Shayar Priyankur Shukla

Shayar Priyankur Shukla Lives in Jabalpur, Madhya Pradesh, India

जुगनुओं की भीड़ में ,हम आफताब लेकर निकले। पागल थे जो ख़ुदग़र्ज़ ज़माने में, हम ख़्वाब लेकर निकले।

https://www.instagram.com/ankhe_lfz/?hl=en

  • Latest
  • Popular
  • Video
  वो पूंछते हैं शुक्ला जी तुम कहां गए,
तुमने तो कहा था तुम दुनिया पर छा गए।

उनसे कोई कहे घिस- घिस के हीरा भी कीमतदार नहीं होता,
कोई उन सब से कहे आदरणीय आप ही उसको खा गए।।

©Shayar Priyankur Shukla

वो पूंछते हैं शुक्ला जी तुम कहां गए, तुमने तो कहा था तुम दुनिया पर छा गए। उनसे कोई कहे घिस- घिस के हीरा भी कीमतदार नहीं होता, कोई उन सब से कहे आदरणीय आप ही उसको खा गए।। ©Shayar Priyankur Shukla

108 View

आज छोड़ देते हैं...... किसी को खुद से ज्यादा चाहना, किसी को खुदा मानना, टूट जाना किसी के खातिर, फिर उसी से साथ मांगना... आज छोड़ देते हैं..... दोस्ती में जान देना, इश्क़ में ईमान देना। तबाह हो जाना दुसरो कि ख़ुशी के खातिर, या हर अपने की ख्वाहिश पर जान देना. आज छोड़ देते हैं..... खुद को तबाह करना, किसी पर खुद को फना करना, खुद को सोचकर जूती पैर की, किसी को अपना खुदा करना. आज छोड़ देते हैं..... ©Shayar Priyankur Shukla

 आज छोड़ देते हैं...... 

किसी को खुद से ज्यादा चाहना,
किसी को खुदा मानना,
टूट जाना किसी के खातिर,
फिर उसी से साथ मांगना...

आज छोड़ देते हैं.....

दोस्ती में जान देना,
इश्क़ में ईमान देना।
तबाह हो जाना दुसरो कि ख़ुशी के खातिर,
या हर अपने की ख्वाहिश पर जान देना.

आज छोड़ देते हैं.....

खुद को तबाह करना,
किसी पर खुद को फना करना,
खुद को सोचकर जूती पैर की,
किसी को अपना खुदा करना.

आज छोड़ देते हैं.....

©Shayar Priyankur Shukla

write up after long 4 years.❤️

12 Love

 जब भी महफ़िल ए बेवफा सजाई जाती हैं,
मुझ जैसी नाकाम शख्शियत ज़रूर बुलाई जाती हैं।

फिर मैं करता हूँ अपने दर्द की नुमाइश खुल ए आम,
फिर सर ए आम मेरी तकलीफ पर ताली बजाई जाती हैं।।

©Shayar Priyankur Shukla

Welcome you all to join me at Urdu Department, CCS University Meerut

234 View

#शायरी #paani  ज़रूरी नहीं कि हर बार हर बात कही जाए।
फिक्रों की हवा कब तक एकतरफा बही जाए।।

चीखने पर तो गैर भी पूछते हैं सूरत ए हाल,
रिश्ता अपना वही जब खामोशी भी सुनी जाए।।

©Shayar Priyankur Shukla

#paani

459 View

#शायरी  मैने एक लम्बा तन्हाइयों का दौर देखा है,
ख़ामोशी की चीखें,सन्नाटों का शोर देखा है।

जो कुछ भी है सब कुछ ख़ुद ही कमाया है मैंने ,
परेशान हो चंद बूंदों से!! हमने तो सावन भी घनघोर देखा है।।

©Shayar Priyankur Shukla

मैने एक लम्बा तन्हाइयों का दौर देखा है, ख़ामोशी की चीखें,सन्नाटों का शोर देखा है। जो कुछ भी है सब कुछ ख़ुद ही कमाया है मैंने , परेशान हो चंद बूंदों से!! हमने तो सावन भी घनघोर देखा है।। ©Shayar Priyankur Shukla

742 View

#शायरी

Join me live on 23rd July. Book my show from my profile. 😇🌟 नई शुरुआत 🌟

36,858 View

Trending Topic