Neha soni

Neha soni

  • Latest
  • Popular
  • Video

सूरज सा तेज नहीं मुझमें, मैं क्यारी की खुशहाली हूं चांदनी बिखेरती जहां प्रभा उस चंदन वन की लाली हूं --नेहा सोनी 'सनेह'✨🦋

#कविता #MoonHiding  सूरज सा तेज नहीं मुझमें,
मैं क्यारी की खुशहाली हूं
चांदनी बिखेरती जहां प्रभा
उस चंदन वन की लाली हूं

--नेहा सोनी 'सनेह'✨🦋

#MoonHiding चंदन वन की लाली

8 Love

ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया पहना सब श्रंगार बन गई देखो पिय प्रिया मिलन को हुई तैयार आज मनाऊं तीज सखी संग मन में हर्ष अपार ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया पहना सब श्रंगार मांग भरी सिंदूर सजाया, बिंदी नथुनी से प्रीतम का प्यार गजरे की खुशबू से महका मेरा घर संसार हाथों में हैं नौ-नौ चूड़ी , कंगन के खनखन की ताल मंगलसूत्र सुहाग की अमिट निशानी करधनी जैसे कमर का जाल , ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया पहना सब श्रंगार नाखूनों को भी हरा रंग लिया ऐसा छाया सावन का खुमार, पैरों की पायल बिछुवे से होता मेरा पूरा श्रंगार , ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया पहना सब श्रंगार आज महावर भर भर एड़ी मेहंदी से मेरी सजी हथेली आंख में सुरमा होठ पर लाली आओ सुहागन संग सहेली और ओढ़ आई हूं लज्जा, शर्म बनी आंखों का काजल, निष्ठा प्रेम त्याग समर्पण यह सब औरतों का सच्चा आंचल तीज माता के चरण पखारें कर जोड़ जोड़ कर उन्हें मनाएं रखें अमर वे सौभाग्य हमारा, सुख प्रेम से करें घर में उजियारा। --नेहा सोनी'सनेह'✨🦋

#हरियाली #StarsthroughTree #कविता #तीज  ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया 
पहना सब श्रंगार
बन गई देखो पिय प्रिया मिलन को हुई तैयार
आज मनाऊं तीज सखी संग
 मन में हर्ष अपार 
ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया 
पहना सब श्रंगार 
मांग भरी सिंदूर सजाया,
बिंदी नथुनी से प्रीतम का प्यार 
गजरे की खुशबू से महका मेरा घर संसार 
हाथों में हैं नौ-नौ चूड़ी ,
कंगन के खनखन की ताल 
मंगलसूत्र सुहाग की अमिट निशानी
करधनी जैसे कमर का जाल ,
ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया पहना सब श्रंगार
नाखूनों को भी हरा रंग लिया 
ऐसा छाया सावन का खुमार, 
पैरों की पायल बिछुवे से होता मेरा पूरा श्रंगार ,
ओढ़ी मैंने हरी चुनरिया पहना सब श्रंगार
आज महावर भर भर एड़ी 
मेहंदी से मेरी सजी हथेली 
आंख में सुरमा होठ पर लाली 
आओ सुहागन संग सहेली 
और ओढ़ आई हूं लज्जा,
शर्म बनी आंखों का काजल,
निष्ठा प्रेम त्याग समर्पण 
यह सब औरतों का सच्चा आंचल 
तीज माता के चरण पखारें 
कर जोड़ जोड़ कर उन्हें मनाएं 
रखें अमर वे सौभाग्य हमारा,
सुख प्रेम से करें घर में उजियारा।

--नेहा सोनी'सनेह'✨🦋

जिन्दगी अब बात कर, न बैठ ऐसे रूठ कर, गले लगा ले फिर मुझे, बीता सब कुछ भूल कर भरम थे जितने तुझको लेकर, आज सारे टूट गए, अपना बोला जितनों को जग में, एक-एक कर के छूट गए होंगे तमाम ऐब मुझमें, लाखों में हैं गुस्ताखियां, गिरफ्त कर आगोश में तेरे, ताला लगा कर, रख ले मेरी चाबियां; जिन्दगी अब बात कर,,,,,,, --नेहा सोनी'सनेह'✨🦋

#ऐ_ज़िन्दगी #जिन्दगी #रूठ_कर #Night  जिन्दगी अब बात कर,
न बैठ ऐसे रूठ कर,
गले लगा ले फिर मुझे,
बीता सब कुछ भूल कर
भरम थे जितने तुझको लेकर,
आज सारे टूट गए,
अपना बोला जितनों को जग में,
एक-एक कर के छूट गए
होंगे तमाम ऐब मुझमें,
लाखों में हैं गुस्ताखियां,
गिरफ्त कर आगोश में तेरे,
ताला लगा कर, रख ले मेरी चाबियां;
जिन्दगी अब बात कर,,,,,,,

--नेहा सोनी'सनेह'✨🦋

*बरसो बदरा* घुमङ-घुमङ घन बरसो बदरा अब तो जल बरसाओ।।।। तपती धरती सूखे पोखर सबकी प्यास बुझाओ।।।। खिले कुमुदनी जंगल की मयूर तिनक-धिन नाचे।। दामिणी की चमक ताल पर बदरा ढोलक बनकर बाजे। सिंधु भी सागर से मिलने कल-कल करती भागे।। वरषाने की राधा बनकर हर बाला कृष्ण अलापे। सजनी-साजन के सूखे प्रेम में सागर सी ठंडक आये।। सरस मिलन हो अबनि-अम्बर का धरती चहक-महक खिल जाये --नेहा सोनी'सनेह'✨🦋

#कविता #बरसात #waitingforyou #rain  *बरसो बदरा*
घुमङ-घुमङ घन बरसो बदरा 
अब तो जल बरसाओ।।।।
तपती धरती सूखे पोखर
सबकी प्यास बुझाओ।।।।
खिले कुमुदनी जंगल की
मयूर तिनक-धिन नाचे।।
दामिणी की चमक ताल पर
बदरा ढोलक बनकर बाजे।
सिंधु भी सागर से मिलने 
कल-कल करती भागे।।
वरषाने की राधा बनकर 
हर बाला कृष्ण अलापे।
सजनी-साजन के सूखे प्रेम में
सागर सी ठंडक आये।।
सरस मिलन हो अबनि-अम्बर का
धरती चहक-महक खिल जाये
            
--नेहा सोनी'सनेह'✨🦋

#waitingforyou बरसो बदरा #बरसात #rain

9 Love

#प्रकृति #प्रेम #कविता #माटी #फक्र #NatureLove

#terimitti मुझे हक है माटी होने पर ♥️💐🌾🌳🌱🌷 #NatureLove #Soil #माटी #फक्र #प्रकृति #प्रेम

59 View

जमाना आगे निकल गया, बहुत पीछे खड़ी हूं मैं, यार के यार से मुहब्बत के मामले में, बुरी हूं मैं। --नेहा सोनी 'सनेह'✨🦋

#मोहब्बत #शायरी #यार #newday  जमाना आगे निकल गया, बहुत पीछे खड़ी हूं मैं,
यार के यार से मुहब्बत के मामले में, बुरी हूं मैं।
--नेहा सोनी 'सनेह'✨🦋
Trending Topic