BANDHETIYA OFFICIAL

BANDHETIYA OFFICIAL

Knowledge mixing with situation creates poetry. - Point to be noted manner makes someone poet. --Aftewards swallowing experience begets poetry. Saroj Ranjan from Deoghar Jharkhand 8789156837

  • Latest
  • Popular
  • Video
#गणतंत्र #चुनाव  White जीतने में जनतंत्र है (जनसभा),
जीत गए वो लोकतंत्र है (लोकसभा),
काम करो चुन, स्वतंत्र है,
हित सबका हो,काम से तेरे अधिकाधिक, सर्वाधिक,
वो ही तो गणतंत्र है (सामूहिक हित)।

©BANDHETIYA OFFICIAL

#गणतंत्र कायम रहे।

126 View

White उम्मीदवार हैं तो जनसभा, जीत गए तो लोकसभा। शायद यही अंतर है, जनतंत्र और लोकतंत्र में। प्रजातंत्र बुरा है मगर बनना, क्योंकि चुना हुआ प्रतिनिधि राजा हो जाता है और चुननेवाला दास। ©BANDHETIYA OFFICIAL

#प्रजातंत्र #चुनाव #love_shayari  White उम्मीदवार हैं तो जनसभा,
जीत गए तो लोकसभा।
शायद यही अंतर है,
जनतंत्र और लोकतंत्र में।
प्रजातंत्र बुरा है मगर बनना,
क्योंकि चुना हुआ प्रतिनिधि राजा हो जाता है और चुननेवाला दास।

©BANDHETIYA OFFICIAL

#प्रजातंत्र बनाम राजतंत्र। #love_shayari

10 Love

#मोटिवेशनल #मौत  White देह बचना चाहती है,
रूह बचके निकल लेती है,
मौत,खौफ,सोग और क्या है?
गजब अंदर की लौ का शौक,
गजब बाहर की लौ पर रोक,
न देखना और न दिखना,
खासा संयोग और क्या है?
जो जीते सोग मनाते उन खातिर,
जो न ढाढ़स भी बंधा पायें हो जाहिर,
हाजिर की तो बात ही न,
आंसू -उपयोग क्या है?

©BANDHETIYA OFFICIAL

#मौत और मातम

144 View

#मृत्यु #कविता  White मौत तेरी सच्चाई को राम नाम से तौल नहीं सकता,
राम तो बचाते हैं, तू तो गायब ही कर देती है,
कहीं मिट्टी में ही मेरा वजूद,
देखती सब आंखें मौजूद,
तुम्हारी क्या मंजिल, मकसूद?
किये देती जो राम की रचना को इतना महदूद ----
नदारद ही।

©BANDHETIYA OFFICIAL

#मृत्यु तू सत्य,राम नाम नहीं।

81 View

White मातम मनाते -मनाते मनाने छुट्टियां खुद, चल देते हैं लोग। ये मौत है ही वो कुछ और कुछ, है ही मौत का सोग। ©BANDHETIYA OFFICIAL

#विचार #मातम #mountain  White मातम मनाते -मनाते मनाने छुट्टियां खुद,
चल देते हैं लोग।
ये मौत है ही वो कुछ और कुछ,
है ही मौत का सोग।

©BANDHETIYA OFFICIAL

#मातम मौत का #mountain

8 Love

White सियासी खयालात मैं साझा नहीं करता, मौसम है चुनावी,कट न ले,मांझा नहीं करता, पतंग पसंद है उड़ने को उड़ लें इधर उधर, मुतासिर हैं सियासत से सभी फिर भी, जरा सोचो,कहो मन से, खयाली सियासात मैं साझा नहीं करता। ©BANDHETIYA OFFICIAL

#विचार #खयाल #Dosti  White सियासी खयालात मैं साझा नहीं करता,
मौसम है चुनावी,कट न ले,मांझा नहीं करता,
पतंग पसंद है उड़ने को उड़ लें इधर उधर,
मुतासिर हैं सियासत से सभी फिर भी,
जरा सोचो,कहो मन से,
खयाली सियासात मैं साझा नहीं करता।

©BANDHETIYA OFFICIAL
Trending Topic