही ,,तुम बस कुछ बूंद ,,पानी लिखना चाहते हो ।।
#

©#शून्य राणा

#कहानी लिखना चाहते हो । #मयकशी #शराब @Sircastic Saurabh नीर Anudeep दीपा साहू "प्रकृति" ADV.काव्या मझधार

15 Love

#शून्य #किरण #शराब #वादा

#किरण रूबाब नक़वी #वादा करके भूल गए हो । #voice over #शून्य #शराब PreetKaurSardarni @Bhawna Sagar Batra Aj stories,,, @PRIYANKA GUPTA(gudiya) दीपा साहू "प्रकृति"

2,439 View

White (अली सरबत) हाल -ए -दिल आप मेरा जान गए ,,,मान गए । हद तो ये है की मेरी मान गए ,,,मन गए ।। # तुम्हे मालूम है महफ़िल से निकलने का सबब , ,फिर भी कहते हो की आसान गए ,,मान गए । # खुद ही बतलाओ इसे हिजर कहूं,, वसल कहूं,, जब भी आए ,,,गए ,,,अनजान गए ,,मान गए ।। # हाकिम ए वक्त ने आदिल को खरीदा और फिर ,, पाप भी धूल गए ,,बहुतान गए ,,मान गए ।। # उठा के एडियां वो देख रहे थे हमको ,, हमने देखा तो बुरा मान गए ,,मान गए ।। # मेरा मानना मुमकिन तो नही था लेकिन ,, उसने कुछ ऐसे कहा ,,मान गए ,,, मान गए ।। # वो सभी यार जाने कहां है जो कहते थे ,, तेरे हर शेर पे कुर्बान गए ,,मान गए ।। # हमने चेहरे पे शराफत को सजाया था ,अली, आप फिर भी हमे पहचान गए ,,मान गए ।। # ©#शून्य राणा

 White (अली सरबत)

हाल -ए -दिल आप मेरा जान गए ,,,मान गए ।
हद तो ये है की मेरी मान गए ,,,मन गए ।।
#
तुम्हे मालूम है महफ़िल से निकलने का सबब ,
,फिर भी कहते हो की आसान गए ,,मान गए ।
#
खुद ही बतलाओ इसे हिजर कहूं,, वसल कहूं,,
जब भी आए ,,,गए ,,,अनजान गए ,,मान गए ।।
#
हाकिम ए वक्त ने आदिल को खरीदा और फिर ,,
पाप भी धूल गए ,,बहुतान गए ,,मान गए ।।
#
उठा के एडियां वो देख रहे थे हमको ,,
हमने देखा तो बुरा मान गए ,,मान गए ।।
#
मेरा मानना मुमकिन तो नही था लेकिन ,,
उसने कुछ ऐसे कहा ,,मान गए ,,, मान गए ।।
#
वो सभी यार जाने कहां है जो कहते थे ,,
तेरे हर शेर पे कुर्बान गए ,,मान गए ।।
#
हमने चेहरे पे शराफत को सजाया था ,अली,
आप फिर भी हमे पहचान गए ,,मान गए ।।
#

©#शून्य राणा

#मान गए अली सरबत।@PRIYANKA GUPTA(gudiya) @Satyaprem Upadhyay @Anshu writer Haal E Dil नीर

18 Love

#दोस्त #तनहाई #तनहा  तू जब मिला मुझे ,, चंद खुशियों के बाद फिर गम ने घेर लिया मुझे ।।

मेरे दर्द अब उरूज़ पर है ,,पर उम्मीद करता हूं तू बड़ा हो गया होगा ,,और खुश होगा ।

तन्हाइयों में तुझे बहुत याद करता हूं,,नन्हे दोस्त 😢😢😢😢😢😢😢😢

©#शून्य राणा
Trending Topic