बेजुबान शायर shivkumar

बेजुबान शायर shivkumar

Janjgir champa, cg

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
 आसान नहीं है तेरी मोहब्बत को यु लिख पाना...
महज तेरे नाम से मेरे ख़याल तक यु रुक जातें हैं...

©बेजुबान शायर shivkumar

#Love #lovethoughts #love❤ #shayri #शायरी #दिलकीबातशायरी143 #दिलकीबात आसान नहीं है तेरी #मोहब्बत को यु लिख पाना... महज तेरे नाम से मेरे #ख़याल तक यु रुक जातें हैं... Kshitija Irfan Saeed sana naaz poonam atrey Aman Singh Swati पंच_भाषी_लेखिका_तरुणा_शर्मा_तरु Satyam Singh Subhashree Sahu Ritu Tyagi Bhanu Priya LoVE fOr eVer Adarsh S Kumar suwarta SEJAL gudiya sudha kori M@nsi Bisht VR Universe Soni s... Nîkîtã Guptā @sonahhh @TanyaSharma @kiran kee kalam se @Sakshi Dhingra

108 View

 
 
 दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, 
          मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू l
 चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, 
           मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू ll

©बेजुबान शायर shivkumar

#quaotes #shayri #शायरी #दिलकीबातशायरी143 #दिलकीबात #Nojoto दिल की #धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी #पहली और #आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे #चाहता से भी बढ़ कर,

135 View

#लम्हों #तन्हाई #separationinlove #प्रेम #प्यार #कविता  
// प्रेम मे वियोग //


मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं 
सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं।

वो कई रातों तक मेरी यादों में वो सोई नहीं है 
सच कहूं तो मेरे दिल में तेरे अलावा कोई और नहीं है ।।

जिंदगानी के लम्हों में तेरे साथ हंसना और रोना चाहता है 
मेरी जिंदगी का मकसद सिर्फ तेरा ही होना है ।।

मैं भी किया था  तुमसे अपने प्यार का जिक्र 
मां के बराबर करती हो तुम मेरी ही फिक्र ।।

क्यों अपनी तन्हाई को तुम मुझसे इस तरह छुपाती हो 
रात रात भर मेरी यादों में तुम आंसू को क्यों यु बहाती हो ।।

रब से हमने भी एक मांगी है तेरी सौगात को 
मिले हर जन्म में मुझे बस तेरा ही साथ जो ।।

तुम्हारी और मेरी दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती है 
सच कहूं तो तेरी धड़कन में मेरी जान ही बसती है ।।

मिलने की रब से तुम यु फरियाद करती हो 
सर्दियों में निकलने वाले  सूरज की तरह मुझे तुम याद करती हो ।।

अपनों के खातिर हम और तुम भी बहुत मजबूर हैं मगर 
दिल के सबसे करीब होते हुए भी तुम मुझसे बहुत दूर हैं ।।

यह प्यार का बंधन को उम्र भर मै निभाऊंगा 
एक जन्म तो कम है अगले सात जन्मों तक तेरा हो जाऊंगा

©बेजुबान शायर shivkumar

#separation #separationinlove #प्रेम #वियोग // प्रेम मे वियोग // मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं।

117 View

#खुशियाँ #हँसाना #शायरी #मनाना #सुबह #हंसी  ए “ सुबह ” तुम जब भी आना , 
सब के लिए बस " खुशियाँ " लाना
हर चेहरे पर “ हंसी ” सजाना , 
तु हर आँगन मैं “ फूल ” ही खिलाना 

जो “ रोये ” हैं  इन्हें तुम खुब  हँसाना  , 
जो “ रूठे ” हैं  इन्हें तुम ही मनाना 
जो “ बिछड़े ” हैं तुम इन्हें मिलाना , 
हे प्यारी “ सुबह ” तुमसे यही है कामना

©बेजुबान शायर shivkumar

#good_morning #GoodMorning #thought #Nojoto ए “ #सुबह ” तुम जब भी आना , सब के लिए बस " #खुशियाँ " लाना हर चेहरे पर “ #हंसी ” सजाना , तु हर आँगन मैं “ #फूल ” ही खिलाना

144 View

#शुभविचार #मुहूर्त #विचार #खुशी #shubhvichar #motovation  खुशी मनाने के लिए किसी,  मुहूर्त की जरूरत नहीं होती..!
                क्योंकि...जो खुशी का पल होता है , वह खुद में ही एक मुहूर्त होता है... !!

©बेजुबान शायर shivkumar

#quaotes #शुभविचार #motovation #shubhvichar #खुशी मनाने के लिए किसी, #मुहूर्त की जरूरत नहीं होती..! क्योंकि...जो खुशी का #पल होता है , वह खुद में ही एक मुहूर्त होता है... !!

135 View

#हरियाली #प्रकृति #वृक्ष #कविता #महत्व #पौधों  White गूंज उठे ये कुंजर भी ,
 इन कलियों में पंखुड़ियां खिल सी आयी हैं ।
जीवन में अमृत बरसाने को, 
ये बारिश की बूंदें धरती पे उतर आयीं है ।।

ये नन्हे नन्हे पेड़- पौधों से, 
उन जंगल में हरियाली सी खिलती है ।
लाल पीली कोंपल से, 
ये जीवन की छटा निराली सी होती है ।।

वृक्षों की महिमा निराली , 
प्रकृति भी इन वृक्षों से जब सजती है।
मोरों की कूंक और चिड़ियों की चहचहाहट, 
इन वनों में जब ये  गूंजती है ।।

वर्षा ऋतु भी अच्छी होती , 
जहां इन वृक्षों की अधिकता होती है ।
धरती रेगिस्तान बन सकती है , 
जहां इन वृक्षों की न्यूनता होती है ।।

वन क्षेत्र के संरक्षक बनकर, 
 वनों का महत्व समझाते रहते थे ।।
जो धरा वृक्ष विहीन हो जाये तो , 
वहां ये धरती बंजर हो जाते थे  ।।

अच्छी उपजाऊ धरती में भी ,
 बिन वृक्षों के कंगाली छा जाती है।।
धरती को हमको बचाना है ,
 इस धरा पर खूब वृक्ष लगाना है  ।

आओ हम सब वृक्ष लगाएं ,
 जीवन में हरियाली की खुशियां लाए ।
घर घर में छोटे छोटे पौधे लगाकर, 
उस घर संसार को उपवन बनाएं ।।

©बेजुबान शायर shivkumar

#cg_forest #Forest #Nojoto गूंज उठे ये कुंजर भी , इन कलियों में पंखुड़ियां खिल सी आयी हैं । जीवन में अमृत बरसाने को, ये बारिश की बूंदें #धरती पे उतर आयीं है ।।

135 View

Trending Topic