Udayan Misra

Udayan Misra Lives in Ahmedabad, Gujarat, India

Nature and animal loving simple person

  • Latest
  • Popular
  • Video

सर्दियों मे चाय की चुस्कियो का एहसास हो तुम, सर्दियों मे धूप की पहली किरण हो तुम मेरी ज़िन्दगी की हर ख़ुशी की मिठास हो तुम, कैसे कह दू मै जुदा हो गया, मेरी ज़िन्दगी की हर एक चीज़ का सुनहरा सा एहसास हो तुम. ©Udayan Misra

#कविता #selfwriten #sardiyaan #L♥️ve #writing  सर्दियों मे चाय की चुस्कियो का एहसास हो तुम,
सर्दियों मे धूप की पहली किरण हो तुम
मेरी ज़िन्दगी की हर ख़ुशी की मिठास हो तुम,
कैसे कह दू मै जुदा हो गया,
मेरी ज़िन्दगी की हर एक चीज़ का सुनहरा सा एहसास हो तुम.

©Udayan Misra

जिंदगी मे जब सब चीज़ें मिलने लगती है, सच बताऊ तो उनकी वैल्यू घटने लगती है, जरूरते तो कभी कम होती नहीं, एक वक्त आता है जब, जिंदगी भी दाओ पर लगने लगती है. ©Udayan Misra

#कविता #SelfWritten #Jindagi #writing #alone  जिंदगी मे जब सब चीज़ें मिलने लगती है,
सच बताऊ तो उनकी वैल्यू घटने लगती है,
जरूरते तो कभी कम होती नहीं,
एक वक्त आता है जब,
 जिंदगी भी दाओ पर लगने लगती है.

©Udayan Misra

खुली हवा मे घुली है, खुशबू तेरे एहसास की, हर साँस पे तेरी याद,, मानो, हर जर्रे से आती हो, ©Udayan Misra

#विचार #Sunrise #writing #writer #ahsaas  खुली हवा मे घुली है, खुशबू तेरे एहसास की, 
हर साँस पे तेरी याद,, 
मानो, हर जर्रे से आती हो,

©Udayan Misra
#कविता #adhurijindgi #adhuraishq #writing #writer  उसके बिना जिंदगी की परिभाषा बदल गयीं,
उसके बिन जीने की आस ढल गयी,
उसके होने से आती थी बहार ऐ खुशियाँ,
उसके जाते ही जिंदगी कुछ, खफा सी हो गयी,
उसके बिना जिंदगी की परिभाषा बदल गयीं,

©Udayan Misra

ज़िन्दगी से 2,2 हाथ कौन करे,..... (Lazy Feelings ) इतनी मेहनत कौन करें, ज़िन्दगी से 2,2 हाथ कौन करे, सोये हैं रातको तो,सुबह उठ ही जायेगे, अलार्म लगाके, उठने की मशक्कत कौन करें, ~होगा~ खाने का वक्त,तो खा भी लेंगे, बनाने की मशक्क्त कौन करे, जिंदगी बस कटती रहे यूँही, इसे ~थाम लेने~ की मशक्कत कौन करे, इतनी निराशाओ भारी जिंदगी है यारों, ~इन~ निराशाओ से 2,2 हाथ कौन करे, पड़े हैं जिंदगी के जंजाल मे, इससे निकलने की मशक्कत कौन करें, जिंदगी से 2,2 हाथ कौन करें...... जिंदगी की भीड़ मे बहुत कम अपने लगते हैं, इन्हे खोने की हिम्मत कौन करें, लगेगा कोई ~अच्छा भी~, इस भीड़ मे, ~पर उनसे~ बोलने की ~कूवत~ कौन करें, जिंदगी से 2,2 हाथ कौन करें...... पड़े हैं आलसी बने, जिंदगी खुद करिश्मा दिखाएगी, इसे सवारने मे वक्त जाया कौन करें. जिंदगी से 2,2 हाथ कौन करें...... बैठे हैं ~हालतों के बदलने कि आश~ मे, लकीरो को बदलने की ~ज़हमत~ कौन करें, जिंदगी से 2,2 हाथ कौन करें...... खुदा होगा मेहरबान कभी ना कभी, बना देगा जिंदगी अपने हिसाब से, खुद से जिंदगी बनाने की मशक्कत कौन करें, ज़िन्दगी से 2,2 हाथ कौन करे..... ©Udayan Misra

#कविता #mashakkat #Jindagi #writer #wrting  ज़िन्दगी से 2,2 हाथ कौन करे,.....
(Lazy Feelings )

इतनी मेहनत कौन करें,
ज़िन्दगी से 2,2 हाथ कौन करे,
सोये हैं रातको तो,सुबह उठ ही जायेगे,
अलार्म लगाके, उठने की मशक्कत कौन करें,

~होगा~ खाने का वक्त,तो खा भी लेंगे,
बनाने की मशक्क्त कौन करे,

जिंदगी बस कटती रहे यूँही,
इसे ~थाम लेने~ की मशक्कत कौन करे,

इतनी निराशाओ भारी जिंदगी है यारों,
~इन~ निराशाओ से 2,2 हाथ कौन करे,
पड़े हैं जिंदगी के जंजाल मे,
इससे निकलने की मशक्कत कौन करें,
जिंदगी से 2,2 हाथ कौन करें......

जिंदगी की भीड़ मे बहुत कम अपने लगते हैं,
इन्हे खोने की हिम्मत कौन करें,
लगेगा कोई ~अच्छा भी~, इस भीड़ मे,
~पर उनसे~ बोलने की ~कूवत~ कौन करें,
जिंदगी से 2,2 हाथ कौन करें......

पड़े हैं आलसी बने,
जिंदगी खुद करिश्मा दिखाएगी,
इसे सवारने मे वक्त जाया कौन करें.
जिंदगी से 2,2 हाथ कौन करें......

बैठे हैं  ~हालतों के बदलने कि आश~ मे,
लकीरो को बदलने की ~ज़हमत~ कौन करें,
जिंदगी से 2,2 हाथ कौन करें......

खुदा होगा मेहरबान कभी ना कभी,
बना देगा जिंदगी अपने हिसाब से,
खुद से जिंदगी बनाने की मशक्कत कौन करें,
ज़िन्दगी से 2,2 हाथ कौन करे.....

©Udayan Misra
#विचार #mohabbat #ijazat #Pyar #ishq #Raj  तुम्हारी तारीफ मे कुछ लाइन लिखी है,
इज़ाज़त दो तो बोल दूँगा आज,
तुम छोटी छोटी बातो पे नाराज होती हो,
तुम नाराज़ ना होने का वादा करो तो इस प्यार को एक नाम दूँगा आज,
तेरे बिना जिंदगी मे ख्वाहिशे नहीं है,
इज़ाज़त दो तो इकरार कर दूँगा आज,
तुम्हारा साथ मुझे अच्छा लगता है,
इज़ाज़त दो तो दिल के राज खोल दूँगा आज,
तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है मेरी,
इज़ाज़त दो तो एहसास करा दूँगा आज,
तुम मेरी जिंदगी मे बहुत अनमोल हो,
इज़ाज़त दो तो पैमाना भी बता दूँगा आज,
तुम्हारे लिये प्यार इस दिल मे आज भी है ,
इज़ाज़त दो तो दिल चिर के भी दिखा दूँगा आज,
तुम्हारी तारीफ मे कुछ लाइन लिखी है,
इज़ाज़त दो तो बोल दूँगा आज,

©Udayan Misra
Trending Topic