suraj

suraj

civil engineer, writer "रास्ते कितने धूमिल क्यों न हो मगर मंजिल साफ होनी चाहिए"

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#लव

#Love

27 View

#morninglove #लव

#morninglove #Love

27 View

#Relationship #meri_rubai #teatime #लव  फूलों की खुशबू की तरह हवा में मिल जाना चाहता हूं।
कोई हमसे भी तो प्यार करो खत में तुम्हारा नाम लिखना चाहता हुं।

तुझसे दूर बेशक हूं लेकिन कुछ तो मजबूरियां हैं।
बेशब्री इतनी के पूछो मत, तुम्हे बांहों में महसूस करना चाहता हूं।

अभी तक खुशबू बरकरार है मेरे उन कपड़ों पर जिसे तुमने कभी छुआ था।
फिर से उसी रंगो की खुशबू में घुल जाना चाहता हूं।

ये आईने जो बदरंग हो गए है ये जो फूल मुरझा गए है किताबों पे पड़ी धूल हटाना चाहता हूं।

मैं बेसुध पड़ा हूं प्यार के अमृत भरे प्यालों सा,
एक रंग दूसरे रंग में मिल जाते हैं जैसे मैं भी तुममे कहीं खो जाना चाहता हूं।

एक सुबह की गुनगुन, एक शाम का सरगम नदी का किनारा, सर्दी का दिन और एक रात तुम्हारा चाहता हूं।

©suraj
#लव #girl  ये जो दर्द है तेरे आंखो में,
मैं तेरे हर दर्द का मरहम ढूंढ रहा हूं।
मैं तेरे चेहरे पर अपने अक्श ढूंढ रहा हूं।
सुना है कई मौसम रहते है तेरे जुल्फो में,
मैं वहीं बादलों के मौसम ढूंढ रहा हूं।
मैने जो छापी थी मिठास तेरे होठों पे,
मैं वहीं अपने अल्फाजों के अहसास 
ढूंढ रहा हूं।

©suraj

#girl #Love

65 View

#विचार #motherlove #Nightlight  जब जब दिल उदास और आंखे नम हो मां तेरे आंचल आंसू सुखा देते है।
मां तेरे हाथ में जड़ी बूटी है सारा दर्द मिटा देते है।

©suraj

कुछ फूल गुलाबों का तोड़ लाऊं चांद लफ्ज़ सायर का ढूंढ लाऊं लिखूं तेरे होठों पे बेतहाशा तेरे आंखों पे गीत कोई सुनाऊं। ©suraj

#शायरी #lonely  कुछ फूल गुलाबों का तोड़ लाऊं
चांद लफ्ज़ सायर का ढूंढ लाऊं
लिखूं तेरे होठों पे बेतहाशा 
तेरे आंखों पे गीत कोई सुनाऊं।

©suraj

#lonely

19 Love

Trending Topic