Pawan Singh Prajapati

Pawan Singh Prajapati Lives in Agra, Uttar Pradesh, India

एक अकेला मैं, सौ मेरे दिल! किसी ने एक के हो टुकड़े जो किये है, सबको चुनता फिर रहा हू न जाने कहाँ कहाँ फ़ेके है

https://www.instagram.com/pawan_bhai_512/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी  बादल ने बेवजह उड़ना सिखा दिया,
आग ने जलाना और जलना सिखा दिया,

अलग तो नहीं है मेरा वजूद किसी से,
हां मगर जमाने ने बदलना सिखा दिया,

बदलना मेरी रजा नहीं मजबूरी समझो,
मुझे वक्त ने वक्त के साथ ढलना सिखा दिया।

 प्यार, मोहब्बत, दोस्ती छोड़ के,
दौलत के पीछे चलना सिखा दिया।

अक्सर छूट जाता है मुझसे वो रास्ता मेरे घर का,
इन बड़े-बड़े चौराहों ने मुझे मुड़ना सिखा दिया।

लौटना अब भी चाहता हूं में अपने घर को मगर,
घोंसला उड़ा के तूफानों ने परिंदे को बेघर बना दिया।

कौन चाहता है अपने हाथो अपनी तबाही लेकिन,
मैं वो सख्श हूं जिसने ये भी करके दिखा दिया।

अलग तो नहीं है मेरा वजूद किसी से,
हां मगर जमाने ने बदलना सिखा दिया,

©Pawan Singh Prajapati

बादल ने बेवजह उड़ना सिखा दिया, आग ने जलाना और जलना सिखा दिया, अलग तो नहीं है मेरा वजूद किसी से, हां मगर जमाने ने बदलना सिखा दिया, बदलना मेरी रजा नहीं मजबूरी समझो, मुझे वक्त ने वक्त के साथ ढलना सिखा दिया।

27 View

#HeartfeltMessage #خبریں  لیکھتا ہو نجم ہتھےلی پی،  مگر الفاظ بہت گہرے ہیں، 
محبت قید ہے نقابوں میں، قید-ے-حجاب میں چیہرے ہیں۔

لیکھتا ہو نجم ہتھےلی پی، مگر الفاظ بہت گہرے ہیں، محبت قید ہے نقابوں میں، قید-ے-حجاب میں چیہرے ہیں۔ #HeartfeltMessage

147 View

#self_love #Emotional #motivate #Muhabbat #Zindagi  हमारी ये ज़िंदगी, जिसे हम आला दर्जे की शानोशौकत से नवाजते है,
जिसके लिए हम दुआए करते है आजादी की, 
तो कभी मौत से जिंदगी की दुहाई मांगते है,

असल में ये बस एक सफर है, किसी दूर बशी अपनी मंजिल तक जाने का,
जलाकर मांझी की हर एक हस्थी, खुद से खुद के मिल जाने का,
 असली मकसद को पाने का,

यूं तो दुनिया रंगरीन है लेकिन, वो रंग जुड़ा ही रहता है,
अलग-थलग पहचान है उसकी, हर दौलत से वो मैंगा है,

कीमत है उसकी कोढ़ी जैसी, पर हीरों से भी मोल ना चुका पाओगे,
मकसद जीने का वो रंग है, जब रंगै तो बस बेरंग नजर आओगे,

यूं तो कहता आकाश है सबसे, पहचान वो ख्वाब जो दिलों के बस्ते है,
हाथ थाम ले खुद से खुद का, काफिर ले साथी तो बस ये रास्ते है।

©Pawan Singh Prajapati

हमारी ये ज़िंदगी, जिसे हम आला दर्जे की शानोशौकत से नवाजते है, जिसके लिए हम दुआए करते है आजादी की, तो कभी मौत से जिंदगी की दुहाई मांगते है, असल में ये बस एक सफर है, किसी दूर बशी अपनी मंजिल तक जाने का, जलाकर मांझी की हर एक हस्थी, खुद से खुद के मिल जाने का, असली मकसद को पाने का,

190 View

#कविता #Broken💔Heart #One_sided_love #intazaar #yaadein #alone  शिकायते किससे करे, फरियादे कौन सुनेगा,
अगर हम ही न रहे तो हमारी बातें कौन करेगा,
यहाँ किसी को फर्क नहीं पड़ता किसी के लौट जाने से,
अगर हम भी भूल जाए तो फिर यादें कौन रखेगा।

मौत तो बस बहाना है खुद को खामोश करने का,
जब दिल ही न हो तो सासें कौन भरेगा।

बात बस इतनी सी है की वो बदलना चाहता है मुझे,
अगर बदल गई मुहब्बत तो विश्वास कौन करेगा,

दर्द में रहना सुकून देता है मुझे,
अगर ये भी न सह सका तो इंतजार कौन करेगा,

वादा, वफा, तहजीब, इश्क, इबादत सब अलग चीजें है,
सबको बेवफा कह दिया तो प्यार कौन करेगा,

बाखुदा मुझे मौत से डर नहीं लगता,
मगर में ही मर गया तो फिर आहें कौन भरेगा,

चलो जैसा भी हूं रहने दो मुझे ,
अगर में भी बदल गया तो फिर दुआएं कौन करेगा।

©Pawan Singh Prajapati

शिकायते किससे करे, फरियादे कौन सुनेगा, अगर हम ही न रहे तो हमारी बातें कौन करेगा, यहाँ किसी को फर्क नहीं पड़ता किसी के लौट जाने से, अगर हम भी भूल जाए तो फिर यादें कौन रखेगा। मौत तो बस बहाना है खुद को खामोश करने का, जब दिल ही न हो तो सासें कौन भरेगा।

546 View

#कविता #वक्त #Muhabbat #Mukrna #hijr  एक वक्त लगता हैं कुछ भी भुलाने में 
एक वक्त में हर हिज्र से गुजर जाऊंगा,
ये बात सच है की जिंदा रहेगी हमेशा ये मुहब्बत,
मगर जब भी कोई पूछेगा तो सीधा मुंह पर मुकर जाऊंगा।

©Pawan Singh Prajapati

एक वक्त लगता हैं कुछ भी भुलाने में एक वक्त में हर हिज्र से गुजर जाऊंगा, ये बात सच है की जिंदा रहेगी हमेशा ये मुहब्बत, मगर जब भी कोई पूछेगा तो सीधा मुंह पर मुकर जाऊंगा।

197 View

#शायरी #EkTarafaPyaar #adalat #Sunbai #gawah #Kubul  जब भी सजेगी इश्क-ए-अदालत तेरे दर पे
में हर गुनाह कुबूल करूंगा,
इश्क करना गर खता है "आकाश"
तो ये खता मैं हर दफा करूंगा।


ले आना जितने भी गवाह हो तेरे घर पे
में हर सुनवाई कई दफा करूंगा,
मुहब्बत में बचना मेरी फिदरत नही "मुर्सद"
में सजा-ए-उम्रकैद की दुआ करुंगा।

©Pawan Singh Prajapati

जब भी सजेगी इश्क-ए-अदालत तेरे दर पे में हर गुनाह कुबूल करूंगा, इश्क करना गर खता है "आकाश" तो ये खता मैं हर दफा करूंगा। ले आना जितने भी गवाह हो तेरे घर पे में हर सुनवाई कई दफा करूंगा,

246 View

Trending Topic