Chandan Sharma

Chandan Sharma Lives in Chandauli, Uttar Pradesh, India

Indian Defence ⚔️🇮🇳 Indian Athlete 🏏🇮🇳 जय श्री राधे कृष्णा 🌸 🙏🏻 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः🌺 🙏🏻

www.google.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

अब अपने दिल पे मेरी हुकूमत नहीं रही सियासत से अपनी ये इलाक़ा भी निकल गया... इश्क़ ?? जी नहीं, ये डिप्रेशन भी हो सकता है! सजग रहिये और अपने प्रियजनों का ख़याल रखिये! ©Chandan Sharma

#Loneliness  अब अपने दिल पे मेरी हुकूमत नहीं रही
सियासत से अपनी ये इलाक़ा भी निकल गया...

इश्क़ ??

जी नहीं, ये डिप्रेशन भी हो सकता है! 
सजग रहिये और अपने प्रियजनों का ख़याल रखिये!

©Chandan Sharma

अब अपने दिल पे मेरी हुकूमत नहीं रही सियासत से अपनी ये इलाक़ा भी निकल गया... इश्क़ ?? जी नहीं, ये डिप्रेशन भी हो सकता है! सजग रहिये और अपने प्रियजनों का ख़याल रखिये!

15 Love

हमारी चेतना के सूर्य और हमारे वर्तमान के धरातल के बीच कभी कभी मन चन्द्रमा की तरह आ खड़ा होता हैं। ©Chandan Sharma

#SuperBloodMoon  हमारी चेतना के सूर्य और हमारे वर्तमान के धरातल के बीच कभी कभी मन चन्द्रमा की तरह आ खड़ा होता हैं।

©Chandan Sharma

हमारी चेतना के सूर्य और हमारे वर्तमान के धरातल के बीच कभी कभी मन चन्द्रमा की तरह आ खड़ा होता हैं। #SuperBloodMoon Aarchi Advani Chahat Kanchan Priyanka Yadav preety gop Icharaj kanwar

11 Love

हिन्दी दिवस वैसे तो 22 भाषाओं ने भारत के संविधान में स्थान पाया है| परन्तु एक हिन्दी ही है, जिसने हर भारतवासी के ह्रदय में अपना स्थान बनाया है| इसलिए तो हिन्दी ने हमारी राष्ट भाषा बन कर पूरे विश्व में हमारा गौरव बढ़ाया है| चलो हिन्दी में सोचें,हिन्दी में लिखें,हिन्दी को पढ़ें और पढ़ाएं, ऐसा करके सही अर्थो में हिन्दी दिवस मनाएं| ©Chandan Sharma

#Happy_Hindi_Day2021  हिन्दी दिवस
वैसे तो 22 भाषाओं ने
भारत के संविधान में स्थान पाया है|
परन्तु एक हिन्दी ही है,
जिसने हर भारतवासी के 
ह्रदय में अपना स्थान बनाया है|
इसलिए तो हिन्दी ने हमारी राष्ट भाषा बन कर पूरे विश्व में
हमारा गौरव बढ़ाया है|
चलो हिन्दी में सोचें,हिन्दी में लिखें,हिन्दी को पढ़ें और पढ़ाएं,
ऐसा करके सही अर्थो में
हिन्दी दिवस मनाएं|

©Chandan Sharma

#Happy_Hindi_Day2021 AmitSinghRajput ASR Aarchi Advani mohitmangi Md Wazaifa Kamal jasoffical youtube8493930937

11 Love

"वो बात नहीं तुम में जैसा होना चाहिये उस से — ज़रा कम हो तुम" हौंसला इन बातों से नहीं टूटता ये जो खुद से — ख़ुद को रोज़ कमतर होते देखना है न ये एहसास ब्लैक होल सा होता है — ब्लैक होल — निगल लेता है ये उत्साह की एक एक बूँद पी जाता है सारी सम्भावनाएँ जहाँ हो, वहाँ से आगे बढ़ना रोज़ न दौड़ सको - कोई बात नहीं सफलता की कोई ऊँची छलाँग लगा सकने का न हो सामर्थ्य कोई बात नहीं। पर वो एक कदम जो आज चलना है उसे चलने से चूकना मत जड़ न होने देना ख़ुद को किसी क़ीमत पर नहीं ! #जिंदगी_सीखा_रही_हैं ©Chandan Sharma Virat

#जिंदगी_सीखा_रही_हैं #Chandan_Sharma_Virat #WallPot  "वो बात नहीं तुम में 
जैसा होना चाहिये उस से — ज़रा कम हो तुम" 

हौंसला इन बातों से नहीं टूटता 

ये जो खुद से — ख़ुद को 
रोज़ कमतर होते देखना है न 
ये एहसास ब्लैक होल सा होता है 

— ब्लैक होल —
निगल लेता है ये 
उत्साह की एक एक बूँद 
पी जाता है सारी सम्भावनाएँ 

जहाँ हो, वहाँ से आगे बढ़ना रोज़ 
न दौड़ सको - कोई बात नहीं 
सफलता की कोई ऊँची छलाँग 
लगा सकने का न हो सामर्थ्य 
कोई बात नहीं।

पर वो एक कदम जो 
आज चलना है 
उसे चलने से चूकना मत 
जड़ न होने देना ख़ुद को 
किसी क़ीमत पर नहीं !

#जिंदगी_सीखा_रही_हैं

©Chandan Sharma Virat

#WallPot "वो बात नहीं तुम में जैसा होना चाहिये उस से — ज़रा कम हो तुम" #जिंदगी_सीखा_रही_हैं #Chandan_Sharma_Virat

9 Love

बार बार हारता हूँ हारता भी कहाँ... चलते चलते राह ही मिट जाती है जैसे! अनायास आते है मोड़ और मुड़ जाता हूँ मैं चाहे अनचाहे हर नये मोड़ पर खुलता है एक नया रास्ता अनजाना सा... डर सा लगता है कभी कभी ये तो वो तयशुदा राह नहीं इस से हो कर आने वाली मंज़िल मेरी देखी भाली, चुनी हुई भी नहीं डरना, पर डर के चश्में से न देखना रास्ते को मुड़ जाना — जब मुड़ना ही एकमात्र विकल्प हो हर मंज़िल हमारी अपनी तय की हो — ज़रूरी नहीं है तुम बस रास्ता देख सकने वाली नज़र को धुँधलाने न देना! चल सकने वाले कदमों को लड़खड़ाने न देना। #ज़िंदगी_सीखा_रही_है ©Chandan Sharma Virat

#ज़िंदगी_सीखा_रही_है #बार_बार_हारता_हूँ #gaon  बार बार हारता हूँ 
हारता भी कहाँ...
चलते चलते राह ही 
मिट जाती है जैसे!

अनायास आते है मोड़ 
और मुड़ जाता हूँ मैं 
चाहे अनचाहे 

हर नये मोड़ पर खुलता है 
एक नया रास्ता 
अनजाना सा...

डर सा लगता है कभी कभी 
ये तो वो तयशुदा राह नहीं 
इस से हो कर आने वाली मंज़िल 
मेरी देखी भाली, चुनी हुई भी नहीं 

डरना, पर डर के चश्में से न देखना रास्ते को 
मुड़ जाना — जब मुड़ना ही एकमात्र विकल्प हो 
हर मंज़िल हमारी अपनी तय की हो — ज़रूरी नहीं है 

तुम बस रास्ता देख सकने वाली नज़र को धुँधलाने न देना!
चल सकने वाले कदमों को लड़खड़ाने न देना।

#ज़िंदगी_सीखा_रही_है

©Chandan Sharma Virat

"खुले हाथों को बंद करा देती हैं, ये ठंड हैं शायर को डरा देती हैं, डर के साए में लिखना हैं अच्छा शेर मगर, उसकी आहट मेरे हाथ से कलम गिरा देती हैं" ✍️✍️✍️ ©Chandan Sharma

#Books  "खुले हाथों को बंद करा देती हैं,

ये ठंड हैं शायर को डरा देती हैं,

डर के साए में लिखना हैं अच्छा शेर मगर,

उसकी आहट मेरे हाथ से कलम गिरा देती हैं"
✍️✍️✍️

©Chandan Sharma

#Books "खुले हाथों को बंद करा देती हैं, ये ठंड हैं शायर को डरा देती हैं, डर के साए में लिखना हैं अच्छा शेर मगर, उसकी आहट मेरे हाथ से कलम गिरा देती हैं"

12 Love

Trending Topic