Devraj singh rathore

Devraj singh rathore Lives in Bilaspur, Chhattisgarh, India

जो लोगो को खुद को भुला कर मेरी मोहब्बत की दुनिया मे ले जाये वो गीत लिखने का जुनून है,,, follow facebook- devraj singh mahendra kumar rathore instagram - rathore.devrajsingh whatsapp -8770328413

  • Latest
  • Popular
  • Video

White तुझे दूर से देखना ,और देखते ही रहना, मन में हजारों बाते,फिर भी चुप रहना, मेरी रूह चाहती है कि लिपट सा जाऊं तुझे, बड़ा अखरता है जिस्म वहा स्थिर सा रहना ।। जानता हूं दूर होने का दर्द कठिन है, पर पास होकर भी पास न होना बहुत मुस्किल है, तुझे देख के जो चाल बदलती,ऐसा तो मेरा दिल है। कहना चाहता हूं पूरी दुनिया जो बाते, बड़ा कठिन उसे किसी से न कहना, तुझे दूर से देखना और देखते ही रहना ।। ©Devraj singh rathore

#love_shayari  White तुझे दूर से देखना ,और देखते ही रहना,
मन में हजारों बाते,फिर भी चुप रहना,
मेरी रूह चाहती है कि लिपट सा जाऊं तुझे,
बड़ा अखरता है जिस्म वहा स्थिर सा रहना ।।
जानता हूं दूर होने का दर्द कठिन है,
पर पास होकर भी पास न होना बहुत मुस्किल है,
तुझे देख के जो चाल बदलती,ऐसा तो मेरा दिल है।
 कहना चाहता हूं पूरी दुनिया जो बाते,
बड़ा कठिन उसे किसी से न कहना,
तुझे दूर से देखना और देखते ही रहना ।।

©Devraj singh rathore

White मै रो देता हूं तेरे सामने, पर दुनिया सामने मौन हूं, मेरी पहेचान चाहने वाला तेरा, इसके आगे मै कौन हूं।। ~देववाणी By DSR ©Devraj singh rathore

#Emotional_Shayari  White मै रो देता हूं तेरे सामने,
पर दुनिया सामने मौन हूं,
मेरी पहेचान चाहने वाला तेरा,
इसके आगे मै कौन हूं।।
~देववाणी By DSR

©Devraj singh rathore

White भागवत का जैसे एक पावन अंश तुम, कहूं तुम्हे कविता की पहली पंक्ति, कहूं मोहब्बत की छाया तुमको, या कह दू मेरे हृदय की रानी, सच है तो बस इतना मेरा, तुम बिन अधूरी खुशियां मेरी, तुम बिन अधूरी मेरी जिंदगी की कहानी ।। ~देववाणी ©Devraj singh rathore

#devrajsinghrathore #sad_shayari  White भागवत का जैसे एक पावन अंश तुम,
कहूं तुम्हे कविता की पहली पंक्ति,
कहूं मोहब्बत की छाया तुमको,
या कह दू मेरे हृदय की रानी,
सच है तो बस इतना मेरा,
तुम बिन अधूरी खुशियां मेरी,
तुम बिन अधूरी मेरी जिंदगी की कहानी ।।
~देववाणी

©Devraj singh rathore

#devrajsinghrathore devrajsinghrathore #sad_shayari

12 Love

White ऐसा नहीं है अब लिखता नही हूं तुम पर अब, बस याद करने से फुर्सत नही मिलती है ।। कई शक्श से वाकिफ हुए है हम मगर, यार कोई तुम सी नही मिलती है । ©Devraj singh rathore

#sad_quotes  White ऐसा नहीं है अब लिखता नही हूं तुम पर अब,
बस याद करने से फुर्सत नही मिलती है ।।
कई शक्श से वाकिफ हुए है हम मगर,
यार कोई तुम सी नही मिलती है ।

©Devraj singh rathore

#sad_quotes

15 Love

लहरे उठ रही है मन में,जाने वो कैसी होगी, उसके दिन सुहाने होंगे,या रातें मेरी जैसी होगी, जागती होगी रातों को, या नींद पहले सा नही आता होगा, मेरी यादें भी बहुत सारी उसके साथ, जाने कौन कब आके सताता होगा, उसकी बाते कानो में गूंजती, रातों को नींद खुल जाती है, मेरी चाहत मेरी जैसी है, मुझको बहुत सताती है, फिर मन में ख्याल ये आता, जाने वो लड़की अभी कैसी होगी, उसके दिन सुहाने होंगे, या रातें मेरी जैसी होगी ।। ©Devraj singh rathore

#walkalone  लहरे उठ रही है मन में,जाने वो कैसी होगी,
उसके दिन सुहाने होंगे,या रातें मेरी जैसी होगी,
जागती होगी रातों को,
या नींद पहले सा नही आता होगा,
मेरी यादें भी बहुत सारी उसके साथ,
जाने कौन कब आके सताता होगा,
उसकी बाते कानो में गूंजती,
रातों को नींद खुल जाती है,
मेरी चाहत मेरी जैसी है,
मुझको बहुत सताती है,
फिर मन में ख्याल ये आता,
जाने वो लड़की अभी कैसी होगी,
उसके दिन सुहाने होंगे,
या रातें मेरी जैसी होगी ।।

©Devraj singh rathore

#walkalone

16 Love

Love partner SMS quotes जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया, मेरे दिल को तुमने मंदिर बना दिया, मै तो आया था कदमों पर तेरे, मैंने पूछा था तुमसे प्रेम डगर का पता मगर, तुमने खुद को मेरे प्यार की मंजिल बना दिया । जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया, वो सब अब करता हूं जो तुम तब चाहती थी मुझसे, तुम्हारी सब इच्छाओं को मैने अपनी आदत बना लिया, जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया ।। तुम जैसे चाहती थी हा मै दुनिया में वैसे दिखूंगा, तुम जब भी आओगे मेरे पास मै तुम्हे फिर वैसे ही मिलूंगा।। ©Devraj singh rathore

#devrajsinghrathore #devrajkidevvani #devvani #Best  Love partner SMS quotes जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया,
मेरे दिल को तुमने मंदिर बना दिया,
मै तो आया था कदमों पर तेरे,
मैंने पूछा था तुमसे प्रेम डगर का पता मगर,
तुमने खुद को मेरे प्यार की मंजिल बना दिया ।
जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया,
वो सब अब करता हूं जो तुम तब चाहती थी मुझसे,
तुम्हारी सब इच्छाओं को मैने अपनी आदत बना लिया,
जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया ।।
तुम जैसे चाहती थी हा मै दुनिया में वैसे दिखूंगा,
तुम जब भी आओगे मेरे पास
 मै तुम्हे फिर वैसे ही मिलूंगा।।

©Devraj singh rathore
Trending Topic