Amit Raj

Amit Raj

Writer & Engineer(Indian Railway) Whatsapp: 9472457448 Instagram: amitraj191

amitraaz.wordpress.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

मेरे यार मुझसे ज़ुदा हो गए, सुना है कि शादीशुदा हो गए। हम हैं कौन जिनसे मिलेंगे कभी, कोई और उनके ख़ुदा हो गए। राहों में कहीं मिल जाते थे कभी, ना जाने कहाँ गुमशुदा हो गए। कम नुकसान ज्यादा नफा देखते, जिम्मेदार अब बाखुदा हो गए। ©Amit Raj

#शायरी #amitrajquotes #nojotohindi #nojohindi #friends  मेरे यार मुझसे ज़ुदा हो गए,
सुना है कि शादीशुदा हो गए।

हम हैं कौन जिनसे मिलेंगे कभी,
कोई और उनके ख़ुदा हो गए।

राहों में कहीं मिल जाते थे कभी,
ना जाने कहाँ गुमशुदा हो गए।

कम नुकसान ज्यादा नफा देखते,
जिम्मेदार अब बाखुदा हो गए।

©Amit Raj

जाने कैसे कैसे यार मिले, खुदगर्जी के ही बाज़ार मिले। मुड़ के देखे भी न बेबजह वो, काम पड़े तो सौ सौ बार मिले, चाहा जो मैं जाँच-परख करना, मेरी इज्ज़त तार तार मिले। निकले जो एक दफा इस घर से, वो फिर न कहीं संसार मिले। न उठाया उसने फोन किया तो, मैं सोचा आके इक बार मिले। दो फूल कहा करते थे जिसको, उसमें से ही तो इक खार मिले । खुश रहना है तो भूल उन्हें जा, जिनकी जीत से तुझको हार मिले। ढूँढ़ा है जो 'राज' जमाने में, सच्चे साथी बस दो चार मिले। ©Amit Raj

#शायरी #amitrajquotes #nojotohindi #friends #Song   जाने कैसे कैसे यार मिले,
खुदगर्जी के ही बाज़ार मिले।

मुड़ के देखे भी न बेबजह वो,
काम पड़े तो सौ सौ बार मिले,

चाहा जो मैं जाँच-परख करना,
मेरी इज्ज़त तार तार मिले।

निकले जो एक दफा इस घर से,
वो फिर न कहीं संसार मिले।

न उठाया उसने फोन किया तो,
मैं सोचा आके इक बार मिले।

दो फूल कहा करते थे जिसको,
उसमें से ही तो इक खार मिले ।

खुश रहना है तो भूल उन्हें जा,
जिनकी जीत से तुझको हार मिले।

ढूँढ़ा है जो 'राज' जमाने में,
सच्चे साथी बस दो चार मिले।

©Amit Raj

हम हो गइनी हँ दूर देश के वासी हो, लोगवा कहे हमनी के प्रवासी हो। शिक्षा, रोटी और करे खातिर रोजगार, हम छोडलीं आपन धरती आपन संसार, रहें देश, रहें विदेश, बीत$ता दिनों दिनों, रहैं भटकते दुनियाभर में कई महीनों, का दिल्ली कोटा मथुरा काशी हो। हम.. जब आबेला छठी मैया के वरतिया, आबेला तब याद हमरा सब सँगतिया, बोरिया बिस्तर लेकर हम तो जल्दी भागे, पहुँचत हैं जब हम घरबा त अइसन लागे, जैसे आ गइनी हँ राजमहल झाँसी हो।हम .. ठूस ठूस के आबत हैं घर जैसे बरतिया, मिल$ता कहाँ सबके कन्फर्म टिकटिया, भीड़ चलेला पूरा बस,मोटर और प्लेन में, खाली मिल$ता जगह नहीं कोनो ट्रैन में। खड़े खड़े आबत हम लेत हैं उबासी हो।हम... चार दिन के वरतिया में चार बछर के आनंद मिले, छठी मईया के पूजन में भइया हमरा परमानंद मिले। साज सजाबट धूम धाम सब मनमा के भटकाबेला, अब जायब न दूर देश हम, अइसन महसूस कराबेला। सब बिछड़ल यार से मिललीं, हो गइनी अब बासी हो। हम.. नहाय खाय लोहंडा करके करें अरग के तैयारी हो, घाट पे दौरा ले जाय के आ गइल ह हमर बारी हो। जल्दी जल्दी जाके जगह बनायम अगाड़ी हो, पैदल ही जाय के बाटे, जाला न कोनो गाड़ी हो, करत रहीं छठ हमर चाची, मैया और मासी हो, हम... भईल सांझ के अरगिया, अब भोर के तैयारी हो, कहाँ आबेला नींद हमके, जागें रात सारी हो। भोरे तीन बजे से ही दौरा हम सजाबेली, 'उग हो सुरुज देव' के गीत सब गाबेली। अरग पारण कर आशीष ले$त ग्रामवासी हो। हम.. लग$ता वीरान अब, भईल खत्म सब माहौल हो, जाय के बाटे घर से हमरा, मन लागे डमाडौल हो। बुझे बुझे मनमा से हम समान सब सरियाबेली, चलीं हम यार सब, दे$ख कबे आबेंलीं। ई बिरह के आँसू दे$ख, हमरा लागे फाँसी हो, हम.. संगी साथी यार सब, काम पे बुलाबेला, ठेकुआ लेके ही अइह, याद सब दिलाबेला। पाबे खातिर कृपा दृष्टि, सब माई से आस लगाबता। माई के प्रसाद खातिर जल्दी हमरा पास बुला$बता, ई छठी माय के पावन व्रत बड़ी विश्वाशी हो, हम... ©Amit Raj

#कविता #amitrajquotes #nojotohindi #chhathpuja #Mahaparv  हम हो गइनी हँ दूर देश के वासी हो,
लोगवा कहे हमनी के प्रवासी हो।

शिक्षा, रोटी और करे खातिर रोजगार,
हम छोडलीं आपन धरती आपन संसार,
रहें देश, रहें विदेश, बीत$ता दिनों दिनों,
रहैं भटकते दुनियाभर में कई महीनों,
का दिल्ली कोटा मथुरा काशी हो। हम..

जब आबेला छठी मैया के वरतिया,
आबेला तब याद हमरा सब सँगतिया,
बोरिया बिस्तर लेकर हम तो जल्दी भागे,
पहुँचत हैं जब हम घरबा त अइसन लागे,
जैसे आ गइनी हँ राजमहल झाँसी हो।हम ..

ठूस ठूस के आबत हैं घर जैसे बरतिया,
मिल$ता कहाँ सबके कन्फर्म टिकटिया,
भीड़ चलेला पूरा बस,मोटर और प्लेन में,
खाली मिल$ता जगह नहीं कोनो ट्रैन में।
खड़े खड़े आबत हम लेत हैं उबासी हो।हम...

चार दिन के वरतिया में चार बछर के आनंद मिले,
छठी मईया के पूजन में भइया हमरा परमानंद मिले।
साज सजाबट धूम धाम सब मनमा के भटकाबेला,
अब जायब न दूर देश हम, अइसन महसूस कराबेला।
सब बिछड़ल यार से मिललीं, हो गइनी अब बासी हो। हम..

नहाय खाय लोहंडा करके करें अरग के तैयारी हो,
घाट पे दौरा ले जाय के आ गइल ह हमर बारी हो।
जल्दी जल्दी जाके जगह बनायम अगाड़ी हो,
पैदल ही जाय के बाटे, जाला न कोनो गाड़ी हो,
करत रहीं छठ हमर चाची, मैया और मासी हो, हम...

भईल सांझ के अरगिया, अब भोर के तैयारी हो,
कहाँ आबेला नींद हमके, जागें रात सारी हो।
भोरे तीन बजे से ही दौरा हम सजाबेली,
'उग हो सुरुज देव' के गीत सब गाबेली।
अरग पारण कर आशीष ले$त ग्रामवासी हो। हम..

लग$ता वीरान अब, भईल खत्म सब माहौल हो,
जाय के बाटे घर से हमरा, मन लागे डमाडौल हो।
बुझे बुझे मनमा से हम समान सब सरियाबेली,
चलीं हम यार सब, दे$ख कबे आबेंलीं।
ई बिरह के आँसू दे$ख, हमरा लागे फाँसी हो, हम..

संगी साथी यार सब, काम पे बुलाबेला,
ठेकुआ लेके ही अइह, याद सब दिलाबेला।
पाबे खातिर कृपा दृष्टि, सब माई से आस लगाबता।
माई के प्रसाद खातिर जल्दी हमरा पास बुला$बता,
ई छठी माय के पावन व्रत बड़ी विश्वाशी हो, हम...

©Amit Raj
#कविता

37 View

क्या बताऊँ मैं यारों वो खफा हो गई, इक समोसे के चलते बेबफा हो गई। हैं हजारों ही पीछे आज मेरे पड़े, बस कहा उसने इतना फिर दफा हो गई। सुर्ख आँखों से उसने ऐसे देखा मुझे, जैसे मुझसे ये कोई तो जफ़ा हो गई। ©Amit Raj

#कॉमेडी #amitrajquotes #nojotohindi #shayri #Song   क्या बताऊँ मैं यारों वो खफा हो गई,
इक समोसे के चलते बेबफा हो गई।

हैं हजारों ही पीछे आज मेरे पड़े,
बस कहा उसने इतना फिर दफा हो गई।

सुर्ख आँखों से उसने ऐसे देखा मुझे,
जैसे मुझसे ये कोई तो जफ़ा हो गई।

©Amit Raj

इक मतला दो शेर कहूँगा, रुक जा थोड़ी देर कहूँगा। जल्दी जल्दी क्या करता है, ठहरो बातें ढ़ेर कहूँगा। बैठो थोड़ी देर अगर तो, नालन्दा मुंगेर कहूँगा। राजतिलक कोई कर दे तो, लोमड़ियों को शेर कहूँगा। प्यार ही केवल बाँटो जग में, मैं तुझको ही कुबेर कहूँगा। मेरे हमदम बन जाओ तो, 'राज' भी देर सबेर कहूँगा। ©Amit Raj

#शायरी #amitrajquotes #nojotohindi #Quotes #Humour  इक मतला दो शेर कहूँगा,
रुक जा थोड़ी देर कहूँगा।

जल्दी जल्दी क्या करता है,
ठहरो बातें ढ़ेर कहूँगा।

बैठो थोड़ी देर अगर तो,
नालन्दा मुंगेर कहूँगा।

राजतिलक कोई कर दे तो,
लोमड़ियों को शेर कहूँगा।

प्यार ही केवल बाँटो जग में,
मैं तुझको ही कुबेर कहूँगा।

मेरे हमदम बन जाओ तो,
'राज' भी देर सबेर कहूँगा।

©Amit Raj
Trending Topic