Suneel Nohara

Suneel Nohara

हार जाना बुरा नहीं,, बुरा है नोहरा, जीतने की ख्वाहिशों को गवा देना।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  White सच्चाई की रोशनी ,
कहीं दूर नजर आती तो है।
अब भी,
 सीने में धड़कन बाकी तो है।
सांसे चल रही है नोहरा की ,
हवा आती जाती तो है।

©Suneel Nohara

सच्चाई की रोशनी,,, @Sethi Ji अदनासा- @Mili Saha @Ashutosh Mishra @Anshu writer

126 View

#कविता  White मां ,मां तो, मां होती है।
है मां, विशाल एक दरखत सा।
मां तो शीतल छाव होती है।
मां, मां तो, मां होती है।
खुद भूखी रहकर ,
जो बच्चों को खिलाती है।
खुद रोती है अंधेरों में,
बच्चों को उजाला देती है।
मां ,मां तो ,मां होती है।
शिकस्त कभी चेहरे पर ,
दिखाई नहीं देती।
थकावट उन झुर्रीयो में  
कभी आई नहीं देखी ।
अपनी मुस्कान ,
कभी होती नहीं उनकी।
बच्चों की हंसी में , 
 उनकी जान फसी होती है।
हां नोहर हां, 
वही तो मां होती है।
मां ,मां  तो ,मां होती है।

©Suneel Nohara

मां ,मां तो ,मां होती है ,,, @Anshu writer अदनासा- @Sethi Ji एक अजनबी R K Mishra " सूर्य "

144 View

#शायरी  White सच्चाई जहर से ज्यादा नशीली ,
नीम से ज्यादा कड़वी होती है
 नोहरा।
हर किसी को,
 हजम भी तो नहीं होती।

©Suneel Nohara

सच्चाई,,, @Anshu writer अदनासा- @Ashutosh Mishra @Sethi Ji एक अजनबी

315 View

#शायरी #lonely_quotes  White चलो एक और खता  कर ले,
खुद से बगावत कर ले।
जमाने की तो ,
लाखों की है नोहरा,
जरा अब ,
खुद की शिकायत कर ले।
नफरतों की ,
इस गर्म हवा में भी।
थोड़ी सी मोहब्बत कर ले।

©Suneel Nohara

#lonely_quotes अदनासा- @Anshu writer @Sethi Ji @Ashutosh Mishra एक अजनबी

252 View

#शायरी  White लकड़िया तो फिर भी,
 जलाने से जलती है नोहरा।
लोग तो यहां,
 यूं ही जल जाया करते हैं।

©Suneel Nohara

सोच, @Ashutosh Mishra एक अजनबी @Sethi Ji ज़हर @Anshu writer

279 View

#शायरी  White मेरे किरदार से ,
अब इतनी नफरत है उन्हें।
सफर भी अब वो 
अंधेरों में करने लगे

©Suneel Nohara

किरदार, @Mili Saha अदनासा- @Ashutosh Mishra @Ritu Tyagi @Sethi Ji

261 View

Trending Topic