Adarsh Thakur

Adarsh Thakur Lives in Bahraich, Uttar Pradesh, India

Insta id.. aadarshsingh1897

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Kavitayein Dil Se

Kavitayein Dil Se

Sunday, 10 July | 02:55 pm

10 Bookings

Expired

ख्वाब सारे सजाए तुम्हारे लिए जाने क्या क्या छुपाए तुम्हारे लिए बचपना मेरे मन से था जाता नहीं पर जवानी में आए तुम्हारे लिए जिन्दगानी हमारी तुम्हारे लिए हर जनम की कहानी तुम्हारे लिए ख्वाब मे भी जो बाते थी तुमने कही याद सब मुँह जुबानी तुम्हारे लिए हाथ तेरे छुए थे मेरे हाथ से हाथ अबतक किसी से मिलाता नहीं सारे जज्बात मेरे तेरे नाम के हाँ मगर मै ये तुमको बताता नहीं उम्र सारी हमारी है तेरे लिए आदतन प्यार ज्यादा दिखाता नही एक लड़का कुंवारा रहेगा सदा मांग जब तक तुम्हारी सजाता नही ©Adarsh Thakur

#कविता #together  ख्वाब सारे सजाए तुम्हारे लिए 
जाने क्या क्या छुपाए तुम्हारे लिए 
बचपना मेरे मन से था जाता नहीं
पर जवानी में आए तुम्हारे लिए 
जिन्दगानी हमारी तुम्हारे लिए 
हर जनम की कहानी तुम्हारे लिए 
ख्वाब मे भी जो बाते थी तुमने कही 
याद सब मुँह जुबानी तुम्हारे लिए 
हाथ तेरे छुए थे मेरे हाथ से 
हाथ अबतक किसी से मिलाता नहीं
सारे जज्बात मेरे तेरे नाम के 
हाँ मगर मै ये तुमको बताता नहीं
उम्र सारी हमारी है तेरे लिए 
आदतन प्यार ज्यादा दिखाता नही 
एक लड़का कुंवारा रहेगा  सदा 
मांग जब तक तुम्हारी सजाता नही

©Adarsh Thakur

#together

27 Love

    और बताओ कैसी हो, पिछले बार मिली थी क्या तुम अब भी वैसी हो, और बताओ कैसी हो अब भी क्या कोई तेरे बातों को काट नहीं पाता अब भी क्या कोई तेरे चेहरे को भांप नहीं पाता अब भी क्या कोई तेरे आंखों को पढ़ता रहता है अब भी क्या कोई तेरे सांसों में चलता रहता है अब भी क्या चुप होने वाला गुस्सा करती रहती हो और बताओ कैसी हो, पिछले बार मिली थी क्या तुम अब भी वैसी हो,और बताओ कैसी हो अब भी क्या चर्चा में रहती तुम अपने अंगड़ाई से अब भी क्या दिन काट रही हो स्वेटर और सलाई से अब भी क्या तुमको कोई देखा करता है चोरी से अब भी क्या मेरी बातें करती हो खास सहेली से अब भी क्या बातों बातों में जिद्द पर अड़ती रहती हो और बताओ कैसी हो, पिछले बार मिली थी क्या तुम अब भी वैसी हो, और बताओ कैसी हो और बताओ और बताओ अब भी तुम कहती हो क्या अच्छे थे कुछ ख़्वाब हमारे ख़्वाबों में रहती हो क्या मन में सब जज़्बात छिपाए अब भी हंसती रहती क्या मेरा सब कुछ ठीक ठाक है अब भी कहती रहती क्या मेरी सारी बात अधूरी , तू हंस दे हो जाए पूरी तेरे आंखों की मंजूरी, मिल जाए मिट जाए दूरी मैं तो पत्थर बन बैठा हूं, तुम क्या करती रहती हो और बताओ कैसी हो, पिछले बार मिली थी क्या तुम अब भी वैसी हो, और बताओ कैसी हो...आदर्श ©Adarsh Thakur

#कविता   

 

और बताओ कैसी हो, पिछले बार मिली थी
क्या तुम अब भी वैसी हो, और बताओ कैसी हो
अब भी क्या कोई तेरे बातों को काट नहीं पाता
अब भी क्या कोई तेरे चेहरे को भांप नहीं पाता
अब भी क्या कोई तेरे आंखों को पढ़ता रहता है
अब भी क्या कोई तेरे सांसों में चलता रहता है
अब भी क्या चुप होने वाला गुस्सा करती रहती हो
और बताओ कैसी हो, पिछले बार मिली थी
क्या तुम अब भी वैसी हो,और बताओ कैसी हो

अब भी क्या चर्चा में रहती तुम अपने अंगड़ाई से
अब भी क्या दिन काट रही हो स्वेटर और सलाई से
अब भी क्या तुमको कोई देखा करता है चोरी से
अब भी क्या मेरी बातें करती हो खास सहेली से
अब भी क्या बातों बातों में जिद्द पर अड़ती रहती हो
और बताओ कैसी हो, पिछले बार मिली थी
क्या तुम अब भी वैसी हो, और बताओ कैसी हो

और बताओ और बताओ अब भी तुम कहती हो क्या
अच्छे थे कुछ ख़्वाब हमारे ख़्वाबों में रहती हो क्या
मन में सब जज़्बात छिपाए अब भी हंसती रहती क्या
मेरा सब कुछ ठीक ठाक है अब भी कहती रहती क्या
मेरी सारी बात अधूरी , तू हंस दे हो जाए पूरी
तेरे आंखों की मंजूरी, मिल जाए मिट जाए दूरी
मैं तो पत्थर बन बैठा हूं, तुम क्या करती रहती हो
और बताओ कैसी हो, पिछले बार मिली थी
क्या तुम अब भी वैसी हो, और बताओ कैसी हो...आदर्श

©Adarsh Thakur

#Nojoto

21 Love

Alone जीवन एक अभिनय है और इस अभिनय का सबसे जबरदस्त किरदार दुनिया का सबसे जबरदस्त इंसान है ©Adarsh Thakur

#alone  Alone   जीवन  एक
अभिनय है और इस 
अभिनय का सबसे जबरदस्त किरदार 
दुनिया का सबसे जबरदस्त 
इंसान है

©Adarsh Thakur

#alone

30 Love

तुम्हारे लिए

Thursday, 2 September | 04:00 pm

37 Bookings

Expired

क्यूं लड़कियों की तरह रो रहे हो नहीं, अगर रोना है तो लड़कियों की तरह क्यूं नही रोते । ©Adarsh Singh

#Olympic2021 #hockey  क्यूं लड़कियों की तरह रो रहे हो नहीं,
अगर रोना है तो लड़कियों की तरह क्यूं नही रोते ।

©Adarsh Singh
Trending Topic