Chanchal Chaturvedi

Chanchal Chaturvedi

I am Civil Engineer and the writer of my poetry book,chanchal mann(available on Amazon and flipkart) I'm from Bihar Ehsaso se alfazo tak ka khubsoorat safar taumr khatam na ho............ Instagram- chanchalchaturvedi3

https://youtu.be/WK321MSL1Bk

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

कि अच्छा तुम सा जहां में कोई है नहीं,तोहफ़े क्या दूँ तुम्हें.... कुछ हफ़॔ हैं मेरे पास इज़ाज़त हो तो किसी गीत,ग़ज़ल,दुआओं में पिरो कर नज़र कर दूँ तुम्हें.... ©Chanchal Chaturvedi

#Happy_Birthday #Chanchal_mann #wishes  कि अच्छा तुम सा जहां में 
कोई है नहीं,तोहफ़े क्या दूँ तुम्हें....
कुछ हफ़॔ हैं मेरे पास इज़ाज़त 
हो तो किसी गीत,ग़ज़ल,दुआओं 
में पिरो कर नज़र कर दूँ तुम्हें....

©Chanchal Chaturvedi

White शायद मिल गया है कोई नया दिलबर उसे, अब वो मुझसे बात नहीं करता.. है लबों पर नाम उसके किसी और का, अपने दोस्तों से मेरी बातों में अब सुबह से रात नहीं करता.. दिल-ए-नादां समझता हीं नही,वो बातों की रातें महज़ ख़्वाबों-ख़यालों की बातें हैं.... अब हक़ीक़त एक ख़्वाब है और ख़्वाब जिसकी हक़ीक़त ये कि ख़्वाबों में भी वो मुझसे बात नहीं करता.. ©Chanchal Chaturvedi

#बात_नहीं_करता #Chanchal_mann #Romantic #shayaari  White शायद मिल गया है कोई नया दिलबर उसे,
अब वो मुझसे बात नहीं करता..
है लबों पर नाम उसके किसी और का,
अपने दोस्तों से मेरी बातों में अब सुबह 
से रात नहीं करता..
दिल-ए-नादां समझता हीं नही,वो बातों 
की रातें महज़ ख़्वाबों-ख़यालों की बातें हैं....
अब हक़ीक़त एक ख़्वाब है और ख़्वाब 
जिसकी हक़ीक़त ये कि ख़्वाबों में भी 
वो मुझसे बात नहीं करता..

©Chanchal Chaturvedi

White बचपन से हमें देवी कह के संस्कारों, रिवाज़ो, तहज़ीबो और इज़्ज़त की बेड़ियों से जकड़ दिया जाता है, और हम ताउम्र उन बेड़ियो की क़ैद से अपने आप को आज़ाद नहीं करा पाते| इस नवरात्र हम स्त्रियों को ख़ुद से एक वादा करना होगा जिस तरह मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था इसी तरह हमें भी ख़ामोशियों का वध करके अपने साहस और अपनी आवाज़ का पताका लहराना होगा| कहने का मतलब सिर्फ़ इतना है की अपने साथ होने वाले अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं| नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं ©Chanchal Chaturvedi

#नवरात्री #nightthoughts #Chanchal_mann #Motivational #thoughtofday  White बचपन से हमें देवी कह के संस्कारों,
रिवाज़ो, तहज़ीबो और इज़्ज़त की 
बेड़ियों से जकड़ दिया जाता है,
और हम ताउम्र उन बेड़ियो की क़ैद से 
अपने आप को आज़ाद नहीं करा पाते| 
इस नवरात्र हम स्त्रियों को ख़ुद से एक 
वादा करना होगा जिस तरह मां दुर्गा ने 
महिषासुर का वध किया था इसी तरह 
हमें भी ख़ामोशियों का वध करके 
अपने साहस और अपनी आवाज़ का 
पताका लहराना होगा| कहने का मतलब 
सिर्फ़ इतना है की अपने साथ होने वाले 
अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं| 

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

©Chanchal Chaturvedi

लड़कियों को सिर्फ़ देवी बनाना ही देवी की प्रति श्रद्धा भाव रखना नहीं है.. लड़कियों को सिर्फ़ लड़की बने रहे देना उनके अरमानों का कत्ल ना करना भी देवी उपासना ही है.. Happy Navratri ©Chanchal Chaturvedi

#Chanchal_mann #navratri  लड़कियों को सिर्फ़ देवी बनाना ही 
देवी की प्रति श्रद्धा भाव रखना नहीं है..
लड़कियों को सिर्फ़ लड़की बने रहे देना 
उनके अरमानों का कत्ल ना करना भी 
देवी उपासना ही है..


Happy Navratri

©Chanchal Chaturvedi

Beautiful Moon Night अक्सर दिल में ये ख़्याल आता है कि आख़िर भगवान ने किस मक़सद से मुझे दुनिया में भेजा है..🤔🤔सिर्फ़ रील्स देखना तो किसी की ज़िंदगी का मक़सद नहीं हो सकता...🙄🙄फिर एहसास हुआ....मुझे उन तमाम लोग की उम्मीदों को टूटने से बचाने के लिए धरती पर अवतरित किया गया है....😌😌 जो दुनिया में इतनी बुराई होने के बावजूद ये मानते हैं कि ये दुनिया आज भी ख़ूबसूरत है.. क्योंकि इस दुनिया की तमाम ख़ूबसूरत चीज़ें जो इस दुनिया को और भी ख़ूबसूरत बनाती हैं.. उन में एक मैं भी तो हूं..😁"दुनिया में अच्छे लोग भी हैं" इस उम्मीद के ना टूटने की एक वजह मैं भी तो हूं..😇इस दुनिया के ख़ूबसूरत होने की एक वजह मैं भी तो हूॕ..☺बात मज़ाक में कही गई है..मगर मज़ाक की बात ही नहीं है.... तो मुस्कुराइये अगर आपकी ज़िंदगी में मैं ज़रा सा भी डायरेक्टली या इनडायरेक्टली शामिल हूॕ....😃😜 या दुनिया को ख़ूबसूरत बनाने की वजह आप भी बन जाए..😄 ©Chanchal Chaturvedi

#ख़ूबसूरत_वजह #Chanchal_mann #beautifulmoon #thought #quaotes  Beautiful Moon Night अक्सर दिल में ये ख़्याल आता है कि 
आख़िर भगवान ने किस मक़सद से 
मुझे दुनिया में भेजा है..🤔🤔सिर्फ़ 
रील्स देखना तो किसी की ज़िंदगी का 
मक़सद नहीं हो सकता...🙄🙄फिर 
एहसास हुआ....मुझे उन तमाम लोग 
की उम्मीदों को टूटने से बचाने के लिए 
धरती पर अवतरित किया गया है....😌😌
जो दुनिया में इतनी बुराई होने के बावजूद ये 
मानते हैं कि ये दुनिया आज भी ख़ूबसूरत है..
क्योंकि इस दुनिया की तमाम ख़ूबसूरत चीज़ें 
जो इस दुनिया को और भी ख़ूबसूरत बनाती हैं.. 
उन में एक मैं भी तो हूं..😁"दुनिया में अच्छे लोग 
भी हैं" इस उम्मीद के ना टूटने की एक वजह मैं 
भी तो हूं..😇इस दुनिया के ख़ूबसूरत होने की 
एक वजह मैं भी तो हूॕ..☺बात मज़ाक में कही 
गई है..मगर मज़ाक की बात ही नहीं है....
तो मुस्कुराइये अगर आपकी ज़िंदगी में मैं ज़रा सा 
भी डायरेक्टली या इनडायरेक्टली शामिल हूॕ....😃😜
या दुनिया को ख़ूबसूरत बनाने की वजह 
आप भी बन जाए..😄

©Chanchal Chaturvedi

वो जाने क्यों मुझे यहाँ वहाँ ढूंढता है.. अक्सर मुझसे मेरा पता पूछता है.. क्या कहूँ की यूँ तो मेरा पता ठिकाना है कहीं नहीं.. मगर देखना जो चाहे मुझे तो हर कहीं मैं हीं,मैं हूँ.. आँखों में कुछ ख़्वाब जो रह गए अधूरे, कुछ जो पलते रहे पूरे, उन तमाम कामिल-ना काबिल ख़्वाबों में,मैं हूँ.. शबनम से भीगे फूलों की नमी में, जीवन में आजीवन रह जाने वाली कमी में,मैं हूँ.. बादलों में तुम्हारे तसव्वुर से बनते बिगड़ते चेहरों में मैं हूँ,तुम्हारी लिखी ग़ज़लों के बहरों में,मैं हूँ.. हाथों से फिसलती बारिश की बूंदों की नमी में, खिले जो गुल कहीं प्यार का उस सरज़मी में,मैं हूँ.. जो छू कर तुमको गुज़रे उन हवाओ में, जो अनसुनी रह गई तुम्हारी उन सदाओ में,मैं हूँ.. तीरगी से लड़ कर होने वाली उम्मीदों की भोर में, सागर के लहरों के शोर में,मैं हूँ.. अब क्या कहूँ की मेरा पता ठिकाना कहॉ है, देखना जो चाहे मुझे तो हर कहीं मैं हीं,मैं हूँ.. ©Chanchal Chaturvedi

#मैं_हूँ #Chanchal_mann #thepredator #nazm  वो जाने क्यों मुझे यहाँ वहाँ ढूंढता है..
अक्सर मुझसे मेरा पता पूछता है..

क्या कहूँ की यूँ तो मेरा पता ठिकाना है कहीं नहीं..
मगर देखना जो चाहे मुझे तो हर कहीं मैं हीं,मैं हूँ..

आँखों में कुछ ख़्वाब जो रह गए अधूरे,
कुछ जो पलते रहे पूरे,
उन तमाम कामिल-ना काबिल ख़्वाबों में,मैं हूँ..

शबनम से भीगे फूलों की नमी में,
जीवन में आजीवन रह जाने वाली कमी में,मैं हूँ..

बादलों में तुम्हारे तसव्वुर से बनते बिगड़ते 
चेहरों में मैं हूँ,तुम्हारी लिखी ग़ज़लों के बहरों में,मैं हूँ..

हाथों से फिसलती बारिश की बूंदों की नमी में,
खिले जो गुल कहीं प्यार का उस सरज़मी में,मैं हूँ..

जो छू कर तुमको गुज़रे उन हवाओ में,
जो अनसुनी रह गई तुम्हारी उन सदाओ में,मैं हूँ..

तीरगी से लड़ कर होने वाली उम्मीदों की भोर में,
सागर के लहरों के शोर में,मैं हूँ..

अब क्या कहूँ की मेरा पता ठिकाना कहॉ है,
देखना जो चाहे मुझे तो हर कहीं मैं हीं,मैं हूँ..

©Chanchal Chaturvedi
Trending Topic