H.verm@

H.verm@ Lives in Orai, Uttar Pradesh, India

हमने समेटा है शब्दों में कुछ इस तरह उसे कि हर शब्द परेशान है उसकी तलाश में ।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जंग पर निकलता हूं ढाल भूल जाता हूं मै अजीब शिकारी हूं जाल भूल जाता हूं । वस्ल में भी रहती है भूलने की बीमारी, होंठ चूम आता हूं गाल भूल जाता हूं । ©H.verm@

#शायरी #nojotoLove  जंग पर निकलता हूं ढाल भूल  जाता  हूं 
मै अजीब शिकारी हूं जाल भूल जाता हूं ।
वस्ल में भी रहती है  भूलने  की  बीमारी,
होंठ चूम आता हूं गाल  भूल  जाता  हूं ।

©H.verm@

#Nojoto #nojotoLove

9 Love

वक्त की बर्बादी होगी गर दो पल और ठहरा तू उसके इंतजार में वो जा चुका है तुझे छोड़कर गर रुकना होता वो रुक जाता वहीं तेरी बस एक आवाज में ।

#We_are_all_broken #nojotoLove  वक्त की बर्बादी होगी गर दो पल और ठहरा तू उसके इंतजार में
वो जा चुका है तुझे छोड़कर गर रुकना होता वो रुक जाता वहीं तेरी बस एक आवाज में ।

पिंजरे से निकला खिलखिला के उड़ा वो परिंदा इंसान हो या हो कोई जानवर मेरे दोस्त आजादी के लिए क्या क्या नहीं करता ।

#nojotoshayari #nojotoLove  पिंजरे से निकला खिलखिला के उड़ा वो परिंदा 
इंसान हो या हो कोई जानवर मेरे दोस्त 
आजादी के लिए क्या क्या नहीं करता ।

tea quotes बहुत दिनों बाद चाय पे कुछ अच्छा लिखने को मेरी सोच में आया है जरा देखो गर मेहबूब हो तो उसे मना कर देना आज उसकी जगह मैंने चाय को बुलाया है ।

#nojotoshayari #Belovedofmine #Chaay_Lover #nojotoLove  tea quotes  बहुत दिनों बाद चाय पे कुछ
अच्छा लिखने को मेरी सोच में आया है 

जरा देखो गर मेहबूब हो तो उसे मना कर देना 
आज उसकी जगह मैंने चाय को बुलाया है ।

चाय के लिए मेरी बेइंतहा मोहब्ब्त देख मेरी Girlfriend जल उठी बोली मेरी सौतन है आपके साथ तो क्या बात कीजिए मैंने कहा ठीक है चलिए दफा हो लीजिए ।

#nojotoshayari #nojotoLove #tea_lover  चाय के लिए मेरी बेइंतहा मोहब्ब्त देख 
मेरी Girlfriend जल उठी 
बोली मेरी सौतन है आपके साथ तो क्या बात कीजिए 
मैंने कहा ठीक है चलिए दफा हो लीजिए ।
#nojotoLove

#nojotoLove

153 View

Trending Topic