Neha Pandey

Neha Pandey

क्या बताऊं अपने बारे में🤔 मम्मी की फटकार हूं पापा का प्यार हू भाई की दुलार हूं बहन की तकरार हू और अब आप सबका साथ और प्यार पाने के लिए बेकरार हू🙏

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

तूने अपने हुस्न का जादू कुछ ऐसे चलाया है, मैं तो पहले से था पागल, तूने मुझको और पागल बनाया है।। ©Neha Pandey

#LOVE_ART #Quotes  तूने अपने हुस्न का जादू कुछ ऐसे चलाया है,
मैं तो पहले से था पागल,
तूने मुझको और पागल बनाया है।।

©Neha Pandey

#LOVE_ART

48 Love

किन्नर गुम हूं मैं, गुमनाम हूं मैं, इस दुनियां के विरान कोने में बैठी चुपचाप हूं मैं, ना जात है मेरी, ना लिंग है कोई मेरा, जन्म लेते ही एक अपराध हूं मैं, क्योंकि किन्नर नाम हूं मैं। बड़े होते ही मुझे भी उनके साथ जाना होगा, मेरा कोई नही अपना, इस दुनियां में , उन सब की तरह कहना होगा, अल्फाजों की दुनियां से अनजान हूं मैं, क्योंकि किन्नर नाम हूं मैं। सब कहते है आशिर्वादो का भंडार हूं मैं, फिर क्यों अपने ही घर में मेहमान हूं मैं, मुझे भी अपनो के साथ रहना हैं, अपने सपनों को पूरा होते देखना हैं, फिर क्यों इतनी बदनाम हूं मैं, क्योंकि किन्नर नाम हूं मैं। सब कहते है दुनियां को शर्मसार करने वाली, बस एक इंसान हूं मैं, क्या यही पहचान हूं मैं, क्योंकि किन्नर नाम हूं मैं।। ©Neha Pandey

#किन्नर  किन्नर

गुम हूं मैं,
गुमनाम हूं मैं,
इस दुनियां के विरान कोने में बैठी चुपचाप हूं मैं,
ना जात है मेरी, ना लिंग है कोई मेरा,
जन्म लेते ही एक अपराध हूं मैं,
क्योंकि किन्नर नाम हूं मैं।

     बड़े होते ही मुझे भी उनके साथ जाना होगा,
मेरा कोई नही अपना,
इस दुनियां में ,
उन सब की तरह कहना होगा,
अल्फाजों की दुनियां से अनजान हूं मैं,
क्योंकि किन्नर नाम हूं मैं।

सब कहते है आशिर्वादो का भंडार हूं मैं,
फिर क्यों अपने ही घर में मेहमान हूं मैं,
मुझे भी अपनो के साथ रहना हैं,
अपने सपनों को पूरा होते देखना हैं,
 फिर क्यों इतनी बदनाम हूं मैं,
क्योंकि किन्नर नाम हूं मैं।

सब कहते है दुनियां को शर्मसार करने वाली,
बस एक इंसान हूं मैं,
क्या यही पहचान हूं मैं,
क्योंकि किन्नर नाम हूं मैं।।

©Neha Pandey

#किन्नर please read carefully ye hamare samaj ka ek yesa varg h jise shayad hm insan hi nhi mante unhe bhi hmari tarah smman se jine ka pura adhikar h bs Aaj maine chhoti si koshish ki h unke dukh ko thoda likh pai.

65 Love

क्या लिखूं ये जिंदगी तेरे बारे में , सच पूछो तो नफरत सी गई है तुझसे, थक सी गई अब तुझसे लड़ते लड़ते, हां मानती हूं आज तुझसे हार सी गई हू।। क्या लिखूं ये जिंदगी तेरे बारे में। 😔😔 ©Neha Pandey

#Quotes #girl  क्या लिखूं ये जिंदगी तेरे बारे में ,
सच पूछो तो नफरत सी गई है तुझसे,
थक सी गई अब तुझसे लड़ते लड़ते,
हां मानती हूं आज तुझसे हार सी गई हू।।
क्या लिखूं ये जिंदगी तेरे बारे में। 😔😔

©Neha Pandey

#girl

55 Love

पैगाम जिस दिन हम बूढ़े हो जाए, उस दिन थोड़ा तुम सब्र करना। हमारी उम्मीद से ऊपर उठकर, ज़रा तुम हमारी उम्मीद बनना। भूल जाए अगर हम कोई बात, तो मुस्कराते हुए ज़रा तुम अपना बच्चन याद करना। जो हम अपने बूढ़े कदमों से चल ना पाए, तो सहारा तुम बनना। बीमार अगर हम कभी हो जाए, तो बोझ न मानकर ज़रा तुम हम पर खर्च करना। छोड़ अकेले न तुम हमको कही और जाना, पास बैठ ज़रा तुम हमसे बतियाना। ©Neha

#oldage  पैगाम

जिस दिन हम बूढ़े हो जाए,
                          उस दिन थोड़ा तुम सब्र करना।
हमारी उम्मीद से ऊपर उठकर,
                     ज़रा तुम हमारी उम्मीद बनना।
                    भूल जाए अगर हम कोई बात,
तो मुस्कराते हुए ज़रा तुम अपना बच्चन याद करना।
                         जो हम अपने बूढ़े कदमों से चल ना पाए,
तो सहारा तुम बनना।                      
           बीमार अगर हम कभी हो जाए,
तो बोझ न मानकर ज़रा                   
तुम हम पर खर्च करना।
छोड़ अकेले न तुम हमको कही और जाना,
             पास बैठ ज़रा तुम हमसे बतियाना।

©Neha

Read carefully 👆 (Like and comment Krna ya na Krna it's all up to u but please carefully padhe I request u all🙏) #oldage

84 Love

समय और समझदारी दोनो बड़ी अजीब चीज हैं जब समय रहता है तब समझदारी नहीं आती और जब समझदारी आती है तब तक समय नही रहता। ©Neha

#Quotes #Time  समय और समझदारी दोनो बड़ी अजीब चीज हैं
जब समय रहता है तब समझदारी नहीं आती
और जब समझदारी आती है
तब तक समय नही रहता।

©Neha

#Time

88 Love

तुझे तेरे कर्मो का फल मिलेगा, जिसने तुझे दर्द दिया, उसे भी दर्द मिलेगा। ©Neha

#Quotes  तुझे तेरे कर्मो का फल मिलेगा,
जिसने तुझे दर्द दिया, 
उसे भी दर्द मिलेगा।

©Neha

तुझे तेरे कर्मो का फल मिलेगा, जिसने तुझे दर्द दिया, उसे भी दर्द मिलेगा। ©Neha

80 Love

Trending Topic