Mahesh Panchal 'Mahi'

Mahesh Panchal 'Mahi'

✍️

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शेर_ओ_सुख़न #शायरी #ग़ज़ल

-: एक शे'र :- जिन लिफ़ाफ़ों पे मरहम लिखा उसमें थी चिठ्ठियाँ ग़म भरी बिन पता आ गयी ✍️ महेश_माही ©Mahesh Panchal Mahi

 -: एक शे'र :-
जिन लिफ़ाफ़ों पे मरहम लिखा उसमें थी
चिठ्ठियाँ  ग़म  भरी   बिन  पता  आ गयी
✍️ महेश_माही

©Mahesh Panchal Mahi

#शायरी , #चिट्ठी , #लिफ़ाफ़ा #गम #पता #माही #Butterfly Sarika Srivastava Kusumlata Sayaro Bano Ajay Arya

6 Love

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक रचना दीप्तियाँ सीप की ..! ============ आरती हो साँझ की तुम , भोर की तुम हो वंदना वेदना के नग चढ़ी तुम , उल्लास की संवेदना । संग्राम का इक नाम तुम , संघर्ष की पराकाष्ठा पी गरल धीरज रखा नित , कर उम्मीद की प्रतिष्ठा । तुम जगत आवेग नारी , हो सकल सृष्टि पे भारी जग नियंता की तुम्ही हो , श्रेष्ठतम इक चित्रकारी । ख़ामोशी में हो मधुरम , गीत या संगीत कोई या नभ से उतरी चपला , चंचला मनमीत कोई । माँगा नहीं अपने लिए , घट सुधा का पान तुमने योगिनी त्रिविध रूप में , चाहा न गुणगान तुमने । अनंत धार प्रेरणा की , अवलियाँ तुम नेह दीप की ज्यूँ मोतियों से झाँकती , दीप्तियाँ हो तुम सीप की । इंद्र के ज्यूँ चाप में हो , तुम रंग सातों हों भरे और अमा के तम सारे , जैसे तुम्ही से हो डरे । तुम सृजन हो प्राणियों का , हो सकल ये सृष्टि तुम ही विश्वास की गहरी नदी , देवी आदि दृष्टि तुम ही । तुम तृषा औ तृप्ति तुम ही , प्रश्न तुम्ही प्रतिभाषा हो ममता श्रद्धा आशा तुम , जीवन की परिभाषा हो । ✍️ महेश पंचाल 'माही' (०८.०३.२०२०)

#विश्व_महिला_दिवस #कविता  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक रचना

दीप्तियाँ सीप की ..!
============
आरती  हो  साँझ  की  तुम , भोर  की  तुम हो वंदना
वेदना  के   नग  चढ़ी  तुम , उल्लास   की    संवेदना ।

संग्राम  का   इक  नाम  तुम , संघर्ष   की   पराकाष्ठा
पी  गरल  धीरज  रखा नित , कर उम्मीद की प्रतिष्ठा ।

तुम  जगत  आवेग  नारी , हो  सकल सृष्टि  पे  भारी
जग  नियंता  की  तुम्ही  हो , श्रेष्ठतम इक  चित्रकारी ।

ख़ामोशी   में   हो   मधुरम , गीत   या    संगीत  कोई
या  नभ  से  उतरी   चपला ,  चंचला   मनमीत  कोई ।

माँगा  नहीं  अपने  लिए , घट  सुधा  का  पान  तुमने
योगिनी   त्रिविध  रूप  में , चाहा   न  गुणगान  तुमने ।

अनंत  धार  प्रेरणा  की , अवलियाँ  तुम नेह दीप की
ज्यूँ  मोतियों  से झाँकती , दीप्तियाँ  हो तुम  सीप की ।

इंद्र  के  ज्यूँ  चाप   में  हो ,  तुम   रंग  सातों  हों  भरे
और  अमा   के  तम   सारे , जैसे   तुम्ही  से  हो  डरे ।

तुम सृजन हो प्राणियों का , हो सकल ये सृष्टि तुम ही
विश्वास  की   गहरी  नदी , देवी  आदि  दृष्टि  तुम  ही ।

तुम  तृषा औ  तृप्ति तुम ही , प्रश्न तुम्ही प्रतिभाषा हो
ममता  श्रद्धा  आशा तुम , जीवन  की  परिभाषा  हो ।
  ✍️ महेश पंचाल 'माही' (०८.०३.२०२०)

जलेगा कब तलक यह देश गद्दारों बताओ भी । परेशां आम जन सारा , है हमदर्दी जताओ भी । मिलेगा नफ़रतें निज मुल्क से कर क्या तुम्हें बोलो - नसीहत मान लो हिलमिल के रह सारे दिखाओ भी । ✍️ माही

#कविता #दंगा  जलेगा   कब   तलक   यह  देश  गद्दारों   बताओ  भी ।
परेशां  आम   जन    सारा ,  है   हमदर्दी  जताओ  भी ।
मिलेगा  नफ़रतें  निज  मुल्क से  कर  क्या  तुम्हें  बोलो -
नसीहत मान लो  हिलमिल  के  रह सारे  दिखाओ भी । 
✍️ माही

गंग शशि सर्प धर, कैलास के नगपति रूप की तुम्हारे शिव, उतार लूँ आरती । शांति सुख सदा रहें, नाश भय पीड़ा का हो गुण सत्य के आलोक, बनो तुम सारथी । काशी केदार और क्षिप्रा के तुम अधिपति आदि अनंत तुम्हें ये धरती पुकारती । हे त्रिलोकी उमा नाथ, आज है तुम्हारी रात आओ कुल साथ तो, शसक्त हो भारती । ✍️ माही (२१.०२.२०२०)

#जय_महादेव  गंग  शशि  सर्प धर, कैलास  के नगपति
रूप की  तुम्हारे  शिव,  उतार  लूँ आरती ।

शांति सुख सदा रहें, नाश भय पीड़ा का हो
गुण सत्य के आलोक, बनो तुम सारथी ।

काशी केदार और क्षिप्रा के तुम अधिपति
आदि  अनंत   तुम्हें   ये  धरती  पुकारती ।

हे त्रिलोकी उमा नाथ, आज है तुम्हारी रात
आओ  कुल  साथ तो, शसक्त  हो भारती ।
  ✍️ माही (२१.०२.२०२०)

आखिरी फैसला आपका आख़री फ़ैसला आ गया ; और दिल में मेरे ज़लज़ला आ गया ; धड़कनें हैं थमीं साँस उखड़ी हुई ; किस कदर दरमियाँ फ़ासला आ गया । ✍ माही

#शायरी #akhiri  आखिरी फैसला आपका  आख़री   फ़ैसला  आ   गया ;
और दिल  में  मेरे  ज़लज़ला आ गया ;
धड़कनें   हैं  थमीं  साँस  उखड़ी   हुई ;
किस कदर दरमियाँ फ़ासला आ गया ।
   ✍  माही
Trending Topic