Tarasha

Tarasha Lives in Ghaziabad, Uttar Pradesh, India

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

दिन रात में बदल गया, ख्वाब खाक में बदल गया। जो ना बदला, वह थी उनकी बेरुखी मेरी लिए, वह बदला नहीं, तो अब प्यार बदल गया। ©Tarasha

#brokenbond  दिन रात में बदल गया, 
ख्वाब खाक में बदल गया।

जो ना बदला, वह थी उनकी बेरुखी मेरी लिए, 
वह बदला नहीं, तो अब प्यार बदल गया।

©Tarasha

#brokenbond

11 Love

जमाने के ताने मुझको अब चुभते नही हैं मोहब्बत तेरी जबसे पहरेदार बनी हैं ©Tarasha

 जमाने के ताने मुझको अब चुभते नही हैं
मोहब्बत तेरी जबसे पहरेदार बनी हैं

©Tarasha

17 Love

बस इतना मेरी आंखों को तेरा इंतजार है बस इतना कहना था मेरी सांसों में तेरा खुमार है बस इतना कहना था यू तो चाहने वाले बहुत है दुनिया में जिन्हे मैं हा कह दू बस इतना सुनना था मगर मुझे तुमसे मोहब्बत बेशुमार है बस इतना कहना था ©Tarasha

#Soul  बस इतना मेरी आंखों को तेरा इंतजार है
बस इतना कहना था

मेरी सांसों में तेरा खुमार है
बस इतना कहना था

यू तो चाहने वाले बहुत है दुनिया में
जिन्हे मैं हा कह दू बस इतना सुनना था

मगर मुझे तुमसे मोहब्बत बेशुमार है
बस इतना कहना था

©Tarasha

#Soul

18 Love

#IntimateLove  मैं बेचैन हूँ तेरे लिए
मुझे राहत तो दे

हैं यही मौजूद अगर
होने की आहट तो दे

क्या तू खुश हैं मेरे हमनवा
मुझे यूँ बेकरार देख कर

मोहब्बत हूँ अगर मै तेरी
मुझे थोड़ी सी चाहत तो दे

©Tarasha

#IntimateLove

4,833 View

घने कोहरे की चादर मे लिपटी हुई मैं ठंड की फुहारी मे सिमटी हुई मैं खुश्क लबो पे एक मीठी प्यास लिए अपने पिया के इंतज़ार मे सपने बुनती हुई मैं ©Tarasha

 घने कोहरे की चादर मे लिपटी हुई मैं 
ठंड की फुहारी मे सिमटी हुई मैं 
खुश्क लबो पे एक मीठी प्यास लिए 
अपने पिया के इंतज़ार मे सपने बुनती हुई मैं

©Tarasha

घने कोहरे की चादर मे लिपटी हुई मैं ठंड की फुहारी मे सिमटी हुई मैं खुश्क लबो पे एक मीठी प्यास लिए अपने पिया के इंतज़ार मे सपने बुनती हुई मैं ©Tarasha

26 Love

 बदनाम कहा करता हैं जिन गलियों को जमाना
ठिकाना भी उन्ही गलियों मे लिया हैं
कहता हैं सभी से ना करना मोहब्बत
 मगर खुद लेके किसी का पता चल दिया हैं

©Tarasha

#love

366 View

Trending Topic