ख़ाकसार

ख़ाकसार Lives in Jaipur, Rajasthan, India

प्यार, यार और ख़ाकसार; सब नसीब से मिलते हैं...

www.facebook.com/officialkhandal

  • Latest
  • Popular
  • Video

चाहे तू कल हारा हो, थक कर तू गया हो पड़ अभी बाकी है लड़ाई, चल उठ तू फिर से लड़ ©ख़ाकसार

#जिओ_दिल_से #Life_Experiences #विचार #आशीष #walkingalone  चाहे तू कल हारा हो, थक कर तू गया हो पड़
अभी बाकी है लड़ाई, चल उठ तू फिर से लड़

©ख़ाकसार

चाहे तू कल हारा हो, थक कर तू गया हो पड़ अभी बाकी है लड़ाई, चल उठ तू फिर से लड़ ― #आशीष #Backtotrack..... #जिओ_दिल_से.... एकदम जिंदादिली के साथ! 🤟 #Life_Experiences

9 Love

एक दिन हम मर जाएंगे, अपनी अपनी चुप्पियां लेकर और हमारा आखिरी ख्याल होगा: "हमें बोलना चाहिए था....! ©ख़ाकसार

#विचार #dryleaf  एक दिन हम मर जाएंगे, 
अपनी अपनी चुप्पियां लेकर
और हमारा आखिरी ख्याल होगा: 
"हमें बोलना चाहिए था....!

©ख़ाकसार

एक दिन हम मर जाएंगे, अपनी अपनी चुप्पियां लेकर और हमारा आखिरी ख्याल होगा: "हमें बोलना चाहिए था....! #dryleaf

13 Love

सागर मंथन सा लग रहा है ये साल... इतना विष निकल रहा है, तो अमृत भी जरूर निकलेगा..... उभरेंगे इस विपदा से हम सब, इस मुश्किल का भी हल जरूर निकलेगा.... भले गर्दिश में हैं सितारे आज इंसा के, पर सुख का सूरज कल जरूर निकलेगा....

#सुप्रभात #विचार #आशीष  सागर मंथन सा लग रहा है ये साल...
इतना विष निकल रहा है,
तो अमृत भी जरूर निकलेगा.....
उभरेंगे इस विपदा से हम सब, 
इस मुश्किल का भी हल जरूर निकलेगा....
भले गर्दिश में हैं सितारे आज इंसा के, 
पर सुख का सूरज कल जरूर निकलेगा....

सागर मंथन सा लग रहा है ये साल... इतना विष निकल रहा है, तो अमृत भी जरूर निकलेगा..... उभरेंगे इस विपदा से हम सब, इस मुश्किल का भी हल जरूर निकलेगा.... भले गर्दिश में हैं सितारे आज इंसा के, पर सुख का सूरज कल जरूर निकलेगा....

9 Love

उदासी से कोई पूछे अगर मेरी तन्हाई की वजह उदासी मेरी उदास कर देगी तुम्हें भी बेवजह....

#ख़ाकसार #विचार #उदासी  उदासी से कोई पूछे 
अगर 
मेरी तन्हाई की वजह
उदासी मेरी 
उदास कर देगी 
तुम्हें भी बेवजह....

उदासी से कोई पूछे अगर मेरी तन्हाई की वजह उदासी मेरी उदास कर देगी तुम्हें भी बेवजह.... #उदासी #ख़ाकसार

8 Love

मेरे जीवन के सब कर्मों का आधार तुम्हीं हो माँ मेरे मानक जो हैं उन सब का आधार तुम्हीं हो माँ तुमसे ही सीखा है मैंने हंसना,चलना,पढ़ना तुमसे ही सीखा संघर्षों की हर सीढी चढ़ना जब-जब मैं जीता जीवन में,विजयी हार तुम्हीं हो माँ मेरे मानक जो हैं उन सब का आधार तुम्हीं हो माँ..... अपने घर का आँगन तुम हो तुम सबकी परछाई जब भी कोई आई विपदा तुम सबसे आगे आई मेरी तो होली,दीवाली सब त्योहार तुम्हीं हो माँ मेरे मानक जो हैं उन सब का आधार तुम्हीं हो माँ मेरे जीवन के सब कर्मों का आधार तुम्हीं हो माँ मेरे मानक जो हैं उन सब का आधार तुम्हीं हो माँ #शुक्रिया ❤️❤️

#शुक्रिया #कविता #माँ  मेरे जीवन के सब कर्मों का आधार तुम्हीं हो माँ
मेरे मानक जो हैं उन सब का आधार तुम्हीं हो माँ

तुमसे ही सीखा है मैंने
हंसना,चलना,पढ़ना
तुमसे ही सीखा संघर्षों 
की हर सीढी चढ़ना
जब-जब मैं जीता जीवन में,विजयी हार तुम्हीं हो माँ
मेरे मानक जो हैं उन सब का आधार तुम्हीं हो माँ.....

अपने घर का आँगन तुम हो
तुम सबकी परछाई
जब भी कोई आई विपदा
तुम सबसे आगे आई
मेरी तो होली,दीवाली सब त्योहार तुम्हीं हो माँ
मेरे मानक जो हैं उन सब का आधार तुम्हीं हो माँ

मेरे जीवन के सब कर्मों का आधार तुम्हीं हो माँ
मेरे मानक जो हैं उन सब का आधार तुम्हीं हो माँ
#शुक्रिया ❤️❤️

#माँ

8 Love

घर के मलबों पर मुस्काने आती है दुनिया मेरे घाव जलाने आती है हमदर्दी में पीठ फेरती यारी मेरी कंधों में नाख़ून गड़ाने आती है मै ज़िंदा था,रोती-रोती लौट गई जो मातमपुर्सी के रोज़ बहाने आती है हल्का हो उसकी छाती पर तैरूँगा शिद्दत से जो लहर डुबाने आती है

#अनुभव  घर के मलबों पर मुस्काने आती है
दुनिया मेरे घाव जलाने आती है

हमदर्दी में पीठ फेरती यारी मेरी
कंधों में नाख़ून गड़ाने आती है

मै ज़िंदा था,रोती-रोती लौट गई जो
मातमपुर्सी के रोज़ बहाने आती है

हल्का हो उसकी छाती पर तैरूँगा
शिद्दत से जो लहर डुबाने आती है

घर के मलबों पर मुस्काने आती है दुनिया मेरे घाव जलाने आती है हमदर्दी में पीठ फेरती यारी मेरी कंधों में नाख़ून गड़ाने आती है मै ज़िंदा था,रोती-रोती लौट गई जो मातमपुर्सी के रोज़ बहाने आती है

8 Love

Trending Topic