वीrendra yadav

वीrendra yadav

❣️my favourite words honesty to oneself 🌏 sagar city of mp

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #कर्म  White लिखी गई हैं उन शब्दों में ये जिंदगी 
जिसे पढ़ना हिम्मत वालों 
का काम है 

है नही मुस्किल मगर इसमें 
न हि आराम है 
करनी पड़ेगी मसक्कत मगर
चले पता ये नही 
की कर हम रहे हैं 
ये गुण राम है
आ जायेगी खुद वो मंजिले 
जिन्हे ये चाहता है
इसमें भी कोई काम हैं 

न उन्हें था न हमें है 
मगर किताब ए जिंदगी 
सिखा देगी मगर ये हिम्मत का काम है ❣️Ⓜ️

©वीrendra yadav

#कर्म

90 View

#कविता #एक  White कोई है जिसमे हजारों कमी होने पर भी 
कोई कमी नजर नहीं आती 
मैं जा रहा था एक सफर में 
जिसमें एक दृष्टि ऐसी भी देखी 
 जिसमें 
सुंदर सलोना जीवन था 
कमियां हजार थी मगर 
उसका एक न रोना था 
जो था उसी को उसने 
असली जाना था 
कहते है असली मैं जीने में मजा बहुत है 
और इसका जवाब
 मुझे इसी सफर मैं मिला था
💕❣️

©वीrendra yadav

#एक सफर ❣️जिंदगी का

108 View

#कविता #Truth  White जीवन खुला समुद्र हैं 
तैरना सीख जाऊंगा 
जो गर डूबा तो बैठ जाऊंगा 
उसकी तलहटी में।
छू सकती नही मुझे निराशा 
क्योंकि मैं आशा को ढूंढ लाऊंगा 
बैठ जाऊंगा उसकी तलहटी
में 
और इस खुले समुंद्र को 
मापने के सीखे बहुत अहाने 
जो गर माप न पाऊंगा
मिल जाऊंगा इसकी अंतिम गहराइयों से 
उसकी तलहटी में 

आखिर मुझे हर मोड़ पर गहराइयों से
मुलाकात होगी 
यही तो हमारा सच है 
जानो और मानो 
फिर मिलते हैं किसी मोड़ पर 
Ⓜ️❣️Ⓜ️

©वीrendra yadav

#Truth of life ❣️Ⓜ️e self lover 💕

90 View

#कविता #andaj  White अकेले सफर का मजा जानों
होता बहुत है 
मगर जब सफर से प्यार हो तभी होता है 
हर मोड़ पर मिल जाते अपने 
और उनके आशीर्वाद 
वो बात अलग है 
दुनिया की नजर में वो अपने नहीं होते 
पर होते दिल के रिश्ते से अपने ही हैं 
जानों पहचानों उन्हें 
हर वो जीवंतता जो होती
हर प्राणी, पेड़ और पंछी मैं
देखों उन्हें जो जीवंत नहीं है 
पर देखते ही जीवंत हो जाते है 
जैसे पत्थर की मूर्तें 
❣️💕🌲🐂🐄🐈🐤🗽

©वीrendra yadav

#andaj ye बयां

108 View

White अनोखा है ये जहां कहीं ठंडी छाव और है कन्ही धूप घना कन्ही है बदलाहट की चाह तो है कन्ही उसी को जाना इस रात को देखो मगर तुम दिन न कर पाओगे वो दिन मैं बदलती ही है कोशिश करनी nhi होती मगर तुम कोशिश करोगे तो दिन देख न पाओगे ये बिलकुल वैसा ही है जैसे चमकती धूप समय से बदल जाती है घने बादलों में प्रकृति जीवन का खजाना है समझ जाओगे दोस्त बनाओगे यदि है हां तो मिल ही जायेगा सफर आहिस्ता आहिस्ता 🌏❣️🌄 ©वीrendra yadav

#कविता #Ⓜ️ahiya  White अनोखा है ये जहां 
कहीं ठंडी छाव और है कन्ही धूप घना 
कन्ही है बदलाहट की चाह 
तो है कन्ही उसी को जाना 
इस रात को देखो मगर तुम दिन न कर पाओगे
वो दिन मैं बदलती ही है 
कोशिश करनी nhi होती 
मगर तुम कोशिश करोगे 
तो दिन देख न पाओगे 
ये बिलकुल वैसा ही है जैसे चमकती धूप
समय से बदल जाती है घने बादलों में 
प्रकृति जीवन का खजाना है 
समझ जाओगे दोस्त बनाओगे 
यदि है हां तो मिल ही जायेगा 
सफर आहिस्ता आहिस्ता 
🌏❣️🌄

©वीrendra yadav

#Ⓜ️ahiya tum mil hi gai ho bus intjar es bat ka h ki m kab milu💕🌲

15 Love

#कविता #artcreation  शहरों की चका -चौध मैं सितारे खोते देखे हैं 
उनके भी क्या, इंसानों में लेखें हैं 
खो गई संवेदनाएं जिनकी 
हो गई अतिलकाए जिनकी
मारने मैं न सकुचाते है पशुता जो दिखाते हैं 
उनमें भी कभी सितारे देखे हैं 
शहरों की चका चौध में...

आखिर परिभाषा सितारों की कहूं तो, 
वह सच्ची होगी मुच्ची होगी 
दिल की बातों से निकली होगी 
वे प्रकृति का करते सम्मान सदा, पशुता नहीं दिखाते हैं 
मैंने उन्ही में सितारे देखे हैं 
शहरों की चका चौध में...❣️
👆यह मेरा नजरिया हैं अन्यथा मैं न ले 
but that's true 
Ⓜ️e nature प्रेमी 😇

©वीrendra yadav

nature saved #artcreation +Ⓜ️ahiya

108 View

Trending Topic