Neophyte

Neophyte Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

जान ही तो है,मान लीजिए या माँग लीजिए✍️

www.drAnkesh.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

एक तर्क ये है की खुश मिजाज हु मैं एक सच ये है की किसी ने दुख नही पूछा हम सोचते थे जमाना क्या कहेगा हक़ीक़त में किसी ने कुछ नही पूछा सभी के लिए का आवाज बनता रहा मैं मेरी बारी आई तो किसी ने हक़ नहीं पूछा अब क्या सोचे की किसने क्यू कब नही पूछा सौ की सीधी एक बात बस नही पूछा ! ©Neophyte

 एक तर्क ये है की खुश मिजाज हु मैं 
एक सच ये है की किसी ने दुख नही पूछा

हम सोचते थे जमाना क्या कहेगा
हक़ीक़त में किसी ने कुछ नही पूछा

सभी के लिए का आवाज बनता रहा मैं
मेरी बारी आई तो किसी ने हक़ नहीं पूछा

अब क्या सोचे की किसने क्यू कब नही पूछा
सौ की सीधी एक बात बस नही पूछा !

©Neophyte

नही पूछा !

14 Love

BeHappy किस पत्थर को तोड़ कर बनालु तुम्हे फिर अपने आंगन में छिपालु तुम्हे इस कदर दिल्लगी है तुमसे कोई भी जतन करु बस पा लु तुम्हे बड़ी भीड़ है और सबकी निगाहें तुमपर कुछ जतन करु यहां से हटा लु तुम्हे एक लकीर ही बन जाओ तुम मेरे लिए मन चाहे तो बनाऊं फिर मिटा लु तुम्हे ©Neophyte

 BeHappy किस पत्थर को तोड़ कर बनालु तुम्हे
 फिर अपने आंगन में छिपालु तुम्हे
 
इस कदर दिल्लगी है तुमसे 
कोई भी जतन करु बस पा लु तुम्हे 

बड़ी भीड़ है और सबकी निगाहें तुमपर
 कुछ जतन करु यहां से हटा लु तुम्हे 

एक लकीर ही बन जाओ तुम मेरे लिए 
मन चाहे तो बनाऊं फिर मिटा लु तुम्हे

©Neophyte

लकीर --

12 Love

White हर बात का मतलब बेमतलब समझते है फिर क्या समझाना की सही या गलत समझते है समझते है हर बात अपने सहूलियत से खुद को ही वकील खुद को अदालत समझते है यही तो फितरत रही है इंसानों की सच स्वीकारने को लोग जिल्लत समझते है ये बद‌नीयत लोग और इनकी खोखली सोच झूठी शान-ओ-शौकत को ये दौलत समझते है शायद हम भी आपकी जगह आप जैसे ही होते हम भी अपनी हालत समझते है ©Neophyte

 White हर बात का मतलब बेमतलब समझते है 
फिर क्या समझाना की सही या गलत समझते है 
समझते है हर बात अपने सहूलियत से
 खुद को ही वकील खुद को अदालत समझते है 
यही तो फितरत रही है इंसानों की
 सच स्वीकारने को लोग जिल्लत समझते है
 ये बद‌नीयत लोग और इनकी खोखली सोच
 झूठी शान-ओ-शौकत को ये दौलत समझते है
 शायद हम भी आपकी जगह आप जैसे ही होते 
हम भी अपनी हालत समझते है

©Neophyte

हालत!

12 Love

जिंदगी ने उसे जिंदगी की जरूरत बना दिया ख़ुदा ने उसे इश्क की मूरत बना दिया माना की उसकी सूरत पहले से लाज़वाब थी मेरे इश्क ने उसे और खूबसूरत बना दिया कुदरत ने मुझे दिया एक अजीज़ तोहफा फिर मैंने तोहफे को कुदरत बना दिया जिंदगी के कुछ वाकयो से इश्क हुआ उससे फिर मैंने इश्क को फितरत बना दिया कुछ वक्त ही तो मिलता है मुझे उसके साथ उस वक्त को ही मैंने इबादत बना दिया ©Neophyte

 जिंदगी ने उसे जिंदगी की जरूरत बना दिया
ख़ुदा ने उसे इश्क की मूरत बना दिया

माना की उसकी सूरत पहले से लाज़वाब थी
मेरे इश्क ने उसे और खूबसूरत बना दिया

कुदरत ने मुझे दिया एक अजीज़ तोहफा
फिर मैंने तोहफे को कुदरत बना दिया

जिंदगी के कुछ वाकयो से इश्क हुआ उससे
फिर मैंने इश्क को फितरत बना दिया

कुछ वक्त ही तो मिलता है मुझे उसके साथ
उस वक्त को ही मैंने इबादत बना दिया

©Neophyte

अजीज़ तोहफ़ा!

13 Love

@ Neophyte ©Neophyte

 @ Neophyte

©Neophyte

अभिमान !

19 Love

ऐसा नही की मैं उससे बिछड़कर खुश नही हु फिर लोग क्यू कहते है मैं संभलकर खुश नही हु सोचा था वो मिलेगा तो खूब शिकायत करूंगा मगर अब लग रहा मैं झगड़कर खुश नही हु हाँ उसने माफ कर दिया मुझको मगर मैं उसका पाव पकड़कर खुश नही हु कुछ इस तरह पराया कर दिया वो शख्स मुझे की अब उसके गले भी लगाकर खुश नही हु किसी के दीदार को तरस जाता था मैं किसी का हमसाया भी बनकर खुश नही हु ©Neophyte

 ऐसा नही की मैं उससे बिछड़कर खुश नही हु
फिर लोग क्यू कहते है मैं संभलकर खुश नही हु

सोचा था वो मिलेगा तो खूब शिकायत करूंगा
मगर अब लग रहा मैं झगड़कर खुश नही हु

हाँ उसने माफ कर दिया मुझको
मगर मैं उसका पाव पकड़कर खुश नही हु

कुछ इस तरह पराया कर दिया वो शख्स मुझे
की अब उसके गले भी लगाकर खुश नही हु

किसी के दीदार को तरस जाता था मैं
किसी का हमसाया भी बनकर खुश नही हु

©Neophyte

खुश नही हु !

13 Love

Trending Topic