Arun kumar

Arun kumar Lives in Chamba, Himachal Pradesh, India

बवसता मैं ही मैं दिखता हू मगर ये मैं नहीं हू मुझे तीमार ये हस्र करना आ गया है मगर ये मैं नहीं हू......

  • Latest
  • Popular
  • Video

दिल तो क्या चीज है हम रूहों में भी उतरे होते तूने चाहा ही नही चाहने वालो की तरह..... ©Arun kumar

#walkingalone #Quotes  दिल तो क्या चीज है
 हम रूहों में भी उतरे होते
तूने चाहा ही नही चाहने 
वालो की तरह.....

©Arun kumar

बारिशें अक्स भीगा जाये तो क्या हो हम खुद से मुकर जाये तो क्या हो समझ रहे हो जो आसान है ये हुनर मेरा ये अगर जान पे बन जाये तो क्या हो...... ©Arun kumar

#evening  बारिशें अक्स भीगा जाये तो क्या हो
हम खुद से मुकर जाये तो क्या हो
समझ रहे हो जो आसान है ये हुनर मेरा
ये अगर जान पे बन जाये तो क्या हो......

©Arun kumar

#evening

15 Love

शर्ट के टूटे बटन से लेकर टूटे हुए आत्मविश्वास तक को जोड़ने का हुनर एक स्त्री रखती है...... और मेरे लिए वो तुम हो सब कुछ मां, पत्नी, बेटी और स्वयं मेरे अन्दर जीता हुवा मैं ©Arun kumar

#Quotes #shaadi  शर्ट के टूटे बटन से लेकर
टूटे हुए आत्मविश्वास तक को जोड़ने का हुनर 
एक स्त्री रखती है......
और मेरे लिए वो तुम हो सब कुछ
मां, पत्नी, बेटी और स्वयं मेरे अन्दर जीता हुवा मैं

©Arun kumar

#shaadi

13 Love

आंखें दर्द से भरी यादों का बस्ता सर पे लिए बरसातो मे जो नंगे पांव चले दूर इस दरियाव के छाव चले हमने खोया है जो बचपन की गठरी को उसको उठा कर अपने गांव चले मुड़कर न देखेंगे फिर इस चमक को चमक जिससे चौंधिया हमारे आंख गए बस कुछ दिन और करते करते सब बीता है छोड़ो चलो बस अब लौट के यार चले नही बहना अब जिधर नदी को नाव कहे गुजार ले कुछ पल और फिर सहर को यार चले लौट के गांव चले चलो ना यार चले ©Arun kumar

#dawnn  आंखें दर्द से भरी 
यादों का बस्ता सर पे लिए
बरसातो मे जो नंगे पांव चले 
दूर इस दरियाव के छाव चले

हमने खोया है जो बचपन की गठरी को
उसको उठा कर अपने गांव चले
मुड़कर न देखेंगे फिर इस चमक को
चमक जिससे चौंधिया हमारे आंख गए 

बस कुछ दिन और करते करते 
सब बीता है छोड़ो चलो बस अब लौट के यार चले 
नही बहना अब जिधर नदी को नाव कहे 
गुजार ले   कुछ पल और फिर सहर को यार चले 

लौट के गांव चले चलो ना यार चले

©Arun kumar

#dawnn

9 Love

लिए कराए का सारा हिसाब दूंगा मैं सवाल जो भी करोगे जवाब दूंगा मैं ये रख रखाव कभी खत्म होने वाला नहीं बिछड़ते वक्त भी तुम्हे गुलाब दूंगा मैं ....... ©A

#Light  लिए कराए का सारा हिसाब दूंगा मैं 
सवाल जो भी करोगे जवाब दूंगा मैं 
ये रख रखाव कभी खत्म होने वाला नहीं 
बिछड़ते वक्त भी तुम्हे गुलाब दूंगा मैं .......

©A

#Light

11 Love

तल्ख कर दी है जिंदगी जिसने कितनी मीठी जबान है प्यारे सारी दुनिया को है गलत फहमी की तू मुझ पर मेहरबान है प्यारे ...... ©A

#merimaa  तल्ख कर दी है जिंदगी जिसने 
कितनी मीठी जबान है प्यारे 
सारी दुनिया को है गलत फहमी
की तू मुझ पर मेहरबान है प्यारे ......

©A

#merimaa

7 Love

Trending Topic