sswriter 01

sswriter 01 Lives in Bareilly, Uttar Pradesh, India

Punjabi song Lyrics Writer

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Quotes  White यूं तो हर ज़ख्म, 
कलम से सांझा है मेरा।

कुछ तुझसे था, 
कुछ मुझसे वादा है मेरा।

डूबने वाला अब रुख कर रहा है,
फिर से कश्ती की ओर,

लगता है इस बार, 
कश्ती डुबाने का इरादा है तेरा।

©ss writer 01

90 View

#nightthoughts #Quotes  White एक अरसे से रुसवा, किस्मत जगा सकू।
तेरे इंतजार में थकी, ये आंखे सुला सकू।
और दूं हवा उन ख्वाबों को भी,
जो सिर्फ तेरे हैं।
काश मैं बातो की कला को, हकीकत बना सकू।
शहर का हर कोना,
 तेरा हाथ पकड़ कर घूमता मैं।
तेरे जैसी नही मुझे तू चाहिए थी,
किसी और को क्यूं ढूंढता मैं।
जे मुकम्मल हो इज्जत तेरी,
जो तुझे आवाज लगा सकू।
हर रोज थी सोचता हूं,
ऐसा क्या लिख दू, जो तुझे वापस ला सकू

©ss writer 01

#nightthoughts

225 View

#poem✍🧡🧡💛 #Broken💔Heart #poetry_addicts #STORY_CREATOR #sad_feeling
#poem✍🧡🧡💛 #shayaari #love❤ #Shayar
#Quotes

pain of my heart

81 View

Red sands and spectacular sandstone rock formations दूर तेरा मेरा रस्ता हो गया हैं। ना मुमकिन तो नही हैं, मिलना फिर इतना क्यों मुश्किल हो गया हैं। वक्त मिल सके तो याद करना मुझे, मैं शायद उतना भी बुरा नही, जितना तुमसे ये बीता वक्त कह गया है। मैं तुमे याद करते नही थकता, एक तुम हो की हिचकियां भी नही आती, मानो अंधेरों में जलता मेरा चिराग बुझ गया हैं। एक तुम हो जो मुझसे भूली नहीं जाती, एक मुझे खुद की तुमे याद दिलाना जरूरी हो गया है। ना मुमकिन तो नही हैं, मिलना फिर इतना क्यों मुश्किल हो गया हैं। ©ss writer 01

#Sands  Red sands and spectacular sandstone rock formations दूर तेरा मेरा रस्ता हो गया हैं।
ना मुमकिन तो नही हैं,
  मिलना फिर इतना क्यों मुश्किल हो गया हैं।

वक्त मिल सके तो याद करना मुझे,
मैं शायद उतना भी बुरा नही,
जितना तुमसे ये बीता वक्त कह गया है।

मैं तुमे याद करते नही थकता,
एक तुम हो की हिचकियां भी नही आती,
मानो अंधेरों में जलता मेरा चिराग बुझ गया हैं।

एक तुम हो जो मुझसे भूली नहीं जाती,
एक मुझे खुद की तुमे याद दिलाना जरूरी हो गया है।

ना मुमकिन तो नही हैं,
  मिलना फिर इतना क्यों मुश्किल हो गया हैं।

©ss writer 01

#Sands

11 Love

Trending Topic