बद्रीनाथ✍️

बद्रीनाथ✍️ Lives in Pune, Maharashtra, India

सुनो मेरी दिल की आवाज😍

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता  १

इस कदर टूटा था , 
कि उठना नामुंकिन सा था
यूं पहले कभी ऐसा हुआ न था
कि मैंने रातों को सोया न था
इतना बैचैन था दिल !
कि पल पल सहम जाते थे
गुस्सा करके भी, 
पिघल जाते थे
पर उसका बदलना 
मुझे इस तरह तोड़ गया
मानो कोई बीच भवर में ,
छोड़ गया !

©बद्रीनाथ✍️

poem part १

99 View

#शायरी #Travel  रात में टूट-ता तारा देखा
 मेरे जैसा था, 
चाँद को कोई फरक नहीं पड़ा
 बिलकुल तेरे जैसा था |

©बद्रीनाथ✍️

#Travel

47 View

#शायरी #iqbal  शर्ते बस इतनी सी थी 
वो रखती ध्यान मेरे ,
मां - बाप का
मैं रखता ख्याल उसका !
वो बोझ समझ मुकर गई
मुझे बीच भवर में, छोड़ गई |

©बद्रीनाथ✍️

#iqbal&Sehmat

304 View

#कविता #KhoyaMan  क्यों व्यथित है ,मन मेरा
क्यों पिरो रहा है,ह्रदय !
क्यों हो रहा है ,संघर्ष
हृदय या मन में ?

कुछ मन कि , न मानी,
या हृदय कि !
ये गजब कि है ,विडंबना
क्यों हो रहा है , विचलित
मन या हृदय ?

मैं दूर जाता हूं,दोनों से !
खींच लाते हैं, बार -बार 
ये परिस्थिया उलझाती है
 डगमगाती है !
मेरे हृदय और मन को,
अघात पहुंचाती है !

©बद्रीनाथ✍️

#KhoyaMan @Rupam Rajbhar @deepshi bhadauria संजय श्रीवास्तव @suman kadvasra

48 View

मेरे साथ नहीं था वो, अब साथ होने का reel बना रहा है कहता है दोस्तों का भंडारा है ,मेरे पास उसके पास भंडारा नहीं है ! कौन समझाएं उसे, कैसे बीत रहे है ,पल कि मेरे पास कोई , दूजा सहारा नहीं है ©बद्रीनाथ✍️

#शायरी #Shiva  मेरे साथ नहीं था वो,
अब साथ होने का reel बना रहा है
कहता है दोस्तों का भंडारा है ,मेरे पास
उसके पास भंडारा नहीं है !
कौन समझाएं उसे, कैसे बीत रहे है ,पल
कि मेरे पास कोई , दूजा सहारा नहीं है

©बद्रीनाथ✍️

#Shiva&Isha @Rupam Rajbhar @suman kadvasra संजय श्रीवास्तव @deepshi bhadauria

11 Love

#शायरी #Raftaar  ये ज़िंदगी का सफर भी,
ख़त्म हो जाती
अब ये सफर ,
अकेले नहीं काटी जाती!

©बद्रीनाथ✍️

#Raftaar @Rupam Rajbhar @suman kadvasra संजय श्रीवास्तव @deepshi bhadauria

264 View

Trending Topic