saurabh pandey

saurabh pandey

मेरे शब्द ही मेरा परिचय है।।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #Newyear2023 #nojohindi #new_post #poatry #fog  हमने हरदम ये रीत निभाई है सबसे प्रीत लगाई है
गैरों से सीखने के चक्कर में सभ्यता अपनी भुलाई है
पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण माना है बेकार नहीं 
बदलो घर का कैलेंडर पर अपना यह त्योहार नहीं  
चहुं ओर धुंध सा छाया है विटपों के पत्ते सिकुड़े है
हर शख्स ठंड ठिठुर रहा और अंग-अंग भी अकड़े है
ऐसी विषम परिस्थितियां उल्लास का आधार नहीं
बदलो घर का कैलेंडर पर अपना यह त्योहार नहीं ।।
कुछ शुभ करने का भी रहता है जब मास नहीं
सूर्य अश्व विश्राम की खातिर होता है खरमास यहीं
दिनकर की किरणें भी जब तेजहीन सी लगती है
हड्डी मे भी ठिठुरन हो ऐसी शीतल बयार चलती है
ऐसे में आह्लादित होना कितना है व्यवहार सही
बदलो घर का कैलेंडर पर अपना यह त्योहार नहीं  ।।
कुछ दिन ठहर जाओ फिर वृक्षों पर नवांकुर आएंगे
नए खिले पुष्पों पर फिर तितली-भौंरे मंडराएंगे
चहुं ओर फैलेगी हरियाली और ऋतु बसंत आएंगी
प्रकृति इस धरा को स्वयं अपने हाथों सजाएगी
फिर बीत मास फाल्गुन का जब चैत्र प्रतिपदा आएगी
नववर्ष का अद्भुत आगमन मां दुर्गा स्वयं साथ लाएगी
इसके अलावा और कोई नववर्ष मुझको स्वीकार नहीं 
बदलो घर का कैलेंडर पर अपना यह त्योहार नहीं ।।

©saurabh pandey
#कविता #delusion #sister #Care #me  हंसमुख और भोली-भाली सी
नटखट, अल्हड़, मतवाली सी
जो बिन सोचे कुछ भी कहती है
जिसके दिल की बातें लबों पर रहती है
इक बहना है वो प्यारी सी
लाखों में एक सबसे न्यारी सी
बैठे-बैठे वो ख्याली सपने बुनती है
अपनी बक-बक के आगे किसी की न सुनती है
भावनाओं संग अक्सर बह जाती है
जो न हो कहना,वो भी कह जाती है
पर मन की वो सच्ची है 
बड़ी कहां हुई है अभी,बच्ची है
उम्र के संग गम्भीरता भी आएंगी
अभी निभा रही हैं,आगे जिम्मेदारियां उठायेगी 
उसके नाम के माफिक उसका अंदाज है
जो बनाता उसको औरों से खास है
उसके रहने पर रहती है खुशी चारों ओर
उसके बिना सिर्फ खामोशी का चलता हैं जोर
हो कोई भी बात उसको जाननी होती है
बिना परखे बस सुनी बातें माननी होती है 
उसके आवाज़ के बिना फोन काॅल भी अधूरी है 
बातें कितनी भी हो जाए नहीं वो कभी पूरी है
पल भर में हो जाती है उसकी सबसे यारी सी
इक बहना है वो प्यारी सी
लाखों में एक सबसे न्यारी सी।।

©saurabh pandey

#delusion #sister #Love #Care #Life #Nojoto #me @everyone

48 View

किया था पाप मगर वेदों का भी ज्ञाता था देख पौरुष जिसका तीनों लोक थर्राता था ज्ञान,बुद्धि,बल,ध्यान जिसके थे ऐसे हथियार महादेव का शिष्य वो लंकेश्वर कहलाता था गुण नहीं देखते केवल हम तो दोष दिखाते है कुंठा,अधर्म को नहीं सिर्फ ज्ञान को जलाते हैं छल,कपट,अहं,तृष्णा को मन में अपने पाल कर फूंक रावण का पुतला हर वर्ष दशहरा मनाते है।। ©saurabh pandey

#कविता #Trending #Dussehra #thought #Quote  किया था पाप मगर वेदों का भी ज्ञाता था
देख पौरुष जिसका तीनों लोक थर्राता था
ज्ञान,बुद्धि,बल,ध्यान जिसके थे ऐसे हथियार
महादेव का शिष्य वो लंकेश्वर कहलाता था
गुण नहीं देखते केवल हम तो दोष दिखाते है
कुंठा,अधर्म को नहीं सिर्फ ज्ञान को जलाते हैं
छल,कपट,अहं,तृष्णा को मन में अपने पाल कर 
फूंक रावण का पुतला हर वर्ष दशहरा मनाते है।।

©saurabh pandey
#कविता #MaatraBhaasha #Motivation #Hindi

#Hindi #Poetry #Nojoto #Life #Motivation #Love #MaatraBhaasha

27 View

#Trending #लव #Hindi #viral #ishq  हवाओं के संग झूमे हम भी बहुत है
इश्क की गलियों में घूमे हम भी बहुत है
महबूब के बोसो सा नशा जाम में नहीं
सुर्ख लाल लबों को चूमे हम भी बहुत है।।

©saurabh pandey

#ishq #Hindi #Poetry #Love #Life #Nojoto #Trending #viral

47 View

#हमशहरीहै #शायरी #Feeling #Hindi #Yaad  आंखों के कोनों पर आकर क्यों नींद यूं ठहरी है
टूटी है कुछ उम्मीदें या फिर रात ही गहरी है
गांव की तरफ भी कोई सड़क जाती है क्या
हमें क्या मालूम हम तो अब बन चुके शहरी हैं

©saurabh pandey
Trending Topic