अनकहें एहसास

अनकहें एहसास Lives in Jhansi, Uttar Pradesh, India

आज अल्फाजों को मैने शाम की चाय पर बुलाया हैं , बन गयी बात तो ग़जल भी हो सकती हैं ।। ❣ try to improve my self big fan of Bhagat singh ❣ instagram id - @theunerase

https://www.instagram.com/theunerase

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

क्या, वो भी तेरी आँखों में आँखें डालकर, शामों को रातें कर देता है, जैसे मै किया करता था | क्या, उसे भी दिखा दी वो सारी तश्वीरें, जिसमे आज भी तू अपना बचपन खोजती है, क्या, उसे भी बता दी वो सारी बातें, जो तूने मुझे ये कहके बताई थी.... के आज तक किसी को नहीं बताया था | बोल ना"......... ©अनकहें एहसास

#विचार #Chalachal  क्या, वो भी तेरी आँखों में आँखें डालकर,
शामों को रातें कर देता है,
जैसे मै किया करता था |

क्या, उसे भी दिखा दी वो सारी  तश्वीरें,
जिसमे आज भी तू अपना बचपन खोजती है,

क्या, उसे भी बता दी वो सारी बातें,
जो तूने मुझे ये कहके बताई थी....
के आज तक किसी को नहीं बताया था |

बोल ना".........

©अनकहें एहसास

#Chalachal

12 Love

क्या, शर्द रातों में तू आज भी कम्बल छुपा देती है, ताकि लिपटने का एक और बहाना मिल जाए, क्या, शबाब के नशे में आज भी गुम होकर तू उसको, अपने सारे राज बता देती है, और, फिर होश में आके वही बातें दोहरा देती है, जैसे मेरे सामने दोहराया करती थी ।। क्या, तू आज भी अपनी जुल्फों को अपने गलों से फिसलने देती है , ताकि वो अँगुलियों से उसे फिर से पीछे कर सके , जैसे मै किया करता था ।। ©अनकहें एहसास

#विचार #Chalachal #story❤ #LO√€ #Stories  क्या, शर्द रातों में तू आज भी कम्बल छुपा देती है,
ताकि लिपटने का एक और बहाना मिल जाए,

क्या, शबाब के नशे में आज भी गुम होकर तू उसको,
अपने सारे राज बता देती है,
और, फिर होश में आके वही बातें  दोहरा  देती है,
जैसे मेरे सामने दोहराया करती थी ।। 

क्या, तू आज भी अपनी जुल्फों को अपने गलों से
 फिसलने देती है ,
ताकि वो अँगुलियों से उसे फिर से पीछे कर सके ,
जैसे मै किया करता था ।।

©अनकहें एहसास

तेरी गलियों से मेरा गुजरना क्या कम हुआ, सीढ़ियों पर बैठे तेरे आशिक़ का इंतज़ार मुकम्मल सा हो गया ।। पर, कुछ सवाल हैं तुझसे ?? क्या, तेरी पेशानगी सिकंजों को उसके होंठ, वैसे ही सहला देते थे जैसे मेरे होंठ सहलाया करते थे, क्या, उसकी पास आती साँसों की गर्मी , तेरे दिल की धड़कन वैसे ही बढ़ा देती है, जैसे मेरी सांसें बढ़ाया करती थी | ©अनकहें एहसास

#शायरी #love❤️ #love4life #Chalachal #LO√€  तेरी गलियों से मेरा गुजरना क्या कम हुआ,
सीढ़ियों पर बैठे तेरे आशिक़ का इंतज़ार मुकम्मल सा हो गया ।।
पर,
कुछ सवाल हैं तुझसे ??
क्या, तेरी पेशानगी सिकंजों को उसके होंठ,
वैसे ही सहला देते थे जैसे मेरे होंठ सहलाया करते थे,

क्या, उसकी पास आती साँसों की गर्मी ,
तेरे दिल की धड़कन वैसे ही बढ़ा देती है,
जैसे मेरी सांसें बढ़ाया करती थी |

©अनकहें एहसास

तेरे जिस्म चुनने वाले तो बहुत रहेंगे , मैं तेरी रूह छूना चाहता हूँ .. तुझे पाने की ख्वाहिशें तो बहुतों की होगी, मैं तो बस तेरा साथ चाहता हूं .. तुझे अपने अघोष में लेने को बहुत घुमते होंगे , मैं तो बस तेरी सांसो में भी अपना नाम चाहता हूं .. तुझे सामने से देख कर याद तो बहुतों ने किया होगा , मैं तो अपनी सांसों में तेरी खुशबू चाहता हूं .. तेरे बालों में तो बहुत उलझे होंगे पर मैं तो बस तेरी आँखों में डूबना चाहता हूँ ।। - अनकहें एहसास ©kunwar sa

#thought_of_the_day #poetry_addicts #GoldenHour #hunarbaaz #khawaish  तेरे जिस्म चुनने वाले तो बहुत रहेंगे , 
मैं तेरी रूह छूना चाहता हूँ ..
तुझे पाने की ख्वाहिशें तो बहुतों की होगी,
मैं तो बस तेरा साथ चाहता हूं ..
तुझे अपने अघोष में लेने को बहुत घुमते होंगे ,
मैं तो बस तेरी सांसो में भी अपना नाम चाहता हूं ..
तुझे सामने से देख कर याद तो बहुतों ने किया होगा ,
मैं तो अपनी सांसों में तेरी खुशबू चाहता हूं ..
तेरे बालों में तो बहुत उलझे होंगे
पर
मैं तो बस तेरी आँखों में डूबना चाहता हूँ ।।

- अनकहें एहसास

©kunwar sa

Blue Moon हर रात का तुम आखिरी ख्याल बनना तुम हकीकत में न सही पर ख्यालों में तो तुम मेरे हमसफ़र बनना ।। ©kunwar sa

#quotation #hunarbaaz #bluemoon #thought #Stories  Blue Moon हर रात का तुम आखिरी ख्याल बनना 
तुम हकीकत में न सही 
पर 
ख्यालों में तो तुम मेरे हमसफ़र बनना ।।

©kunwar sa

सैंकड़ों परिंदे आसमाँ पर आज नजर आनें लगें.... शहीदों ने दिखाई हैं राह उन्हें आजादी से उड़ने की....! ©kunwar sa

#विचार #bhagatsingh #Inquilab #azaadi  सैंकड़ों परिंदे आसमाँ पर
                      आज नजर आनें लगें....
शहीदों ने दिखाई हैं राह उन्हें
                        आजादी से उड़ने की....!

©kunwar sa
Trending Topic