Rajnish Kumar

Rajnish Kumar Lives in Delhi, Delhi, India

Software Engineer, Poet, Shayar, Sketch Artist. Ex-Nojotian, IBM

https://www.instagram.com/art_streax/

  • Latest
  • Popular
  • Video
#hunarbaaz #daughter #Drawing #Hobby  Portrait of my daughter by me!! 😍😍

©Rajnish Kumar

Portrait of my daughter by Me 😍😍 #Drawing #daughter #Love #Hobby

225 View

#Quote #Night #Self #poem  White WORK - Hard or Smart

A talent is great to have, 
But, Hard Work always beats, talent without work;

Being smart is awesome, 
But Hard Work with consistency may beat, Smart being inconsistent;

Being smart and working hard is almost perfection, 
And that is limited for sure;
But Hard Work with consistent and experience may beat, Smart being lazy! 

Remember, whichever level you are, you are competing with yourself, no one else.

©Rajnish Kumar

#Night #Quote #poem #Thoughts #Self

306 View

#hindi_poetry #तुम #Hindi #poem #tum  तुम

भूख हो तो, सादा भोजन स्वादिष्ट, 
भूख न हो तो, लजीज भोजन भी बेस्वाद;

उद्देश्य हो तो, हर काम संभव, 
उद्देश्य न हो तो, संभव भी असंभव;

धुन हो तो, ध्वनि सुरमयी, 
धुन न हो तो, ध्वनि साधारण;

प्यार हो तो, रिश्तों में मिठास, 
प्यार न हो तो, अपनों मे भी खटास;

तुम हो तो, है जिंदगी में रंग, 
तुम न हो तो, रंग क्या, शायद कुछ भी नहीं।

©Rajnish Kumar
#Hindi #poem #you  
"तुम्हारे आने के बाद"

पंखुड़ियाँ गुलाब के, जो सुख़े पड़ गए थे, 
हमारे डायरी के पन्नों में, 
जिनकी सुगंध जरा धीमी पड़ गयी थी, 
जाने कैसे जीवंत हो गए, 
तुम्हारे आने के बाद। 

शब्द जो लिखे थे आधे अधूरे, 
वो गीत बन गए;
आरी तिरछी रेखाएँ जो खींची थी, 
कभी जो खुले पन्नों में, 
कलाकृति बन गए,
तुम्हारे आने के बाद। 

गुनगुनाया था जो कभी राग, 
वो संगीत बन गए, 
और हम जो थे बिन आकार, 
जाने कैसे, बन गए कलाकार, 
तुम्हारे आने के बाद ||

©Rajnish Kumar

#Love #you #Hindi #poem

2626 View

सपने / हठ / निशान हमने देखा है सपनों को बिखरते हूए, टुकड़ो में ; गुणों की खदान की भी हंसी उड़ते हुए, धुएं में; अच्छे अच्छों को टूटते हुए, जार जार; लोगों को गिरते हुए, बार बार; पर, दुनिया में, देखा है मैंने, बिगड़े को भी बनते हुए, अरमानों को पूरा होते हुए, शर्त है पर जिंदगी की, कर्मठ बन कर लगातार प्रयत्नशील रहने की, टुकड़ो में, अभाव में, और गिर कर उठने के हठ की, हर बार; शायद तभी रस्से के निशान पड़ जाते हैं, पत्थर पर, कुंए के, हर बार, कुछ समय पार ! - रजनीश ©Rajnish Kumar

#hindi_poetry #motivate #Sitaare #Dreams  सपने / हठ / निशान 
हमने देखा है सपनों को बिखरते हूए, टुकड़ो में ;
गुणों की खदान की भी हंसी उड़ते हुए, धुएं में;
अच्छे अच्छों को टूटते हुए, जार जार;
लोगों को गिरते हुए, बार बार;
पर, दुनिया में, 
देखा है मैंने, बिगड़े को भी बनते हुए, 
अरमानों को पूरा होते हुए, 
शर्त है पर जिंदगी की, 
कर्मठ बन कर लगातार प्रयत्नशील रहने की, 
टुकड़ो में, अभाव में, 
और गिर कर उठने के हठ की, हर बार;
शायद तभी रस्से के निशान पड़ जाते हैं, पत्थर पर, कुंए के, 
हर बार, कुछ समय पार !
- रजनीश

©Rajnish Kumar

नारी नारी, तुम सबल हो, हर क्षेत्र में, हर पल में, नर की संबल तुम हो, माँ, बहन, पत्नी, बेटी, सखी; बहुतेरे रूप में। तुमने अपना हुनर, हर जगह दिखाया है, हर मुद्दे को आजमाया है, नर की ताकत मिथ्या है, शिशु को जन्म देकर, तुमने ये बतलाया है। माना लोग नेक नहीं सब, कुछ अच्छे भी हैं पर, ग्लानि है हमें, तुम्हें इतना कुछ झेलता, हमने पाया है। तुमने सभी को समझा है, पर शायद तुम्हें, कोई समझ ना पाया है, भगवान ने भी जाने, तुम्हें कितना सहनशील बनाया है। मन की अनकहि बातें क्या, तुमने चेहरों को भी, पढ़ पाया है, नमन है, तुम्हें, इस कदर हमें, जानवर से इंसान बनाया है। ©Rajnish Kumar

#नारीशक्ति #वीरांगना #सम्मान #नारी  नारी

नारी, तुम सबल हो, 
हर क्षेत्र में, हर पल में, 
नर की संबल तुम हो, 
माँ, बहन, पत्नी, बेटी, सखी;
बहुतेरे रूप में। 

तुमने अपना हुनर, 
हर जगह दिखाया है, 
हर मुद्दे को आजमाया है, 
नर की ताकत मिथ्या है, 
शिशु को जन्म देकर, 
तुमने ये बतलाया है। 

माना लोग नेक नहीं सब, 
कुछ अच्छे भी हैं पर, 
ग्लानि है हमें,  
तुम्हें इतना कुछ झेलता, 
हमने पाया है। 

तुमने सभी को समझा है, 
पर शायद तुम्हें, 
कोई समझ ना पाया है, 
भगवान ने भी जाने, 
तुम्हें कितना सहनशील बनाया है। 

मन की अनकहि बातें क्या, 
तुमने चेहरों को भी, 
पढ़ पाया है, 
नमन है, तुम्हें, 
इस कदर हमें, 
जानवर से इंसान बनाया है।

©Rajnish Kumar

कुछ शब्द मेरे दिल से, नारी रूप को समर्पित हैं; हमें सही मायने में इंसान बनाने के लिए । #नारी #नारीशक्ति #सम्मान #वीरांगना

573 Love

Trending Topic