Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

hello friends, mai yahan aapse apne jiwan ke kuch kisse share karungi aur apni kuch poem v.please comment karke btaiyega poem kaisi h aur yadi acchi lage to please visit my youtube channel and support me. thankyou.

https://youtube.com/channel/UCvQDHcqX6sqcadrhd6Vf6GA

  • Latest
  • Popular
  • Video
#AtalBihariVajpayee #कविता  15 अगस्त मिलने आई जब मृत्यु ,
तब कहा अटल जी ने, रुक जा एक दिन और
 चलूंगा तेरे संग, पर आज नहीं कल 
आज है दिन आजादी का,
 आज चला गया ग़र मैं तेरे संग,
 हो जाएगा मेरा देश मुझसे रंज ,
कहेगा आज चले गए देकर यह जख्म,
 अब कैसे मनेगा हर साल आजादी का जश्न ,
जीता रहा मैं ,अपने देश के लिए 
लहराता रहे मेरा तिरंगा, यही है मेरा स्वप्न,
 इसलिए चलूंगा तेरे संग कल,
 दुखाया नहीं दिल किसी का, मैंने जानबूझकर 
तेरा दिल भी नहीं दुखाऊंगा, बस रुक जा आज भर 
माना मृत्यु ने ,अटल जी का कहना
 और कहा, मिलने आऊंगी मैं फिर कल
 मैं भी बनना चाहती हूं मित्र तेरी 
जानना चाहती हूं व्यक्तित्व तेरा,
 इसलिए, मिलने आई जब मृत्यु 16 को,
 चले गए अटल जी उसके संग।

©Priyanka Kumari

संस्कृत एक ऐसी भाषा जो सिखाती है संस्कृति, सभी भाषाओं की जननी कहते हैं इसे ,देववाणी भी कही जाती है यह, आज खो गई है यह संस्कृत, अपने यह देश में अजनबी हो गई है यह संस्कृत। ले लिया इसका स्थान विदेशी भाषाओं ने, आये कहां से संस्कृति जब रही ना संस्कृत, भागते सभी इसका नाम सुनकर ,कहते नहीं पढ़ेगे हम यह संस्कृत, मैंने कहा ,भागते तुम इस संस्कृत से, पर भागोगे कैसे अपनी संस्कृति से, हमारे धर्म ग्रंथ हैं लिखें इसी संस्कृत में, कृष्ण ने दिया गीता का उपदेश इसी में, बंधुत्व की भावना भी सिखाती है यह संस्कृत, फिर भी, अपने ही देश में अजनबी हो गई है यह संस्कृत। आओ हम मिलकर प्रयास करें इसे अपनाने की, इसे फिर से वही स्थान दिलाने की, जो प्राचीन समय में थी, जिससे रहे ना जिससे रहे ना यह अजनबी , अपने ही देश में, फिर कोई यह न कहें कि, अपने ही देश में अजनबी हो गई है यह संस्कृत। ©Priyanka Kumari

#कविता #sanskritdiwas  संस्कृत एक ऐसी भाषा जो सिखाती है संस्कृति,
 सभी भाषाओं की जननी कहते हैं इसे ,देववाणी भी कही जाती है यह,
 आज खो गई है यह संस्कृत,
 अपने यह देश में अजनबी हो गई है यह संस्कृत।
 ले लिया इसका स्थान विदेशी भाषाओं ने,
 आये कहां से संस्कृति जब रही ना संस्कृत, 
भागते सभी इसका नाम सुनकर ,कहते नहीं पढ़ेगे हम यह संस्कृत,
 मैंने कहा ,भागते तुम इस संस्कृत से,
 पर भागोगे कैसे अपनी संस्कृति से,
 हमारे धर्म ग्रंथ हैं लिखें इसी संस्कृत में,
 कृष्ण ने दिया गीता का उपदेश इसी में,
 बंधुत्व की भावना भी सिखाती है यह संस्कृत, फिर भी,
 अपने ही देश में अजनबी हो गई है यह संस्कृत।
 आओ हम मिलकर प्रयास करें इसे अपनाने की,
 इसे फिर से वही स्थान दिलाने की, जो प्राचीन समय में थी, 
जिससे रहे ना जिससे रहे ना यह अजनबी ,
अपने ही देश में,
 फिर कोई यह न कहें कि,
 अपने ही देश में अजनबी हो गई है यह संस्कृत।

©Priyanka Kumari
#कविता #Dosti

#Dosti

27 View

#कविता #IFPStorytelling #saheedofindia
#कविता #ifpstanduppoem
#Busy  अजीब है यह व्यस्तता भी,
 बदल देता है, इंसान को ऐसे भी
 आज फोन उठाने की उन्हें फुर्सत नहीं,
 जो कहते थे नहीं भूलेंगे तुम्हें हम कभी भी।

©Priyanka Kumari

#Busy

27 View

Trending Topic