seema patidar

seema patidar

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मैने तुम्हारी ओर अपने बड़ते कदम रोक लिए तुम तक पहुंचने के हर प्रयत्न छोड़ दिए और बस दूर खड़ी होकर तुम्हे देखती रही तुम अपनी अलग ही दुनिया में गुम थे तुम्हारी ख्वाबों की दुनिया। जिसमें मैं कही नहीं थी । तब मैंने जाना की तुम्हे अपने सपने पूरे करते देख खुश होना, भी तो प्रेम ही है ।। ©seema patidar

 मैने तुम्हारी ओर अपने बड़ते कदम रोक लिए
तुम तक पहुंचने के हर प्रयत्न छोड़ दिए
और बस दूर खड़ी होकर तुम्हे देखती रही
तुम अपनी अलग ही दुनिया में गुम थे 
तुम्हारी ख्वाबों की दुनिया।
जिसमें मैं कही नहीं थी ।
तब मैंने जाना की तुम्हे अपने सपने पूरे करते देख खुश होना,
भी तो प्रेम ही है ।।

©seema patidar

अनंत प्रेम

14 Love

मुझे अब एकांत ज्यादा पसंद है सब भावो से शून्य मन अब शांत ज्यादा पसंद है जो भरे थे कभी अनंत बातों से पूरे ही उन अधरो को मोन से सिलकर, उन्ही बातों के संगीत को ,अंतरात्मा में दोहराता हुआ मन का वो वृतांत ज्यादा पसंद है मुझे बस अब मेरा एकांत ज्यादा पसंद है । ©seema patidar

#Motivational  मुझे अब एकांत ज्यादा पसंद है
 सब भावो से शून्य मन अब शांत ज्यादा पसंद है
जो भरे थे कभी अनंत बातों से पूरे ही
उन अधरो को मोन से सिलकर,
उन्ही बातों के संगीत को ,अंतरात्मा में दोहराता हुआ
मन का वो वृतांत ज्यादा पसंद है
मुझे बस अब मेरा एकांत ज्यादा पसंद है ।

©seema patidar

एकांत

15 Love

White मेरे गम ने मुझे मेरे अपनो से मिलाया ,मेरे वो अपने जो मेरे अस्तित्व से मेरे साथ थे,पर मैने उन्हे कभी नहीं पहचाना जब भूल गए मेरे सारे दोस्त और रिश्ते साथ निभाना,तब जाके इन खास दोस्तो को मैने जाना,मेरे खास दोस्त मेरा मोन, मेरी परछाई, आईना,और एकांत, इन सबने आके मुझे गले लगाया,और समझाया फिर हम सबने मिलकर मेरा अवतरण दिवस मनाया। happy birthday myself ....😊 ©seema patidar

 White मेरे गम ने मुझे मेरे अपनो से मिलाया ,मेरे वो अपने 
जो मेरे अस्तित्व से मेरे साथ थे,पर मैने उन्हे कभी नहीं पहचाना
जब भूल गए मेरे सारे दोस्त और रिश्ते साथ निभाना,तब जाके
इन खास दोस्तो को मैने जाना,मेरे खास दोस्त
मेरा मोन, मेरी परछाई, आईना,और एकांत,
इन सबने आके मुझे गले लगाया,और समझाया
फिर हम सबने मिलकर मेरा अवतरण दिवस मनाया।
 happy birthday myself ....😊

©seema patidar

self _love ❣️❣️

13 Love

White कभी कभी किसी से कुछ ना कहकर भी हम कितना कुछ कह जाते है और लोग हमारी बातों को होठों पर ढूंढते रह जाते है बाते तो चुप्पी में थी, आखों मे थी, हंसी में थी बाते बातों की कमी में थी,बाते आखों की नमी में थी मैने कितना कुछ कहा तुमसे,सब ठीक तुम्हारे आगे था सच बताना.......... क्या तुमने कुछ नहीं सुना ..........। ©seema patidar

#Motivational  White  कभी कभी किसी से कुछ ना कहकर भी हम कितना कुछ कह जाते है
और लोग हमारी बातों को होठों पर ढूंढते रह जाते है 
बाते तो चुप्पी में थी, आखों मे थी, हंसी में थी
बाते बातों की कमी में थी,बाते आखों की नमी में थी
मैने कितना कुछ कहा तुमसे,सब ठीक तुम्हारे आगे था
सच बताना..........
 क्या तुमने कुछ नहीं सुना ..........।

©seema patidar

अल्फाज़ दिल के ❣️

13 Love

White कभी कभी न दोस्ती टूटने से ज्यादा उसका बदल जाना दर्द देता है जब हम खुद समझ नहीं पाते की क्या महसूस कर रहे है हम उनके साथ रहकर भी उन्हें ही Miss कर रहे है एक अजीब सी दूरी हो जाती है,दिल में फासले और यादों में बस पुरानी बातें रह जाती है जिस यारी में गद्दारी भी मंजूर थी,उससे बाते भी अब formal होने लगती है जिसके साथ complet लगता था, कमबख्त अब वो रिश्ता ही बदल गया यह दोस्ती बिना टूटे ही इतनी दूर हो गई की कहने को भी अब कुछ बचा नही है रिश्ते और लोग बदल जाते है सुना तो बहुत है ,पर महसूस हुआ आज है जब वो रहकर भी ,मेरे साथ कहा है जब वो रहकर भी मेरे साथ कहा है......। ©seema patidar

#Motivational  White कभी कभी न दोस्ती टूटने से ज्यादा उसका बदल जाना दर्द देता है
जब हम खुद समझ नहीं पाते की क्या महसूस कर रहे है
हम उनके साथ रहकर भी उन्हें ही Miss कर रहे है 
एक अजीब सी दूरी हो जाती है,दिल में फासले और यादों में बस पुरानी बातें रह जाती है
जिस यारी में गद्दारी भी मंजूर थी,उससे बाते भी अब formal होने लगती है
जिसके साथ complet लगता था, कमबख्त अब वो रिश्ता ही बदल गया
यह दोस्ती बिना टूटे ही इतनी दूर हो गई की कहने को भी अब कुछ बचा नही है
रिश्ते और लोग बदल जाते है सुना तो बहुत है ,पर महसूस हुआ आज है
जब वो रहकर भी ,मेरे साथ कहा है
जब वो रहकर भी मेरे साथ कहा है......।

©seema patidar

दोस्ती

11 Love

उन्हें लगा था फिर से कोई सवाल होगा छोटी बातों पर फिर से बड़ा बवाल होगा हम मुस्कुराके मोन हो लिए बस बाज़ी ही पलट गईं । ©seema patidar

 उन्हें लगा था फिर से कोई सवाल होगा
छोटी बातों पर फिर से बड़ा बवाल होगा
हम मुस्कुराके मोन हो लिए 
बस बाज़ी ही पलट गईं ।

©seema patidar

😊😊😊😊😊

15 Love

Trending Topic