Rose Rehan

Rose Rehan

  • Latest
  • Popular
  • Video
#SadStorytelling #SAD

#SadStorytelling काश के बस जिंदगी इतनी ही होती ।

126 View

#SAD

आना जाना लगा रहेगा ।

81 View

पहला एहसास... मुलाकात छोटी थी, मगर लाज़वाब थी मेरे आने की ख़ुशी झलक रही थी तुम्हारी आँखों में दोनो के दिल धड़क रहे थे जोरो से उस वक्त मेरे सामने चलता फिरता गुलाब था बस देखता रहा तुमको क्या कहूँ क्या न कहूँ तुम्से तभी तुमने मेरे शर्ट का कालर पकड़ा और मुझे अपने करीब किया और अपने होंठों को मेरे होंठों से छू लिया और तुमने कहा कि यही तुम्हारा Good Bye गिफ्ट है... ये एहसास आज भी मेरे अन्दर करंट की तरह दौड़ता है और चेहरे पर मुस्कान बिखेर जाता है... ©Rose Rehan

 पहला एहसास...
मुलाकात छोटी थी, मगर लाज़वाब थी
मेरे आने की ख़ुशी झलक रही थी तुम्हारी आँखों में
दोनो के दिल धड़क रहे थे जोरो से
उस वक्त मेरे सामने चलता फिरता गुलाब था
बस देखता रहा तुमको
क्या कहूँ क्या न कहूँ तुम्से
तभी तुमने मेरे शर्ट का कालर पकड़ा
और मुझे अपने करीब किया
और अपने होंठों को मेरे होंठों से छू लिया
और तुमने कहा कि यही तुम्हारा Good Bye गिफ्ट है...

ये एहसास आज भी मेरे अन्दर करंट की तरह दौड़ता है
और चेहरे पर मुस्कान बिखेर जाता है...

©Rose Rehan

पहला एहसास...

15 Love

 यूं तो उसे दिल की तह में समेट रखता हूं
मगर जाने अनजाने में आ जाता है ख्याल उसका

सारी तहें तहस नहस कर जाती है
और वो दिलो-दिमाग में छा जाती है

बन जाती है जिद्दी बच्ची
मेरे एहसासों से खेल जाती है

मेरे ज़हन में, मेरी आँखों में
मेरे लफ्ज़ो में अपनी छाप छोड़ जाती है

मुझे उलझा कर अपनी यादों में
खुद मुस्कुरा जाती है

आती है जाती है खुद अपनी मर्ज़ी से
मुझे मझधार में पहुंचा जाती है

थक जाता हूं
कर देता समर्पण सामने उसके
वो जीत जाती है, मै हार जाता हूं ।

Happy Birthday Rose... 🌹

©Rose Rehan

वो जीत जाती है, मै हार जाता हूं ।

126 View

बारिश तो फिर आ जाती है मगर अब तुम नही आती छा जाती है काली घटाएं तुम अब जुल्फें नही सुलझाती तेज़ ठंडी हवाएं चूमती है मुझे तुम क्यों नही गले लगाती बारिश की बौछार भिगो देती है मगर तुम नजर नहीं आती पानी में भीगने की ज़िद अब क्यों नहीं दिखाती वोह चाय पीने की बेचैनी अब तुम में नज़र नही आती गुज़र जाती है यूं ही बारिश अब तुम्हें मेरी याद नहीं आती। 29 July... बरसात की एक रात Miss You... Rose ©Rose Rehan

 बारिश तो फिर आ जाती है
मगर अब तुम नही आती

छा जाती है काली घटाएं
तुम अब जुल्फें नही सुलझाती

तेज़ ठंडी हवाएं चूमती है मुझे
तुम क्यों नही गले लगाती

बारिश की बौछार भिगो देती है
मगर तुम नजर नहीं आती

पानी में भीगने की ज़िद
अब क्यों नहीं दिखाती

वोह चाय पीने की बेचैनी
अब तुम में नज़र नही आती

गुज़र जाती है यूं ही बारिश
अब तुम्हें मेरी याद नहीं आती।

29 July... बरसात की एक रात
Miss You... Rose

©Rose Rehan

अब तुम्हे मेरी याद नहीं आती ।

16 Love

तुम्हें पाना मेरी मंज़िल ही नहीं तुम्हें खुश देखना मेरा सफ़र है । Happy Birthday ... Rose 🌹 ©Rose Rehan

#शायरी  तुम्हें पाना मेरी मंज़िल ही नहीं
तुम्हें खुश देखना
मेरा सफ़र है ।

Happy Birthday ... Rose 🌹

©Rose Rehan

तुम्हें खुश देखना मेरा सफर है ।

15 Love

Trending Topic